15.3.17

16 मार्च को शिक्षक और शिक्षामित्र करेंगें चाक डाउन हड़ताल

16 मार्च को शिक्षक करेंगें चाक डाउन हड़ताल
👉पूरे प्रदेश मे बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को सॉतवा वेतन लागू होनें के बाद भी सातवॉ वेतना ना मिलना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है।प्रदेश मे शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार क्या जा रहा है।अभी तक साफ्टवेयर तैयार नही हो सका जिससे शिक्षकों को जनवरी का वेतन छठें वेतन के आधार पर दिया गया। साथ ही आश्वासन दिया गया कि
एनआईसी साफ्टवेयर बना रही है अगले महीनें यानि फरवरी का वेतन मार्च मे सॉतवें वेतन मान के आधार पर मिलेगा।लेकिन लापरवाही की हद हो गयी ना तो जिले में वेतन के लिए ग्रान्ट है और ना तो साफ्टवेयर पहुचा शासन में  विभाग के उच्चाधिकारियो को भी संगठन का प्रतिनिधिमंडल कई बार मिलकर समस्या के समाधान के लिए मॉगपत्र सौप दिया है सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है।पूरे प्रदेश के 500000(पॉच लाख)शिक्षक अभी तक सॉतवें वेतन से वंचित है।दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश  कल दिनांक 16 मार्च को विद्यालयों मे "चाक डाउन"हड़ताल करेगें।साथ ही संगठन पूरे प्रदेश के शिक्षको से आह्वान करती है कि 16मार्च को स्कूलो मे चाक ना उठायें और शासन को अपनी ताकत का एहसास करायें।हमें हमारा हक मिलना चाहिए हमें सॉतवॉ वेतन हर हाल में चाहिए तथा शासन तत्काल हर जिले में ग्रान्ट भेजना चाहिए।होली के त्योहार पर शिक्षकों को वेतन ना मिलने से त्योहार को फीका रहा है शिक्षकों के सामनें आर्थिक समस्या उत्पन्न हो रही है।सभी शिक्षक साथी चाक डाउन को सफल बनायें।
👉दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपनें अपनें जिलों में 16 मार्च को होनें वाले "चाक डाउन "हड़ताल को सफल बनानें के लिए  लग जायें ा
आपका
अनिल कुमार यादव प्रदेश अध्यक्ष

12460 सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया हेतु मेरिट गुणांक निकालने का तरीका

बेसिक सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया हेतु मेरिट गुणांक निकालने का  तरीका
12460 सहायक अध्यापक चयन प्रक्रिया हेतु मेरिट गुणांक निकालने का  तरीका: ऐसे निकालें अपने कटऑफ मेरिट

12460/4000 शिक्षक भर्ती में काउन्सलिंग के समय नोटरी द्वारा दिए जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप

12460/4000 शिक्षक भर्ती में काउन्सलिंग के समय नोटरी द्वारा दिए जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप

12460 सहायक अध्यापक भर्ती में अब तक जारी जिलों की मदरलिस्ट: डाउनलोड करें

12460 सहायक अध्यापक भर्ती में अब तक जारी जिलों की मदरलिस्ट:  डाउनलोड करें


1. बलिया

2. कौशाम्बी

3. मथुरा

4. सिद्धार्थनगर

5. प्रतापगढ़(समान्य जाति) 

बीएड- टीईटी बेरोजगारी की लड़ाई अब भाजपा की लड़ाई:प्रदेश अध्यक्ष केशव ने बेरोजगारों को दिलाया भरोसा

बीएड- टीईटी बेरोजगारी की लड़ाई अब भाजपा की लड़ाई:प्रदेश अध्यक्ष  केशव ने बेरोजगारों को दिलाया भरोसा

हेडमास्टरों के खाते में पहुंचे 17 लाख रूपये

हेडमास्टरों के खाते में पहुंचे 17 लाख रूपये

प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक की परीक्षा 18 से, 30 को होगा रिजल्ट घोषित

