सीतापुर जनपद प्राइमरी स्कूलों में आचौक निरीक्षण के दौरान बीएसए ने शिक्षकों पर की बड़ी कार्रवाही, किसी का रुका वेतन, तो किसी का कटा वेतन
19.12.16
प्रदेश के सरकारी स्कूलों की पढ़ाई अब भगवान भरोसे: शिक्षा मंत्री
एनबीटी, निगोहां : उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने ही रविवार को सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में
बच्चों को केवल मिड-डे मील का इंतजार रहता है। वहां बच्चों की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।
साथ ही कहा कि मुझे ऐसे विभाग का मंत्री बनाया गया जहां भ्रष्टाचार भरा हुआ है। एक-एक अध्यापक कई जगह इनरोल्ड होता है, जबकि प्रइवेट स्कूलों में अध्यापकों की कम सैलरी होने के बाद भी अच्छी पढाई होती है। मंत्री जी ऐम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कंबल वितरण प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
बच्चों को केवल मिड-डे मील का इंतजार रहता है। वहां बच्चों की शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे चल रही है।
साथ ही कहा कि मुझे ऐसे विभाग का मंत्री बनाया गया जहां भ्रष्टाचार भरा हुआ है। एक-एक अध्यापक कई जगह इनरोल्ड होता है, जबकि प्रइवेट स्कूलों में अध्यापकों की कम सैलरी होने के बाद भी अच्छी पढाई होती है। मंत्री जी ऐम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा कंबल वितरण प्रोग्राम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
जब मंत्री जी से पूछा गया कि आप खुद शिक्षा विभाग के मंत्री है तो क्यों नहीं इस व्यवस्था को सुधार सके। इस पर उन्होंने कहा कि अगर मुझे दो वर्ष पहले विभाग मिल गया होता तो शिक्षा का स्तर दुरुस्त करके दिखा देता।
निगोहां में प्री-क्रिसमस व स्कूल प्रबंधक फिन्नी मैथूस के जन्म दिन के मौके पर ऐम इंटरनैशनल स्कूल प्रशासन ने जरूरतमंदों को कंबल बांटे। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि
पहुंचे थे।
संविदा कर्मचारियों को 17 हजार रुपए मिलेगा वेतन
निज संवाददाता: नगरीय परिवहन सेवा में तैनात कर्मियों के लिए खुशखबरी है। परिवहन निगम की तर्ज पर सिटी ट्रांसपोर्ट के संविदा कर्मियों को फिक्स वेतन मिलेगा। यह वेतन 17000 रुपए हर महीने देने की तैयारी है। अभी तक इन कर्मियों को किलोमीटर आधारित वेतन मिल रहा है। फिक्स वेतन के इस सिलसिले में सिटी ट्रांसपोर्ट के अफसरों ने कवायद शुरू कर दी है। इसी कवायद में दुबग्गा और गोमतीनगर सिटी बस डिपो में तैनात कर्मियों का ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है। दुबग्गा और गोमतीनगर सिटी बस डिपो में तकरीबन 900 संविदा ड्राइवर कंडक्टर तैनात है। इन कर्मियों को हर महीने फिक्स वेतन मिलने की उम्मीद से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वजह साफ है इनमें सैकड़ों कर्मचारी ऐसे भी हैं जो वर्ष 2005 से नगरीय बस सेवा में तैनात हैं। ये
कर्मी संविदा कर्मचारी यूनियन के बैनर तले समान कार्य का समान वेतन की मांग करते आ रहे है। अब इनकी मांगों पर सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से फिक्स वेतन दिए जाने की तैयारी है। पांच साल पुरानी नौकरी पर मिलेगा फायदा: फिक्स वेतन का लाभ उन कर्मियों को दिए जाने की तैयारी है जो बीते पांच साल से नौकरी कर रहे हैं और उनकी हर महीने 26 दिन ड्यूटी हाजिरी रजिस्टर में दर्ज है। ऐसे कर्मियों को चिह्नित करते हुए सूची तैयार की जाएगी। परिवहन निगम की शर्त पर मिलेगा फिक्स वेतन: परिवहन निगम ने अपने संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों को शर्तों के मुताबिक फिक्स वेतन दिए जाने की मंजूरी निदेशक मंडल से ली है। इन्हीं शर्तों पर ही सिटी ट्रांसपोर्ट के संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों को भी फिक्स वेतन मिलेगा।ओल्ड पेंशन योजना बहाली और मुफ्त इलाज जैसी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ भी अब आंदोलन की राह पर उतरा
