28.1.17

जो लोग स्वस्थ नही है अपनी ड्यूटी कटाना चाहते है उन लोगो के लिए आवश्यक

जो लोग स्वस्थ नही है अपनी ड्यूटी कटाना चाहते है उन लोगो के लिए आवश्यक

सुप्रीमकोर्ट में जूनियर भर्ती/ अकादमिक भर्ती की सुनवाई 30 को: एडवांस केस लिस्ट जारी

अति आवश्यक
---------------------
                         

प्रिय साथियों...

जैसा की आप सभी को सूचित किया जा चूका है कि आगामी 30 जनवरी 2017 मा0 उच्चतम न्यायालय दिल्ली में जस्टिस दीपक मिश्रा जी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में जूनियर भर्ती/अकादमिक भर्ती की सुनवाई आइटम न0 55 में में होनी है।



विगत सुनवाई में न्यायाधीश महोदय ने सरकार सहित सभी पार्टियों को नोटिस जारी कर सभी पक्षो से 30 जनवरी तक काउंटर अफ्फिडेबिट लगाने की तिथि मुकर्रर की थी। लेकिन प्राप्त सूत्रों से उत्तर प्रदेश सरकार इस तारिख में अपना काउंटर अफ्फिडेबिट/WS नही दाखिल कर रही है। जिससे अब इस केस को विगत सुनवाई की तरह 5 मिनट में adjourned कर 22 फरबरी को होने वाले महासंग्राम में टैग होने की पूर्ण संभावनाएं हो गयी।

हमारी टीम के जूनियर अधिवक्ता से वार्ताक्रम में कोर टीम को जानकारी प्राप्त हुई की अब आगामी 30/01 में होने वाली सुनवाई में अभिषेक मनु सिंघवी जी को अप्पेयर करने से हमे कोई विशेष लाभ नही होने वाला शिवाय अगली डेट के।
हालांकि कोर टीम के पूरे दस्तावेज और अकाट्य साक्ष्य सिंघवी साहब के पास सुरक्षित हैं और उनको चेक के माध्यम से टोकन मनी के साथ साथ 3.50 लाख रुपये की राशि भी दी जा चुकी है।।

जबतक विपक्ष अपना पक्ष नही रखेगा तब तक न कोई उचित बहस होगी...….और न ही कोई फैसला।

इसीलिए साथियों के हित और सहयोग को दृष्टिगत रखते हुए ये फैसला कोर टीम की तरफ से लिया गया कि 30/01 को अभिषेक मनु सिंघवी जी को कोर्ट रूम में अप्पेयर नही किया जायेगा। क्योंकि हम अपना पैसा और ऊर्जा को विरोधियों को नष्ट करने में लगाना चाहते हैं। जो हमारी आजीविका के लिए अत्यंत आवश्यक है।

साथ ही साथ अपने साथी सहयोगियों को ये सुझाव दे रहे हैं कि 30/01 में अनर्गल पैसो की बर्बादी को रोककर आगामी 22/02/17 को भीषण युद्ध में सीनियर वकीलों की फ़ौज उतारकर जीत हासिल की जाए।
अवगत कराते चले की 22/02/17 को सिर्फ पूरे दिन दीपक मिश्रा जी सिर्फ शिक्षामित्र केस, 72825 केस, जूनियर/अकादमिक केस ही सुनेंगे इसके अलावा अन्य कोई नही। इसलिए उस दिन सीनियर वकील का होना नितान्त आवश्यक होगा। मिशन की कोर टीम 22/02/17 को होने वाले महासंग्राम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अभिषेक मनु सिंघवी जी को पूर्ण सुरक्षा कवच सहित उतारने के लिए कटिबद्ध रहेगी। जो हमारे आजीविका और मान सम्मान को सुरक्षित रख पाने में सक्षम हैं।


कोर्ट मामले की संवेन्दनशीलता के मद्देनजर मिशन की कोर टीम और प्रेम वर्मा जी (BTC टीम) के संयुक्त तत्वाधान में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री निदेश गुप्ता जी 30 जनवरी को हमारा पक्ष रखने के लिए पूरे समय कोर्ट रूम में अप्पेयर रहेंगे। इनकी फीश 4 से 5 लाख रूपये प्रति हियरिंग है।
पिछली सुनवाई में भी गुप्ता जी ने अच्छा परफॉर्मेन्स देकर BTC की सभी याचिकाओं को स्वीकार्य कराया था। इसके अलावा हमारे AOR और अधिवक्ता श्री आर0के0 सिंह जी
भी मौजूद रहकर न्यायाधीश महोदय से पूरे मामले को विवेचित कर इस केस को 22/02 में टैग करने की पूर्ण कोशिश करेंगे।