प्राइमरी व पूर्व माध्यमिक की परीक्षा 18 से, 30 को होगा रिजल्ट घोषित

स्कूल ने फर्जीवाड़ा कर बर्बाद किया छात्राओं का साल

स्कूल ने फर्जीवाड़ा कर बर्बाद किया छात्राओं का साल

12460 शिक्षक भर्ती में काउन्सलिंग हेतु विज्ञप्ति जारी: ललितपुर

12460 शिक्षक भर्ती में काउन्सलिंग हेतु विज्ञप्ति जारी: ललितपुर

बदली सरकार, अब तबादले की तलवार, नए वित्तीय वर्ष में शुरू हो सकता है तबादलों का दौर

बदली सरकार, अब तबादले की तलवार, नए वित्तीय वर्ष में शुरू हो सकता है तबादलों का दौर

प्राइमरी खंड शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला

इलाहाबाद : माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षिकाओं को पिछले चार माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। 1माध्यमिक स्कूलों से जुड़े बेसिक खंड में शिक्षक-शिक्षिकाओं को चार माह से वेतन नहीं मिल
पाया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों को इसकी चिंता नहीं है। शिक्षकों का कहना है कि मुख्यालय में संपर्क करने के बाद उन्हें वेतन को लेकर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिलता है। हालांकि गृह और परिषदीय परीक्षाओं के अतिरिक्त चुनाव में भी इनकी नियमित ड्यूटी लगाई गई थी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. शैलेश पांडेय का कहना है कि माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राइमरी में गत चार माह से वेतन की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर प्राइमरी शिक्षकों एवं संघ में भी रोष है। 1वित्त नियंत्रक की सूचना के अनुसार शासन द्वारा पूर्व में 96 करोड़ रूपये स्वीकृत होता था, परन्तु गत वित्तीय वर्ष में यह राशि घटाकर 56 करोड़ रूपये कर दी गई है। अतिरिक्त रूप में 15 करोड़ रूपये की मांग की गई है। जबकि अब तक शिक्षकों के वेतन के संपूर्ण भुगतान के लिए 3 करोड़ 40 लाख धनराशि का तुरंत भुगतान किया जाना चाहिए। 1भुगतान न होने वालें विद्यालयों में आर्य कन्या इंटर कालेज, इंडियन गल्र्स इंटर कालेज, हमीदिया गल्र्स इंटर कालेज, डीपी गल्र्स इंटर कालेज, जगत तारन इंटर कालेज, डा. केएन काटजू इंटर कालेज, खत्री पाठशाला इंटर कालेज सहित दर्जनों संस्थान शामिल हैं।

पुरानी सरकार लटका गई एरियर अब नई से उम्मीद, अब तक नहीं मिला सातवें वेतन आयोग का पूरा फ़ायदा

पुरानी सरकार लटका गई एरियर अब नई से उम्मीद, अब तक नहीं मिला सातवें वेतन आयोग का पूरा फ़ायदा

बेसिक के स्कूलों में इस साल भी पुरानी किताबों से नए सेशन में होगी पढ़ाई

बेसिक के स्कूलों में इस साल भी पुरानी किताबों से नए सेशन में होगी पढ़ाई

बेसिक शिक्षकों के साथ हुआ बड़ा अन्याय: बजट न होने से फीकी रही होली

गोंडा: रंगों के पर्व होली पर सभी खुश हैं लेकिन जिले के नौ हजार शिक्षकों में मायूसी है। इन्हें सातवें वेतनमान लागू होने के बाद से वेतन का भुगतान ही नहीं हुआ है। इसके लिए साफ्टवेयर न बनने की बात कही जा रही है।