ओल्ड पेंशन योजना बहाली और मुफ्त इलाज जैसी मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ भी अब आंदोलन की राह पर उतरा
लखनऊ : पुरानी पेंशन योजना बहाली और कैशलेश इलाज जैसी मांगों को लेकर प्रदेश के बेसिक शिक्षक भी आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। इसी क्रम में 21 दिसम्बर को प्रदेश भर के प्राथमिक शिक्षक कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करेंगे। हर जिले के शिक्षक अपने जिले के कलेक्ट्रेट पर धरना देंगे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा बताते हैं कि 2005 के पहले लागू पुरानी पेंशन योजना में शिक्षकों को रिटायमेंट पर सेलरी का 50 फीसदी पेंशन के रूप में भुगतान किया जाता था। नई पेंशन योजना लागू होने के बाद शिक्षकों का जीपीएफ बंद कर ईपीएफ में 10 फीसदी की कटौती किए जाने का प्राविधान है। साथ ही सरकार ने इसमें 10 फीसदी स्वयं मिलाने का वादा किया। इसके तहत 2005 के बाद
कार्यरत शिक्षकों को रिटायरमेंट के समय केवल 60 फीसदी हिस्सा वापस मिलेगा। जबकि 40 फीसदी पेंशन राशि शेयर बाजार में लगा दी जाएगी। उसके आधार पर पेंशन बनेगी। यह भी भरोसा नहीं मिल रहा कि कितनी पेंशन मिलेगी। शुरू से ही शिक्षक नई पेंशन योजना के खिलाफ हैं। इसलिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। संघ के जिलाध्यक्ष सुधांशू मोहन बताते हैं कि प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ मिल रहा है। जबकि प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को इस सुविधा से वंचित रखा गया है। उन्होंने बेसिक शिक्षकों को भी कैशलेश मेडिकल सुविधा का लाभ दिए जाने की मांग की। इसके साथ ही संघ ने केन्द्र के समान वेतन भत्ते देने की मांग की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा बताते हैं कि 2005 के पहले लागू पुरानी पेंशन योजना में शिक्षकों को रिटायमेंट पर सेलरी का 50 फीसदी पेंशन के रूप में भुगतान किया जाता था। नई पेंशन योजना लागू होने के बाद शिक्षकों का जीपीएफ बंद कर ईपीएफ में 10 फीसदी की कटौती किए जाने का प्राविधान है। साथ ही सरकार ने इसमें 10 फीसदी स्वयं मिलाने का वादा किया। इसके तहत 2005 के बाद
UPTET संघर्ष मोर्चा 21 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा के सामने करेगा प्रदर्शन, नियुक्ति की कर रहें मांग, नही हो रही कोई सुनवाई
शिक्षक 21 को डीएम कार्यालय पर भरेंगे हुंकार , धरने की सफलता हेतु शिक्षकों ने तैयार की रणनीति
देवरिया : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पथरदेवा के परिसर में हुई, जिसमें 21 दिसंबर को होने वाले आंदोलन को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। साथ ही आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया गया। ब्लाक अध्यक्ष शफीक अहमद ने कहा कि मृतक आश्रित के लिए शासनादेश निर्गत कराने, पदोन्नति तिथि से 17140 व 18150 का लाभ शिक्षों को दिया जाए, पति-पत्नी दोनों को आवासी भत्ता का लाभ, निश्शुल्क चिकित्सकीय सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं। सरकार ने मांग नहीं माना तो संगठन जिला