पूर्व में ही आपको बता दिया गया था कि रजिस्ट्री ने अपनी ऑफिस रिपोर्ट के आधार पर इन सभी केसों को 22 फरबरी में सुने जाने वाले(CA 4347-75) केस के सिमिलर बताया है। इसलिए पूर्ण संभावना 22/02/17 को सुने जाने की बन गयी है।

इसलिए पूरे प्रदेश के साथियों की प्रतिक्रियाओं के दृष्टिगत कोर टीम वरिष्ठ अधिवक्ता सिंघवी जी को 22/02 में लायेगी। एवं 30 जनवरी को वरिष्ठ अधिवक्ता निदेश गुप्ता जी अपना पक्ष रखेगे।


साथियो के अमूल्य सहयोग को ध्यान में रखकर ये फैसला आप सभी अग्रजों को सादर सूचनार्थ प्रेषित है।

        "उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ"
            ®मिशन सुप्रीम कोर्ट

मंडलायुक्त महोदय मुरादाबाद के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में सभी प्र०अ० को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 2-2-2017 को पूर्वाहन्न11-00 बजे 15-02-2017 को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अपील युक्त पतंग या गुब्बारे उड़ाने जायें।आदेशानुसार श्री सुरेन्द्र सिंह जी खंड शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद।

मंडलायुक्त महोदय मुरादाबाद के उपरोक्त आदेश के अनुपालन में सभी प्र०अ० को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 2-2-2017 को पूर्वाहन्न11-00 बजे 15-02-2017 को होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए अपील युक्त पतंग या गुब्बारे उड़ाने जायें।आदेशानुसार श्री सुरेन्द्र सिंह जी खंड शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद।

3.50 लाख शिक्षकों के भर्ती का फैसला जनवरी/फरवरी माह में: इन केस की होनी है सुनवाई,

१-माननीय सुप्रीम कोर्ट में ३० जनवरी को कोर्ट नं०-२ पर आइटम नं०-५५ पर एकेडमिक (९००००) भर्ती केस की सुनवाई होगी। SLP नं० ११२१/२०१७, १०५९/२०१७, १७२५/२०१७, १९८०/२०१७, १६५१/२०१७, ७४५/२०१७ ।

२-इलाहाबाद हाईकोर्ट में ३१ जनवरी को कोर्ट नं०-१७ पर ८३९ याचियों की भर्ती मामले की सुनवाई होगी। रिट नं० २७४१/२०१७, २६९९/२०१७, २७०२/२०१७, ३२२६/२०१७ ।


३- सुप्रीम कोर्ट में २२ फरवरी को कोर्ट नं०-२ पर ७२८२५ और शिक्षामित्र (१७००००) मामले की सुनवाई पूरे दिन होगी।

४- सुप्रीम कोर्ट में २७ फरवरी को एकेडमिक भर्ती केस की सुनवाई होगी। SLP नं० १८३९३/२०१६ दीपक शर्मा।

मतदान के दिन सम्बंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

मतदान के दिन सम्बंधित जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

अटैचमेंट का राज खुलने पर शिक्षकों में मचा हड़कंप, बीएसए ने किया BEO को जबाब तलब

अटैचमेंट का राज खुलने पर शिक्षकों में मचा हड़कंप, बीएसए ने किया BEO को जबाब तलब

चुनाव संपन्न होने तक अब न मिलेगा बाल्य देखभाल अवकाश

चुनाव संपन्न होने तक अब न मिलेगा बाल्य देखभाल अवकाश

BJP ने किया शिक्षामित्रों की पक्की नौकरी का वादा: शिक्षामित्रो की नौकरी के पचड़े को तीन महीने के अन्दर हल किया जायेगा-अमित शाह

ब्रेकिंग न्यूज:

बी जे पी का घोषणा पत्र जारी--



शिक्षा मित्रों की पक्की नौकरी का वादा।

शिक्षामित्रो की नौकरी के पचड़े को तीन महीने के अन्दर हल किया जायेगा-अमित शाह ( राष्ट्रीय अध्यक्ष)