फरवरी में सभी को वेतन देने की बात कही गई थी लेकिन बजट के अभाव में भुगतान नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों की होली फीकी रह गई है। बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में शिक्षण कार्य कर रहे अध्यापक व शिक्षणेतर कर्मचारियों को सातवें वेतनमान से भुगतान होना था। इसके लिए जनवरी में शासन ने भुगतान करने का निर्देश दिया था। अधिकारियों ने नियुक्ति से संबंधित सारे अभिलेख जुटाए लेकिन साफ्टवेयर न बनने से भुगतान प्रक्रिया नहीं शुरू हो सकी। शिक्षकों के आक्रोश के बाद छठे वेतनमान पर ही भुगतान करने के साथ फरवरी में नए तरीके से वेतन देने का आश्वासन दिया था मगर यहां नये पुराने किसी प्रकार का वेतन नहीं दिया गया है।
शिक्षकों के साथ हुआ अन्याय
-प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक ¨सह का कहना है कि ये शिक्षकों के साथ अन्याय है। फरवरी में सातवें वेतनमान से भुगतान करने की बात कही गई थी लेकिन यहां पुराने वेतनमान पर भी वेतन भुगतान नहीं किया गया। जिससे होली पर्व फीका रह गया है।
सॉफ्टवेयर नहीं बना

- वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक रईस अहमद ने बताया कि सातवें वेतनमान का साफ्टवेयर नहीं बना है। फरवरी में पुराने वेतनमान का बजट नहीं आया जिससे शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को भुगतान नहीं दिया जा सका है।

12640 सहायक अध्यापक भर्ती - पहली काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रहे हैं कई लोग

12640 सहायक अध्यापक भर्ती - पहली काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को भ्रमित कर रहे हैं कई लोग

उदाहरण देखिए - 

एक से अधिक जिलो में फर्जी तरीके से आवेदन करने वाले गलती से भी SITAPUR में काउन्सलिंग न करवाये उनके खिलाफ FIR की पूरी तैयारी कर ली गयी। जिससे वो भविष्य में कभी टीचर नही बन पायेंगे। जिसने नियमो के अनुसार आवेदन किया है वो आराम से काउंसलिंग करवाये।
धन्यवाद।
बी टी सी प्रशिक्षु (सीतापुर) डाइट।

इस तरह के संदेश से कतई भ्रमित न हों, अंक अच्छे हो तो किसी भी ज़िले में जाकर काउंसिलिंग कराने जाएँ।


12640 शिक्षक भर्ती में एक से अधिक ज़िलों में आवेदन का चक्कर

अधिक सीट वाले जनपदों में डी एड और बी एल एड वाले अभ्यर्थियों द्वारा भारी संख्या में फर्जी आवेदन हुए हैं। कुछ बी टी सी भाई सचिव के आदेश को तोड़ मरोड़ कर ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे उनके पास बेसिक शिक्षा अधिकारी की शक्तियां आ गयी हों।समस्त बी टी सी आवेदकों को सर्वप्रथम डी एड और बी एल एड के खिलाफ एकजुट होना चाहिए क्योंकि इसी में सफलता मिल सकती है और ऐसे ही आवेदन रद्द किया जा सकते हैं।

एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कूट रचित अथवा फर्जी नही कहा जा सकता। अभ्यर्थन हेतु जो दावा वो प्रस्तुत कर रहे हैं उसके लिए उनके पास वैलिड अंकपत्र और प्रमाण पत्र मौजूद है। 

ये अभ्यर्थी काउन्सलिंग भी किसी एक ही जनपद से कराएँगे और काउन्सलिंगहोने के बाद ही इनके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जा सकता है। 
एक ही जनपद से काउन्सलिंग कराने का तात्पर्य अभ्यर्थन का दावा किसी एक ही जनपद से प्रस्तुत करने से है। पूर्व की भर्तियों में आवेदकों द्वारा एक ही जनपद में कई आवेदन के चलते उनकेअभ्यर्थन को रद्द नही किया गया बल्कि जिस रजिस्ट्रेशन नंबर पर उन्होंने अपना दावा प्रस्तुत किये उसके आधार पर उन्हें नौकरी दी गयी।

डी एड और बी एल एड अभ्यर्थी पूर्णतया फर्जी हैं और इन्हें काउन्सलिंग से पहले ही रोका जा सकता है. ऊर्जा से लबरेज़ लोग टीम बनाकर सही दिशा में प्रयास करें सफलता मिलनी तय है।
फर्ज़ी चल रहे संदेश- 