मुख्यालय से लेकर विधान सभा तक तक शिक्षक हितों की लड़ाई लड़ने को बाध्य होगा। बैठक में मंत्री रविंद्र यादव,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सुमन, संगठन मंत्री शाहबुद्दीन सिद्दीकी, संजय सिंह, मारकंडेय यादव, जितेंद्र यादव, आनंद सिंह, मोअज्जम अली, रमेश तिवारी, अफताब आलम, शिव कुमार, भार्गव पुष्प यादव, मनीष कुमार, स्मिता शुक्ला, सुमन भारती, चांदनी देवी आदि उपस्थित रहे।UPTET Answer Key 2016 Paper 1 and Paper 2 Exam date 19 December: यूपीटीईटी 2016 प्राथमिक व जूनियर स्तर उत्तर कुंजी
UPTET Answer Key 2016 Paper 1 and Paper 2 Exam date 19 December. UPTET Answer Key 2016 Paper 1 and Paper 2 Exam date 19 December: यूपीटीईटी 2016 प्राथमिक व जूनियर स्तर उत्तर कुंजी TET 2016 EXAM ANSWER KEY
UPTET उत्तर कुंजी 2016 की जो परीक्षा 19 दिसंबर को आयोजित हुई है उसकी उत्तर कुंजी आधिकारिक रूप से 26December 2016 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसलिए उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए हमारे साथ अद्यतन करते रहें. UPTET Answer Key 2016 यहाँ पर उपलब्ध करायी जाएगी. उत्तर कुंजी दोनों पेपर के लिए अलग अलग से उपलब्ध होगी. उत्तर कुंजी पूरी तरह से प्रश्नपत्र कोड के हिसाब से तैयार की जाएगी . सभी अभ्यर्थी निचे दिएCheck out The UPTET 2016 Answer Key and Sheet for Examination:
प्राथमिक स्तर (Primary)--- COMING SOON
उच्च प्राथमिक स्तर (Upper Primary)COMING SOON
प्राथमिक स्तर (भाषा)COMING SOON
उच्च प्राथमिक स्तर (भाषा)COMING SOON
(19 DEC) UPTET Answer Key 2016 pdf Download Paper 1 & 2
UPTET उत्तर कुंजी के बारे में कुछ बातें :
सरकारी नौकरी पाने की होड़ में 10 लाख से ज्यादा आवेदन किये गये । अभ्यर्थियों में होड़ देखि गयी व् इसे पूरा करने के लिए खूब मेहनत भी की । अब बात आती है की मेहनत क्या रंग लाएगी ? UPTET के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों का भी योगदान रहेगा । कैसे ? आईये इस बारे में भी बात करते हैं ।
परीक्षा कुछ दिन बाद Uttar Pradesh शिक्षा विभाग उत्तर कुंजी उपलब्ध कराएगा । इस उत्तर कुंजी को UPTET Answer Key का नाम दिया गया है । सभी परीक्षार्थियों को इस उत्तर कुंजी का मिलन अपने हल किये सवालों से करना होगा । इससे यह अंदाज़ा भी हो जायेगा की एक परीक्षार्थी ने किस तरह परीक्षा दी है और परीक्षा पास करने के कितने आसार हैं ।
इसके पश्चात् सभी उत्तर कुंजियो को अच्छे से जांचेंगे और देखेंगे की कहीं किसी गलत उत्तर को सही तो नहीं किया गया । अगर ऐसा कोई उत्तर उत्तर कुंजी में अंकित है तो आपको तुरंत ही शिक्षा विभाग के पास इसका ऑब्जेक्शन दर्ज करना होगा । ऐसा करने से सिर्फ सही उत्तर ही मान्य होगा । अन्यथा उस गलत उत्तर को सही मान लिया जायेगा और उसी के आधार पर आपका परिणाम भी घोषित किया जायेगा ।
आपको बता दें की उत्तर कुंजी दोनों स्तर के लिए अलग अलग जारी की जाएगी । इसलिए सभी परीक्षार्थी अपने पेपर से सम्बन्धित कुंजी निचे दिए गये लिंक से डाउनलोड करेंगे । आपको बता दें की उत्तर कुंजी एक सप्ताह बाद विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएँगी । उनको डाउनलोड करने के लिए एक सरल लिंक यहाँ उपलब्ध रहेगा ।
UPTET Answer Key 2016 pdf Download Paper 1 & 2 EXAM HELD ON 19 DECEMBER
Name of organization: UP Basic Education Board
Name of exam: Utttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET
Examination Date: 19th December 2016
Job Location: Uttar Pradesh (UP)
Category: Answer Key
Answer Key Status: Available Soon
Official website: upbasiceduboard.gov.in
UPTET 2016 एग्जाम को देखते हुए कानपुर यूनिवर्सिटी ने आज की परीक्षाएं की स्थगित, अब यह परीक्षाएं निर्धारित पाली में 23 दिसम्बर को होगी परीक्षा