OAVS में TGT / PET / ART 1090 शिक्षक पदों हेतु विज्ञापन जारी

OAVS में TGT / PET / ART 1090 शिक्षक पदों हेतु विज्ञापन जारी



विद्या सहायक, हेड मास्टर पदों हेतु निकलीं भर्तियाँ करें ऑनलाइन आवेदन

विद्या सहायक, हेड मास्टर पदों हेतु निकलीं भर्तियाँ करें ऑनलाइन आवेदन

सुप्रीम कोर्ट: अकैडमिक की तरफ डाली गयी याचिका की सुनवाई अब 27 फरवरी को हुई लिस्टेड

*सुप्रीम कोर्ट दिल्ली*

अकैडमिक की तरफ से 2016 में एक *slp(cc) 18393 दीपक शर्मा* भाई ने शिव कुमार शर्मा के आदेश के तहत डाली थी जिसकी सुनवाई 6 फरवरी काफी समय से प्रतीक्षारत थी हमें भी काफी इंतज़ार था लेकिन अब ये *matter 27/02/2017* को लिस्टेड कर दिया गया है
1391 S.L.P.(C)... /2016 XI ADJD-O 1ST LISTING CC NO. *18393 DEEPAK SHARMA & ORS. VS. STATE OF U.P. & ORS. I.A. 1-5/2016 (WITH PERMISSION TO FILE SLP AND OFFICE REPORT) MR. KUNDAN KUMAR LAL ELIMINATED DUE TO EXCESS MATTERS. NOW THIS MATTER IS NOTED FOR BEING LISTED ON 27-02-2017*

राम भरोसे परीक्षा केंद्र, अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर कैमरे लगाने से काट रहे किनारा

राम भरोसे परीक्षा केंद्र, अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर कैमरे लगाने से काट रहे किनारा

कुछ लोगों का मानना है की शिक्षामित्र सुप्रीमकोर्ट में जीत जायेंगे क्योंकि..... पढ़ें क्या है बजह

कुछ लोगों का मानना है की शि.मि. sc में जीत जायेंगे क्योंकि --
-उनकी संख्या 1.70लाख है और उनका संगठन एक है जबकि बीएड टेट वाले विभिन्न गुटों में बटे हुए हैं
-उनके साथ सरकारी वकीलों की फौज के अलावा खुद के वकीलों की भी लम्बी कतार है

-उनकी 15 साल की सेवा को देखते हुए कोर्ट दया दृष्टी भी रख सकता है
कुछ लोग तो सलमान खान और संजय दत्त के केस का उदहारण भी देते है कि धनबल के आधार पर वो जीत गए
माना ये सारे बिंदु अपनी जगह सही हैं लेकिन अगर संख्या बल और धनबल के आधार पर ही sc में जीत होने लगती तो अशोक खेमका अमिताभ ठाकुर जैसे लोग ताकतबर शक्तियों और सरकारों को लोहे के चने चबाने में कामयाब नहीं होते
रही बात सलमान खान और संजय दत्त केस की तो वो मर्डर और आर्म्स एक्ट के केस थे जिसमे गवाह खरीदे जा सकते हैं जबकि यह सर्विस रूल का केस है जसमें गवाह इंसान नहीं ncte की वो गाइडलाइन है जो चीख चीख कर गवाही देगी कि शि.मि. समायोजन गलत है
एक बार फिर सत्य कसौटी पर है लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी यह साबित हो जायेगा की सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं...
मनीष कुमार
( टेट पास शिक्षक)

72825 परिवार के सम्मानित अध्यापकों: 22 फ़रवरी की सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई डेट हमारे केस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण

