10.11.16

बीएसए ने दिया सभी बीईओ को निर्देश, अनुदेशकों के परस्पर विद्यालय परिवर्तन सम्बन्धी आवेदन को करें अग्रसारित, आदेश यहाँ देखें

बीएसए ने दिया सभी बीईओ को निर्देश, अनुदेशकों के परस्पर विद्यालय परिवर्तन सम्बन्धी आवेदन को करें अग्रसारित, आदेश यहाँ देखें

एक अति आवश्यक सुचना🎤 13/11/16 दिन रविवार को समय 10:30 बजे चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क में इस सम्बन्ध में एक बैठक बुलाई गई है

🎤एक अति आवश्यक सुचना🎤
जिन भी अनुदेशक साथियों (पुरुष/महिला) को पारस्परिक स्थानन्तरण एवं प्रशुति अवकाश चाहिए वे लोग 13/11/16 दिन रविवार को समय 10:30 बजे चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क में इस सम्बन्ध में एक बैठक बुलाई गई है।
     अतः आप लोग उक्त चीजों का लाभ चाहते है तो पहुँचने का कष्ट करें। क्योंकि जैसा आप लोग एक एक व्यक्ति ग्रुप में स्थानन्तरण और अन्य बातों के लिए मैसेज पोस्ट कर रहे है इससे कोई हल निकालने वाला नही है। वहीं जब सब लोग एकत्रित रहेंगे तो एक दूसरे को पारस्परिक लोग मिल भी जाएंगे और समस्या का समाधान भी हो जाएगा।

यह एक बड़ा प्रयास है ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। अन्यथा की स्थिति में कोई भी यह नही कहेगा कि संगठन ने कोई प्रयास नही किया।

हाँ एक बात ध्यान रहे कि सभी अभ्यर्थी अपने आवश्यक प्रपत्र के साथ पहुँचे।
1- पारस्परिक स्थानातरण फॉर्म, फोटो आदि।
2- प्रशुति अवकाश के लिए का प्रारूप ,डॉक्टर का पर्चा, प्लेन पेपर, आदि। व् दोनों के लिए अन्य आवश्यक सामाग्री।

उक्त बातों के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्षों, कार्यकारणी और एक आम अनुदेशक सभी लोग इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने का काम करें।
ब्लॉक अध्यक्षों और जिला कार्यकारणी की उपस्थिति अनिवार्य है।

अधिक जानकारी के लिए सम्मानित ब्लॉक अध्यक्षों से सम्पर्क करें।
उक्त बातों के लिए समय बहुत कम बचा है।....

अनुदेशक हित में जारी.......

राजेश कुमार कुशवाहा
जिला महासचिव
अनुदेशक संघ इलाहाबाद।

आप लोगों से निवेदन है कि इस पोस्ट को सभी ग्रुप में भेजें ताकी सभी तक यह बात पहुँच जाएं। और एक दूसरे को फोन से भी बताएं।

निजी कॉलेज खुद भर सकेंगे सीटें, डायट प्राचार्यो की मनमानी पर लगाम लगाने की तैयारी