1.केवल ओरिजनल दस्तावेजो से होगी काउंसलिंग।फोटो कॉपी गया कलर्ड प्रिंट आउट वाले दस्तावेज मान्य नही। 

2.बाह्य जनपद का बनेगा अलग काउंटर।

3.बाह्य जनपदों के अभ्यर्थियों का 15 व् 16 हज़ार की भाति ऑफलाइन सत्यापन कराने के बाद दिया जाएगा नियुक्ति पत्र।

4. कोई कागज़ न होने पर उसकी पूर्ति के लिए दिया जाने वाला एफेडेविट मान्य नही किया जायेगा।

5.शिक्षमित्र जिन्हीने 16448 में आवदेन किया था ,उन्हें अभी तक जोइनिंग लेटर नही मिला है अतः वह काउंसलिंग कराकर सीट बर्बाद न करे। लेटर इस भी नही मिलेगा।

6.ऐसे अभ्यर्थी जिनका एक से अधिक जगह आवेदन है वे कृपया यहाँ न आये उनकी सूचि निकाल रख ली गयी, और सिन्हा जी के आदेश के साथ सलंग्न है।

7. ऐसे लोग जिनक डीएड नार्मल है मतलब ,सर्टिफिकेट पे स्पेशल नही लिखा है, उनका डीएड मान्य नही होगा।

8.बीएलएड वाले बच के रहे, पूरी जांच के बाद लेटर मिलेगा।

किन किन जगहों का ded bled बेसिक में मान्य है या कौन कौन से संस्थानों को ded bled कराने की मान्यता है उसकी लिस्ट निकाल ली गई है। अतः अगर आपका कॉलेज उसके अंडर नही है तो सतर्क रहें।

9.टेट पहले और प्रशिक्षण बाद में पूरा हो रहा हो ऐसे अभ्यर्थी दूर रहे।

16448 में 11 फ़र्ज़ी पकड़े गए थे जिनपर fir हुई, और कागज़ आज भी यही पड़े हुए है।

12460 सहायक अध्यापक भर्ती में काउंसिलिंग हेतु विज्ञप्तियाँ


12460 सहायक अध्यापक भर्ती में काउंसिलिंग हेतु विज्ञप्ति फरुखाबाद

12460 सहायक अध्यापक भर्ती में काउंसिलिंग हेतु विज्ञप्ति ललितपुर

12460 सहायक अध्यापक भर्ती में काउन्सलिंग मदरलिस्ट जारी: प्रतापगढ़

12460 शिक्षक भर्ती में सोनभद्र जिले की मदर लिस्ट जारी देखें

12460 btc Sonebhadra mother list
पीले वाले कलर ने २ से 30 के बीच किया है आवेदन









12460 भर्ती में eligible कैंडिडेट्स हेतु मदर लिस्ट जारी-करें डाउनलोड सिद्धार्थनगर सहायक अध्यापक भर्ती हेतु

सहायक अध्यापक भर्ती हेतु सिद्धार्थनगर
12460 भर्ती में eligible कैंडिडेट्स हेतु मदर लिस्ट जारी-करें डाउनलोड निरस्त फॉर्म से भिन्न






बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षक सेवा नियमावली-1981 के 15वें व 16वें संशोधन से प्रतिस्थापित नियम 14(3) को असंवैधानिक


नियमावली-1981 के 15वें व 16वें संशोधन से प्रतिस्थापित नियम 14(3) को असंवैधानिक घोषित करते हुए, उक्त नियमों से हुयी लगभग 90 हजार शिक्षक भर्तियों को रद्द कर दिया था।

उक्त आदेश के विरुद्ध कुछ विपक्षी लोग सर्वोच्च् न्यायालय गये लेकिन हमारे अधिवक्ता श्री अमित पवन जी व श्री आन्नद नंदन जी ने हमारी ओर से कैवियट दाखिल कर हाइकोर्ट के आदेश पर स्थगनादेश नहीं लगने दिया। अर्थात हाइकोर्ट द्वारा पारित आदेश ही प्रभावी रहना चाहिए।