22 फ़रवरी की सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई डेट हमारे केस के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । जज साहब के आदेशनुसार यदि उस दिन केवल एक केस कॉज लिस्ट में होगा तो 22 फ़रवरी के पूरे कार्य दिवस सुनवाई होगी।माननीय दीपक मिश्रा जी ने यदि केस को  मेरिट और डिमेरिट के आधार पर सुनना प्रारम्भ किया तो 12 वें संशोधन अर्थात टेट मेरिट के लिए उनके द्वारा बनाये गए 4 विधी के प्रश्नों पर बहस होगी ।15 वें संशोधन को बचाने के लिए
एकेडेमिक टीम से राकेश द्विवेदी और जूनियर वालों की ओर से कपिल सिब्बल जैसे अधिवक्ता होंगे। यद्यपि की हम अपने केस में मजबूत स्तिथि में हैं फिर भी हमे हाई कोर्ट सिंगल बेंच के दृष्टान्त को याद रखते हुए कोई रिस्क नही लेना है। 
यद्यपि श्री रुपिंदर सिंह सूरी साहब ने हमारा केस लड़ने से मना कर दिया और हमारी टोकन  मनी और फ़ाइल वापस कर दी फिर भी हम आप सबको विश्वास दिलाते हैं कि टीम श्री एक अन्य दमदार सीनियर हायर कर चूकी है पर सूरी साहब वाली घटना की वजह से उनका नाम गोपनीय रखा है।
हमने श्री सूरी साहब की फीस हेतु किसी से कोई टोकन मनी नही माँगा था , फिर भी हम श्री सूरी साहब को aor के माध्यम से दिए गए टोकन की रसीद शीघ्र सार्वजनिक करेंगे इसके लिए हमने अपने  aor से बोल दिया है।
मित्रों 22 फ़रवरी को होने वाली सुनवाई के परिप्रेक्ष्य में निम्न शिक्षक भाई बहनों का सहयोग मेरे खाते में प्राप्त हो चूका है 1) बहन अंजु बाला जी आजमगढ़ जनपद 1000 रुपये
2) श्री विजय अग्निहोत्री जी 1000 रूपये शाहजहाँपुर जनपद
3) श्री नीलाभ द्विवेदी 1000 रूपये बाराबंकी जनपद
4) श्री रविप्रकाश जी 1000 रूपये बाराबंकी जनपद
5) श्री रमेश यादव जी 500 रूपये बाराबंकी जनपद
6)श्री गौरव सिंघल जी 500 रूपये मुरादाबाद मंडल
7)श्री अमन गौतम जी 500 रूपये
फरवरी माह से टेट मेरिट से शिक्षक बने आप बन्धु 38040 रूपये प्रतिमाह वेतन पाएंगे। 500 रूपये की अल्प राशि का बड़ा सहयोग अपने मान सम्मान और अपनी सेवा की रक्षा हेतु अवश्य करें।
मैं आपको विश्वास दिलाता हूं वकील के मद में दिए गए आपकी मेहनत की कमाई का 1 रुपया भी हम व्यर्थ नही होने देंगे, पूर्ण पारदर्शिता के साथ वकीलों की टीम कोर्ट में मौजूद रहेगी।
आपका साथी निर्भय सिंह
*9044874512*

72,825 शिक्षक भर्ती के प्रमाण पत्रों की होगी जांच, हाईकोर्ट के निर्देश पर SCERT निदेशक ने फर्जी अभ्यर्थियों से कार्यवाही की रिपोर्ट 30 जिलों के बीएसए से मांगी

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत चयनित शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की सघन पड़ताल होगी। हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने टीईटी 2011 में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट 30 जिलों के बीएसए से मांगी है।

टीईटी 2011 में दस्तावेजों के साथ हेरफेर को लेकर काव्य प्रकाश शर्मा और 42 अन्य अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका की थी। हाईकोर्ट ने सात दिसंबर के आदेश में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तलब कर ली। एससीईआरटी निदेशक ने 17 जनवरी को पत्र लिखकर कार्रवाई का व्यौरा मांगा है।
वहीं, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्ह ने महाराजगंज जिले में हुई सभी शिक्षक भर्तियों 9770, 10,800, 10 हजार, 15 हजार, 16448, 72825, 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में चयनितों के प्रमाणपत्रों की जांच करवाने को कहा।

मिड-डे मील समेत दूध व मिठाई का लिया नमूना, परिषदीय विद्यालयों में छापेमारी

मिड-डे मील समेत दूध व मिठाई का लिया नमूना, परिषदीय विद्यालयों में छापेमारी

शिक्षक -शिक्षिकाओं को अधिक मिलेगी तनख्वाह, अधिक से अधिक कोर्ट की फीस में सहयोग करें समायोजित शिक्षक

शिक्षक -शिक्षिकाओं को अधिक मिलेगी तनख्वाह, अधिक से अधिक कोर्ट की फीस में सहयोग करें समायोजित शिक्षक

गैर राज्यों के डिग्री धारक भी हो सकेंगे शामिल, 16448 शिक्षक भर्ती मामला

गैर राज्यों के डिग्री धारक भी हो सकेंगे शामिल, 16448 शिक्षक भर्ती मामला

9342 LT GRADE: अंतिम तीन दिन नहीं खुली वेबसाइट आवेदन से हजारों अभ्यर्थी वंचित,एक जगह से आवेदन करने के चक्कर में ठप पड़ी वेबसाइट