प्रदेश के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट प्राचार्यो पर शिकंजा कसने की तैयारी है। दरअसल, काउंसिलिंग व कॉलेज आवंटन आदि में पिछले वर्षो में डायट प्राचार्यो ने खूब नियम तोड़े। इससे अभ्यर्थी नाराज 
हुए और निजी कॉलेजों की सीटें भी नहीं भर पाई। बीटीसी दाखिले की काउंसिलिंग में अब उन्हें डायट तक सीमित रखने की योजना बन रही है। वहीं, निजी कॉलेज खुद अपनी सीटें भर सकेंगे। यह कदम बीटीसी 2016 में लागू होने के आसार हैं। 1बेसिक टीचर्स टेनिंग यानी बीटीसी का प्रशिक्षण पाने के लिए प्रदेश में 63 डायट व करीब डेढ़ हजार निजी प्रशिक्षण संस्थान हैं। बीटीसी 2015 में इन कॉलेजों में 75 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को दाखिला दिया जा चुका है। नए साल में अगले सत्र के लिए प्रवेश दिया जाना है। इसमें निजी कॉलेजों की तादाद दोगुनी होने जा रही है। पिछले सत्र तक जिले की डायट एवं निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग कराने का जिम्मा डायट प्राचार्य के हाथ रहा है, लेकिन हर बार काउंसिलिंग में मनमानी, पैसे के बल पर प्रवेश, मेरिट को दरकिनार करके निजी कॉलेजों के आवंटन की खूब शिकायतें रही हैं। साथ ही निजी कॉलेजों की सभी सीटें न भर पाना सबसे बड़ी समस्या रही है। पिछले सत्र के लिए आगरा में तो जिलाधिकारी को हस्तक्षेप करके अलग से काउंसिलिंग करानी पड़ी। यही नहीं, कई निजी कॉलेजों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करके डायट प्राचार्यो पर आरोप लगाया कि उनकी मनमानी से सीटें नहीं भर रही हैं। 1बीटीसी 2013 बैच का बीते अक्टूबर में आए परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने और तमाम प्रशिक्षुओं की ग्रेडिंग सुधारने के नाम पर डायट प्राचार्यो ने नियमों को पूरी तरह से तार-तार कर दिया। प्राचार्यो ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र भेजकर प्रशिक्षुओं के नंबर बढ़ाकर भेजे। इसने विभाग को सख्त निर्णय की ओर से अग्रसर किया। बीटीसी 2016 के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव के निर्देश पर प्रवेश एवं दाखिले के नियमों को लेकर प्रस्ताव तैयार हो रहा है। इसमें डायट प्राचार्यो को हाशिए पर करने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो काउंसिलिंग में निजी कॉलेजों को खुद की सीटें भरने का निर्देश जारी हो सकता है। वहीं, डायट प्राचार्य को सिर्फ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ही काउंसिलिंग कराने का जिम्मा मिल सकता है।

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 30 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर युवा शिक्षा

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 30 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर युवा शिक्षा 
निदेशालय में बेमियादी आंदोलन कर रहे हैं। एक पखवारे से बीटीसी 2013 के अभ्यर्थी इस उम्मीद में बैठे हैं कि परिषद से इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि सरकार भर्ती का एलान करें, लेकिन अब तक वह इंतजार कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि वह भर्ती शुरू कराए बिना यहां से जाने वाले नहीं है।

डायटो को भेजे गए टीईटी प्रमाणपत्र, अब ऑफलाइन मिल सकेंगे UPTET 2015 का सर्टिफिकेट

डायटो को भेजे गए टीईटी प्रमाणपत्र, अब ऑफलाइन मिल सकेंगे UPTET 2015 का सर्टिफिकेट

शिक्षा विभाग 10/11/2016

फेसबुक दिलाएगा आपको नौकरी, जानिए तरीके, फेसबुक में आएगा एक नया फीचर, जॉब सर्च होगा आसान

भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद: पढने के लिए क्लिक करें

आम आदमी के लिए राहत! इस शनिवार-रविवार को खुलेंगे बैंक, मार्केट में आज से 500-2000 के नए नोट

30 हजार भर्ती कराकर रहेंगे युवा

हजारों माध्यमिक विद्यालयों को मिलेगी मान्यता, विद्यालय मान्यता पाने के अलावा नए विषय व संकाय भी खोल सकेंगे

UPPSC: व्यावसायिक शिक्षा, उ०प्र० में निकलीं शिक्षकों की बम्पर भर्तियाँ, पढ़ें पूरा विज्ञापन

72825 प्रशिक्षु चयन 2011 हेतु जारी मिर्जापुर जिले की कटऑफ मेरिट

प्रशिक्षु शिक्षकों की परीक्षा इसी माह, 500 से अधिक होंगे शामिल

अनशन से तौबा, धरना -प्रदर्शन जारी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिला मौलिक नियुक्ति का आश्वासन

डायटो को भेजे गए टीईटी प्रमाणपत्र, अब ऑफलाइन मिल सकेगा UPTET 2015 का सर्टिफिकेट