उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी टीईटी 2016 में फीस जमा करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी हो गई है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि सात लाख 62 हजार युवाओं ने परीक्षा में बैठने के लिए अंतिम रूप से दावेदारी की है। ज्ञात हो कि फीस जमा करने की वेबसाइट 26 अक्टूबर की मध्य रात्रि में बंद हो गई थी, विभाग बैंक से अंतिम रिकॉर्ड मांगा और उसे जारी कर दिया गया है।