लखनऊ में आज समाज कल्याण निदेशक का घेराव करेंगे शिक्षक
मानदेय बढ़ाने की मांग पर अड़े शिक्षामित्र, संघ ने भरी हुंकार 12/19/2016 05:51:00 AM
परिषदीय स्कूलों को बेंच व डेस्क, कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर कवायद शुरू
अब देश भर में वित्तीय साक्षरता को लगेंगी कक्षाएं
जासं, इलाहाबाद : देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों में अब विद्यार्थी भ्रष्टाचार से लड़ाई का पाठ भी पढ़ेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की कोशिशों को आगे बढ़ाते हुए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों व कालेजों को कहा कि वे विद्यार्थियों को बताएं कि भ्रष्टाचार क्या है। इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। इसके अंतर्गत कौन-कौन सी गतिविधियां आती हैं और इनके खिलाफ कैसे आवाज उठाई जा सकती है। इलाहाबाद में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में इस संबंध में कक्षाएं शुरु हो चुकी हैं। नैतिकता के पतन को रोकने के लिए भ्रष्टाचार और इसके कारण को जानने के लिए वर्तमान यूजीसी नया प्रयोग कर रही है। उच्च शिक्षण संस्थान यानि विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों आदि के पाठयक्रमों में ऐसे पाठयक्रम समाहित किए जाएंगे, जिसके आधार पर छात्र भ्रष्टाचार का कारण और निवारण के बारे में जान सकेंगे। यूजीसी
; सचिव प्रोफेसर जसपाल एस संधू ने देशभर के कुलपतियों और निदेशकों को लिखे पत्र में निर्देश दिया है। बीते दिनों भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित जागरूकता सप्ताह में सीवीसी ने पाया कि न सिर्फ स्कूली बल्कि उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी भ्रष्टाचार की समस्या से अनभिज्ञ थे। उन्हें न तो इस समस्या के संबंध में स्पष्ट जानकारी थी और न ही उन्हें यह पता था कि इससे कैसे निपटा जाए। विद्यार्थियों के स्तर पर नजर आई इसी कमी को दूर करने के लिए सीवीसी ने सलाह दी थी कि स्कूल व विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को नैतिकता, सतर्कता व एंटी करप्शन के विषय में पाठयक्रम, कार्यशाला व अन्य माध्यमों से अवगत कराए जाए। एमएनएनआइटी एनएसएस कॉर्डिनेटर डा. राजेश शास्त्री ने बताया कि विभिन्न कक्षाओं में वित्तीय साक्षरता का अभियान शुरू है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgPKgEjeQ5yVyc1FfzSyBsE7QWWL1ahoYCMdmwfw6f8Ixq-U-bNay2NxkMLEqFUK0s0YBEd3am_z3dP7tUC-uPPfxQv_g3Js0IpAk_k1MGeSR4AE7f0k1KYSSy9loomeeFkvFPEvmC5QQE/s1600/VTTI.png)
नए वेतनमान का जीओ जारी न होने पर नाराजगी
त्तर प्रदेश राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने सातवें वेतन आयोग का लाभ निगमों और सार्वजनिक उपक्रमों के सवा लाख कर्मचारियों को दिए जाने के लिए शासनादेश जारी न किए जाने पर नाराजगी जतायी है।
रविवार को इस सम्बंध में हुई बैठक की जानकारी देते हुए महासंघ के महामंत्री मनोज मिश्र ने बताया कि प्रदेश के राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा प्राधिकरणों के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने सम्बंधी शासनादेश जारी कर दिये गए हैं।
रविवार को इस सम्बंध में हुई बैठक की जानकारी देते हुए महासंघ के महामंत्री मनोज मिश्र ने बताया कि प्रदेश के राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा प्राधिकरणों के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने सम्बंधी शासनादेश जारी कर दिये गए हैं।
प्रदेश का सबसे बड़ा इम्तिहान टीईटी आज, साढ़े सात लाख अभ्यर्थी, हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक
परीक्षा कार्यक्रम
.