01 दिसम्बर को आदेश आने के बावजूद भी स्टेट ने दि0 15 दिसम्बर 2016 को 12460 शिक्षक भर्तियों का विज्ञापन पहले से असंवैधानिक घोषित चयन नियमों पर ही विज्ञापित कर दिया, जो कि मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों की अवमानना हुयी।

पिछले साल भर से बीटीसी प्रशिक्षितों की, की जा रही ताबड़तोड़ भर्तियों के पीछे शासन का मुख्य उद्देश्य शिक्षामित्रों को टेट उत्तीर्ण कराकर उनकी नियमित नियुक्तियां करना और बीएड वालों के लिए सृजित पदों की उपलब्धता को पूर्णतयः खत्म करना ही रहा हैं।

फ़िलहाल 07 दिसम्बर 2016 को हमने मा0 सर्वोच्च् न्यायालय में याचिका दाखिल कर शिक्षामित्रों के किसी भी प्रकार के नियुक्ति पर रोक लगवा दी हैं। एवं उक्त अवैधानिक कृत्य के विरुद्ध हमने शासन को भी कई बार अवगत कराया परन्तु अवैधानिक कार्यों को करने पर आमादा विभाग के आला अधिकारियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा हैं। अब देखना यह हैं कि आने वाली आगामी सरकार क्या मा0 न्यायालय के आदेशों की अवमानना करते हुए ऐसे अवैध गतिविधियों को जारी रखेगी या फिर न्यायायोचित शासन व्यवस्था का अनुपालन कर पिछले पाँच वर्षों से पीड़ित बीएड टेट उत्तीर्ण साथियों को उनका अधिकार भी दिलाएगी?

वस्तुतः भाजपा के जमीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक का नेतृत्व हमारे मामले से भली भाँति अवगत हैं, फिर भी सरकार के व्यवस्थित ढंग से स्थापित होने के पश्चात एक बार और प्रयास किया जायेगा और समस्या के न्यायायोचित समाधान की प्रार्थना की जायेगी। जिसमें हमारे सभी साथियों का लाभ निहित होगा।

अतः सरकार के व्यवस्थित होने (अर्थात मुख्यमंत्री, मंत्री और विभागों के निर्धारण होने) तक अनुरोध हैं कि आप लोग अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों के नवनिर्वाचित विधायकों को ज्ञापन सौपें और समस्या से अवगत कराएं।

नियमित नहीं हो पाएगा बीटीसी का सत्र, सुप्रीमकोर्ट के आदेश का भी न हो सका पालन

नियमित नहीं हो पाएगा बीटीसी का सत्र, सुप्रीमकोर्ट के आदेश का भी न हो सका पालन

नयी सरकार से अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बड़ी उम्मीद

नयी सरकार से अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बड़ी उम्मीद

लखनऊ। नयी सरकार बनने जा रही है, शिक्षकों, अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों ने भी नयी सरकार से कई उम्मीदे बांध ली हैं। इस सम्बन्ध में शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने अपनी उन उम्मीदों को गाँव कनेक्शन के साथ साझा किया जो वह नयी सरकार से कर रहे हैं।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर खराब है और संसाधनों की कमी है। वहीं प्राइवेट स्कूलों में फीस, ड्रेस और किताबों के नाम पर अभिभावकों के साथ मनमानी की जा रही है। शिक्षकों को शिक्षा के साथ अन्य कार्यों में भी जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है।