9342 LT GRADE: अंतिम तीन दिन नहीं खुली वेबसाइट आवेदन से हजारों अभ्यर्थी वंचित,एक जगह से आवेदन करने के चक्कर में ठप पड़ी वेबसाइट

शिक्षकों के प्रमोशन का विवाद सुलझाएगी वृहदपीठ, 1995 की शिक्षक भर्ती नियमावली और 1998 की नियमावली बनाने के लिए गठित कमेटी की बैठक के मिनट्स उपलब्ध कराने को कहा

संवाददाता, इलाहाबाद : प्रदेश के इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर पैदा हुए विवाद जल्द सुलझने के आसार हैं। हाईकोर्ट के पांच जजों की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए प्रमुख सचिव माध्यमिक को दस्तावेजों के साथ तलब किया है। उनसे 1995 की शिक्षक भर्ती नियमावली और 1998 की
नियमावली बनाने के लिए गठित कमेटी की बैठक के मिनट्स उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि पीठ इस नतीजे पर पहुंच सके कि कमेटियां नया नियम बनाना चाह रही थी। इंटर कॉलेजों में रिक्त पदों को रिक्ति पैदा होने की तारीख पर उपलब्ध योग्य शिक्षकों को प्रोन्नति देकर भरा जाए या योग्य शिक्षक उपलब्ध न होने पर सीधी भर्ती द्वारा भरा जाए, इसे लेकर दो खंडपीठों के आदेश में भिन्नता है। इसके मद्देनजर एक पर सुनवाई कर रही खंडपीठ ने मामला वृहदपीठ को संदर्भित कर दिया है। जस्टिस वीके शुक्ल की अध्यक्षता में पांच जजों की पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। मूल याची साधना ने बताया कि विभाग में पद रिक्त होने पर उसे सीधी भर्ती या प्रोन्नति से भरे जाने को लेकर विवाद है। एक खंडपीठ का फैसला है कि यदि पद रिक्त होने की तारीख पर योग्य शिक्षक उपलब्ध नहीं है और शिक्षक बाद में योग्यता प्राप्त करता है तथा उसके योग्यता प्राप्त करने की तारीख को वह पद रिक्त है तो शिक्षक उस पद पर प्रोन्नति पाने का हकदार है।

प्राथमिक स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का जिक्र नहीं, परिषदीय स्कूलों में छुट्टियों की भरमार, आधे साल ही पढ़ाई, परिषद सचिव ने वर्ष 2017 की अवकाश तालिका सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में इस वर्ष गर्मी की छुट्टियां नहीं होंगी? परिषद की ओर से जारी अवकाश तालिका तो कुछ ऐसा ही कह रही है। इसमें गर्मी की छुट्टियों का जिक्र ही नहीं किया गया है, बल्कि ग्रीष्म अवकाश के दौरान पड़ने वाली छुट्टियों को जरूर लिखा गया है। वैसे इन स्कूलों में अन्य शैक्षिक संस्थानों के मुकाबले अधिक अवकाश हैं और वर्ष में आधे साल से भी कम पढ़ाई होने के आसार हैं। 1नए साल में पहले माह के जाते-जाते बेसिक शिक्षा परिषद ने भी वर्ष भर की छुट्टियों का एलान कर दिया है। इसका अनुपालन
परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी होगा। पिछले माह माध्यमिक कॉलेजों के अवकाश घोषित हुए थे। उसमें साल में पड़ने वाले रविवार तक का जिक्र था और गर्मी की छुट्टियों आदि का पूरा ब्योरा दिया गया। घोषित छुट्टियां इतनी अधिक थी कि पढ़ाई के दिन वर्ष में आधे से भी कम थे। परिषद ने माध्यमिक कॉलेजों के अवकाश से सबक लेकर राजकीय अवकाश तालिका की तर्ज पर छुट्टियां घोषित की हैं। इसमें केवल उन्हीं छुट्टियों को दर्शाया गया है, जो शिक्षण कार्य के दिन पड़ रही हैं, रविवार आदि को जोड़कर दर्शाया नहीं गया है।
छुट्टियों की तादाद काफी अधिक न दिखे इससे बचने में बड़ी चूक भी हो गई है। अवकाश तालिका में गर्मी की छुट्टियां दर्ज नहीं हो सकी है। परिषद के स्कूलों में हर साल 20 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश रहता है। इस बार परिषद ने अवकाश तालिका में गर्मी की छुट्टी का उल्लेख न करके मई व जून की राजकीय छुट्टियों को जगह दी है। मसलन, 16 जून को शहादत हजरत अली, 23 जून को अलविदा की नमाज एवं 26 जून को ईद-उल-फितर का अवकाश दर्शाया गया है। इसके अलावा अन्य सभी राजकीय अवकाशों पर छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं गांधी जयंती पर अवकाश के बजाए शिक्षण कार्य स्थगन का निर्देश दिया गया है। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने वर्ष 2017 की अवकाश तालिका सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी है।