=सुबह 10 से 12:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ)
=अपरान्ह 2:30 से पांच बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच)
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड को दरकिनार किया जाए तो प्रदेश की सबसे बड़ी राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सोमवार को सभी जिलों में होगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में इसके लिए केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सायंकाल तक सभी डाटा उपलब्ध हो जाएगा। परीक्षा के लिए 1716 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग के 75 अफसर इसकी निगरानी करेंगे।
;
टीईटी-2016 के लिए साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लगभग पांच लाख अभ्यर्थी पहली पाली में परीक्षा देंगे जबकि ढाई लाख दूसरी पाली में। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा का दायित्व जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी लगाए गए हैं। सभी जिलों में प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट पहुचाई जा चुकी है। उन्हें कोषागार के डबल लॉक में रखा गया है। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचेंगे। यह भी निर्देश है कि 21 दिसंबर तक सारी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा नियामक कार्यालय तक अनिवार्य रूप से पहुंचा दी जाये। उन्होंने बताया कि हर तीन परीक्षा केंद्र पर एक सचल दस्ता तैनात किया गया है। कुल 286 सचल दस्ता बनाए गए हैं। परीक्षा प्रदेश में 858 केंद्रों पर होगी।
.
=सुबह 10 से 12:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ)
=अपरान्ह 2:30 से पांच बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच)
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड को दरकिनार किया जाए तो प्रदेश की सबसे बड़ी राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सोमवार को सभी जिलों में होगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में इसके लिए केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सायंकाल तक सभी डाटा उपलब्ध हो जाएगा। परीक्षा के लिए 1716 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग के 75 अफसर इसकी निगरानी करेंगे।
टीईटी-2016 के लिए साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लगभग पांच लाख अभ्यर्थी पहली पाली में परीक्षा देंगे जबकि ढाई लाख दूसरी पाली में। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा का दायित्व जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी लगाए गए हैं। सभी जिलों में प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट पहुचाई जा चुकी है। उन्हें कोषागार के डबल लॉक में रखा गया है। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचेंगे। यह भी निर्देश है कि 21 दिसंबर तक सारी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा नियामक कार्यालय तक अनिवार्य रूप से पहुंचा दी जाये। उन्होंने बताया कि हर तीन परीक्षा केंद्र पर एक सचल दस्ता तैनात किया गया है। कुल 286 सचल दस्ता बनाए गए हैं। परीक्षा प्रदेश में 858 केंद्रों पर होगी।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEifKJNi_pOY6iaqCtyUGMhln-G0n3j7RfArz81Co9vLxoYE2aYiHDulTPpi0yQ5S9rNuSvDD2tHDCLcDBgRVtvNU6Q0GzUrmfZKnOsuANRR_OJysJ4gVlJh08cvwVS8PipNchM6UsyJt-s/s640/TET.jpg)
Subscribe to:
Posts (Atom)