उत्तर प्रदेश अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव कहते हैं, “पिछली जितनी भी सरकार रही हैं उन्होंने अभिभावकों के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। स्कूल प्रशासन अभिभावकों को बहुत परेशान करते हैं, इस पर लगाम लगनी चाहिये। हर नये शैक्षिक सत्र में मनमाने तौर पर स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी कर देते हैं। स्कूलों द्वारा ड्रेस, किताबों को लेने के लिए दुकाने निर्धारित कर दी गयी हैं जिन पर कमीशन तय है और दुकानदार अभिभावकों को जी भरकर लूटते हैं। इसलिए सारे पाठ्यक्रम और सभी ड्रेस को एक जैसा किया जाना चाहिये जिससे अभिभावकों को मानसिक और आर्थिक परेशानी से छुटकारा मिल सके और वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवा सकें।”

स्कूलों में शिक्षकों से बीएलओ, जनगणना जैसे काम करवाये जा रहे हैं। विधान सभा चुनावों में शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ व निर्वाचन में लगाये जाने के चलते बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित नजर आते थे जिससे स्कूल में बच्चों की पढ़ाई बाधित रही थी।

पिछली जितनी भी सरकार रही हैं उन्होंने अभिभावकों के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। स्कूल प्रशासन अभिभावकों को बहुत परेशान करते हैं, इस पर लगाम लगनी चाहिये।

बेसिक स्कूलों में दाखिले के साथ होगा आधार कार्ड बनाने का काम

बेसिक स्कूलों में दाखिले के साथ होगा आधार कार्ड बनाने का काम

बच्चों को दें रुचिपूर्ण शिक्षा, हथिगहां में शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

बच्चों को दें रुचिपूर्ण शिक्षा, हथिगहां में शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न

कौड़िहार के हथिगहां में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद शिक्षिकाएं।

लालगोपालगंज, इलाहाबाद : कौड़िहार विकास खंड के हथिगहां स्थित एनपीआरसी प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को तीन दिवसीय एसएमसी प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण के अंतिम दिन संकुल के समस्त प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। 

मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल से, प्रदेश के 3.78 लाख परिक्षारार्थी होंगे शामिल

12640 शिक्षक भर्ती में एक से अधिक ज़िलों में आवेदन का चक्कर

अधिक सीट वाले जनपदों में डी एड और बी एल एड वाले अभ्यर्थियों द्वारा भारी संख्या में फर्जी आवेदन हुए हैं। कुछ बी टी सी भाई सचिव के आदेश को तोड़ मरोड़ कर ऐसे पेश कर रहे हैं जैसे उनके पास बेसिक शिक्षा अधिकारी की शक्तियां आ गयी हों।समस्त बी टी सी आवेदकों को सर्वप्रथम डी एड और बी एल एड के खिलाफ एकजुट होना चाहिए क्योंकि इसी में सफलता मिल सकती है और ऐसे ही आवेदन रद्द किया जा सकते हैं।

एक से अधिक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को कूट रचित अथवा फर्जी नही कहा जा सकता। अभ्यर्थन हेतु जो दावा वो प्रस्तुत कर रहे हैं उसके लिए उनके पास वैलिड अंकपत्र और प्रमाण पत्र मौजूद है। 

ये अभ्यर्थी काउन्सलिंग भी किसी एक ही जनपद से कराएँगे और काउन्सलिंगहोने के बाद ही इनके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जा सकता है। 
एक ही जनपद से काउन्सलिंग कराने का तात्पर्य अभ्यर्थन का दावा किसी एक ही जनपद से प्रस्तुत करने से है। पूर्व की भर्तियों में आवेदकों द्वारा एक ही जनपद में कई आवेदन के चलते उनकेअभ्यर्थन को रद्द नही किया गया बल्कि जिस रजिस्ट्रेशन नंबर पर उन्होंने अपना दावा प्रस्तुत किये उसके आधार पर उन्हें नौकरी दी गयी।

डी एड और बी एल एड अभ्यर्थी पूर्णतया फर्जी हैं और इन्हें काउन्सलिंग से पहले ही रोका जा सकता है. ऊर्जा से लबरेज़ लोग टीम बनाकर सही दिशा में प्रयास करें सफलता मिलनी तय है।
फर्ज़ी चल रहे संदेश- 

1.केवल ओरिजनल दस्तावेजो से होगी काउंसलिंग।फोटो कॉपी गया कलर्ड प्रिंट आउट वाले दस्तावेज मान्य नही। 