शिक्षक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन में सुधार 31 से होगा शुरू, आवेदन में हुई भूल का आवेदक कर सकेंगे सुधार

  • 12460 भर्ती के अभ्यर्थियों को 31 से सात फरवरी तक का मौका
  • 4000 उर्दू शिक्षक की वेबसाइट तीन से नौ फरवरी तक खुलेगी 

ज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पूरे हो चुके हैं। परिषद ने अब अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका मुहैया कराया है। यह सिलसिला 31 
जनवरी से शुरू हो रहा है, जो नौ फरवरी तक चलेगा। उम्मीद है कि इसके बाद काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी होगा। 1बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 16460 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश बीते 15 दिसंबर को हुआ था। इसके तहत प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक शिक्षक व 4000 उर्दू अध्यापकों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। परिषद ने ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत होने पर आवेदन की समय सीमा भी बढ़ाई थी। यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। परिषद ने 12460 के अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में 31 जनवरी से सात फरवरी शाम पांच बजे तक सुधार करने का मौका दिया है। इसी तरह उर्दू भर्ती के अभ्यर्थी तीन से नौ फरवरी शाम पांच बजे तक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रविष्टियों में संशोधन कर सकेंगे। अब इसके बाद काउंसिलिंग की तारीखें घोषित होने की उम्मीद बढ़ गई है।

प्राथमिक शिक्षकों के तबादले पर रोक, हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्राथमिक व बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले पर लगा दी रोक

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्राथमिक व बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों के तबादले पर रोक लगा दी है। अदालत ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अंतर जनपदीय तबादलों पर कहा है कि तीन जनवरी, 2017 के पहले शिक्षक जहां काम कर रहे थे उन्हें वहां फिर भेजा जाए। यह आदेश न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय की
खंडपीठ ने याची मोहम्मद आरिफ व अन्य की ओर से दायर याचिकाओं पर दिए हैं। याचिकाएं दायर कर राज्य सरकार द्वारा तीन जनवरी, 2017 को जारी स्थानांतरण आदेश की वैधता को चुनौती दी गई थी। इस मामले में अदालत ने विशेष सचिव बेसिक शिक्षा को भी तलब किया था। अदालत ने सुनवाई के बाद सरकार द्वारा किए गए तबादलों पर रोक लगा दी है।

फर्जी मंत्री ने नौकरी का झांसा देकर बरेली के युवकों से ठगे 80 लाख, युवकों को थमा दिए फर्जी ऑफर लैटर

फर्जी मंत्री ने नौकरी का झांसा देकर बरेली के युवकों से ठगे 80 लाख, युवकों को थमा दिए फर्जी ऑफर लैटर

विधान सभा निर्वाचन 2017 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों को 28 जनवरी को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण लेने के निर्देश

विधान सभा निर्वाचन 2017 के प्रशिक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों को 28 जनवरी को अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण लेने के निर्देश


प्राथमिक शिक्षकों की बंपर निकलीं बम्पर वैकेंसी, 13,478 पदों पर सीधी होंगी भर्तियां

रांची. हाईस्कूल में शिक्षक नियुक्ति में 25 फीसदी पद प्राथमिक व मध्य विद्यालय के लिए शिक्षकों के लिए आरक्षित है. हाइस्कूल में 17,572 पदों पर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

इसमें 13,478 पदों पर सीधी नियुक्ति की जायेगी, जबकि 4,386 पद प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित है. हाइस्कूल में शिक्षक बनने के लिए प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को भी नियुक्ति परीक्षा में शामिल होना होगा. परीक्षा में सफल नहीं होने पर उनकी नियुक्ति नहीं होगी. आरक्षित पद के अनुरूप प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के परीक्षा में सफल नहीं होने पर रिक्त पद को सीधी नियुक्ति में सफल हुए अभ्यर्थियों से भर दिया जायेगा. शिक्षकों को नियुक्ति में निर्धारित उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है.
नियुक्ति में आरक्षण का लाभ प्राथमिक विद्यालय में पांच वर्ष पढ़ाने का अनुभव वाले शिक्षकों को ही दिया जायेगा. शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन छह जनवरी से पांच फरवरी तक जमा लिया जायेगा. आवेदन ऑनलाइन जमा होगा. शिक्षक नियुक्ति में आवेदन जमा करने के लिए परीक्षा शुल्क 460 रुपये निर्धारित किया गया है. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 115 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
गणित/भौतिकी में सबसे अधिक पद -
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए आरक्षित कुल 4,386 पद में से सबसे अधिक 472 पद गणित/भौतिकी विषय में है. जीव विज्ञान/ रसायन में 470, हिंदी में 422, इतिहास/ नागरिक में 456, अंगरेजी में 409, शारीरिक शिक्षा में 410, संस्कृत में 372, भूगोल में 395, अर्थशास्त्र में 371, गृह विज्ञान व वाणिज्य विषय में 122-122 शिक्षकों के पद हैं. इसके अलावा उर्दू, उड़िया, बंगला, फारसी, अरेबीक, नागपुरी, पंच परगनिया, कुरमाली, मुंडारी, उरांव, खड़िया, कुड़ूख, हो, संताली, संगीत विषय में भी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए पद आरक्षित है.

विधान सभा निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश: आगरा

विधान सभा निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में आदेश: आगरा

आज जूनियर भर्ती 29334 मामले की सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवायी का सार, केस को मिली अगली डेट, देखें आदेश की प्रति

⚒ *SUPREME COURT ORDER*
      dated: 27.01.17
WPC-745/2016, PANKAJ SINGH KUSHWAHA
आज जस्टिस दीपक मिश्रा जी बेंच में जूनियर भर्ती के विरुद्ध सुने गए केस का आर्डर में न्यायाधीश महोदय ने इस याचिका को भी *30 जनवरी 2017* को सभी योजित याचिकाओं में सुनने का आदेश पारित किया!!!
महा संग्राम: ON 30th JANUARY.
आज जूनियर भर्ती 29334 का सुप्रीम कोर्ट में केस था जिसको Same Matter होने के कारण 30 जनवरी को होने वाली सुनवाई से जोड़ दिया गया |
लेकिन कुछ चंदे का खेल करने वाले नेताओ ने आज की सुनवाई को जज साहब के मूड से जोड़ दिया कि आज जज साहब केस को खारिज करने के मूड में थे लेकिन फ़िर मूड बदल गया और 30 को होने वाली सुनवाई से जोड़ दिया |
भाईयों एक बात पूंछना चाहता हूँ क्या देश की अदालतें मूड से चलती है, क्या केस के फ़ैसले मूड से किये जाते है |
देश की सर्वोच्च अदालत है साहेब मूड से नही चलती तथ्यों से चलती है अगर केस में कुछ ना होता तो पहली ही सुनवाई में खारिज कर दिया जाता |
किसी को दिलासा देने के लिये कि हम जीत रहे है, आप न्याय को अपमानित नही कर सकते | |
जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से भी जवाब मिल जायेगा , गलतफहमियाँ ज्यादा देर तक टिकती नही | |
टेट से प्यार करें और अपना भविष्य सुरक्षित करें | |
जय टेट
| | सत्यमेव जयते | |

विद्यालयों में 28 तक शीतकालीन अवकाश हुआ घोषित: सहारनपुर

विद्यालयों में 28 तक शीतकालीन अवकाश हुआ घोषित: सहारनपुर

पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 29-01-2017 को विद्यालय खोले जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी: पीलीभीत

पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 29-01-2017 को विद्यालय खोले जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी: पीलीभीत

अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के पश्चात जनपदों में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में एडी बेसिक लखनऊ ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर मांगे दिशा-निर्देश का प्रपत्र

PSPSA की मांग पर अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के पश्चात जनपदों में कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान के सम्बन्ध में एडी बेसिक लखनऊ ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को पत्र लिखकर मांगे दिशा-निर्देश का प्रपत्र