2.बाह्य जनपद का बनेगा अलग काउंटर।

3.बाह्य जनपदों के अभ्यर्थियों का 15 व् 16 हज़ार की भाति ऑफलाइन सत्यापन कराने के बाद दिया जाएगा नियुक्ति पत्र।

4. कोई कागज़ न होने पर उसकी पूर्ति के लिए दिया जाने वाला एफेडेविट मान्य नही किया जायेगा।

5.शिक्षमित्र जिन्हीने 16448 में आवदेन किया था ,उन्हें अभी तक जोइनिंग लेटर नही मिला है अतः वह काउंसलिंग कराकर सीट बर्बाद न करे। लेटर इस भी नही मिलेगा।

6.ऐसे अभ्यर्थी जिनका एक से अधिक जगह आवेदन है वे कृपया यहाँ न आये उनकी सूचि निकाल रख ली गयी, और सिन्हा जी के आदेश के साथ सलंग्न है।

7. ऐसे लोग जिनक डीएड नार्मल है मतलब ,सर्टिफिकेट पे स्पेशल नही लिखा है, उनका डीएड मान्य नही होगा।

8.बीएलएड वाले बच के रहे, पूरी जांच के बाद लेटर मिलेगा।

किन किन जगहों का ded bled बेसिक में मान्य है या कौन कौन से संस्थानों को ded bled कराने की मान्यता है उसकी लिस्ट निकाल ली गई है। अतः अगर आपका कॉलेज उसके अंडर नही है तो सतर्क रहें।

9.टेट पहले और प्रशिक्षण बाद में पूरा हो रहा हो ऐसे अभ्यर्थी दूर रहे।

16448 में 11 फ़र्ज़ी पकड़े गए थे जिनपर fir हुई, और कागज़ आज भी यही पड़े हुए है।

12640 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जारी मदर लिस्ट डाउनलोड कीजिए

12460 शिक्षक भर्ती में जिलेवार नवीन अपडेटेड सीटों की डीटेल

12460 शिक्षक भर्ती में जिलेवार नवीन अपडेटेड सीटों की डीटेल

12460 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग 18 से, बेसिक शिक्षा परिषद ने काउंसिलिंग संबंधी जारी किए निर्देश

12,460 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग 18 से, बेसिक शिक्षा परिषद ने काउंसिलिंग संबंधी जारी किए निर्देश

12,460 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग 18 से
बेसिक शिक्षा परिषद ने काउंसिलिंग संबंधी जारी किए निर्देश
वेबसाइट पर अपलोड होगी अर्ह अभ्यर्थियों की सूची
25 मार्च को होगी दूसरे चरण की काउंसिलिंग
31 मार्च को जारी होंगे नियुक्ति पत्र
22 व 23 को होगी चार हजार उर्दू शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 12,460 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के लिए मांगे गए आवेदनों के बाद अब अर्ह अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 मार्च से होगी। इस संबंध में परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए हैं।दरअसल, 12,460 पदों पर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए 28 दिसंबर 2016 से 7 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अब अर्ह अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू होनी है। जनपद स्तर पर मेरिट सूची तैयार करने संबंधी सभी कार्य मदर लिस्ट पर किया जाएगा। जनपद में निर्धारित पदों के प्रति दो चरणों में काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा।

दो चरणों में होगी काउंसिलिंग

काउंसिलिंग की प्रक्रिया दो चरणों में होगी। काउंसिलिंग की सूचना के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन उन जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रकाशित कराया जाएगा। प्रथम चरण की काउंसिलिंग 18 मार्च से 20 मार्च तक होगी। आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा, जिनका चयन इन जनपद के बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी अथवा उर्दू बीटीसी प्रशिक्षित हो या डीएड विशेष शिक्षा, बीएलएड प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के माध्यम से इस जनपद में प्रथम वरीयता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन गया हो।
12460 पदों पर शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग 18 से