17.11.16

अब अनुदेशक भर्ती की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर

इलाहाबाद। नोटबंदी के कारण बैंकों पर काम का दबाव अधिक होने के कारण अनुदेशक भर्ती की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद ने पहले फीस जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर तय की थी। लेकिन नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर लग रही लंबी कतार और बैंक कर्मियों की व्यवस्तता के कारण अभ्यर्थियों को फीस जमा करने में परेशानी हो रही है। अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक दिनेश बाबू शर्मा से अपनी परेशानी बताई थी। इसके बाद अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। चालान भरते हुए आवेदन पूर्ण करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। फार्म में संशोधन के लिए 28 से 30 नवंबर के बीच अवसर दिया जाएगा।
धन्यवाद
         आपका साथी
अरविन्द  गुप्ता/दिलीप कुमार
       (9450428439)
    अनुदेशक संघ श्रावस्ती
          (उत्तर प्रदेश)

पूर्व बीएसए व डीआइओएस मामले की सुनवाई 21 को, परिषदीय विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के साथ यौन शोषण और र्दुव्‍यवहार का मामला

इलाहाबाद के पूर्व डीआइओएस राजकुमार यादव के यहां बीएसए रहते परिषदीय विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के साथ यौन शोषण और र्दुव्‍यवहार मामले की सुनवाई 21 को होगी। परीक्षा नियामक 
प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव व अन्य जांच अधिकारियों ने आरोपी अधिकारी को सुबह दस बजे बुलाया है। 1 जांच अधिकारियों का कहना है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है, उनके बयान और साक्ष्य गोपनीय रखे जाएंगे। ज्ञात हो कि यह प्रकरण हाईकोर्ट पहुंचा था और शासन ने इस आरोप के बाद पूर्व डीआइओएस को निलंबित करके कुशीनगर जिले से संबद्ध कर दिया है।

10165 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश हुआ जारी, शासनादेश की प्रति देखने के लिए क्लिक करें



प्राइमरी में 14 हजार सहायक अध्यापकों की होगी भर्ती

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 14,165 सहायक अध्यापकों की भर्ती होगी। इनमें से चार हजार पदों पर उर्दू विषय के शिक्षकों की भर्ती होगी और बचे हुए 10,165 पद टीईटी पास बीटीसी या समकक्ष डिग्रीधारकों के लिए प्रस्तावित है। बेसिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने इन पदों पर भर्ती का प्रस्ताव 15 नवंबर को ही भेज दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, सहायक अध्यापकों के पद 75 में से 47 जिलों में ही खाली है। वैसे तो प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के कुल 3,14,131 पद सृजित हैं। लेकिन 47 जिलों में शिक्षकों के 2,04,222 पदों में से 18,273 पद रिक्त है। हालांकि बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थी तीस हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं।

सीतापुर में 1300, बलिया में 1000 पद रिक्त

इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा परिषद ने सरकार को जो प्रस्ताव भेजा है उसमें सर्वाधिक 1300 पद सीतापुर (364 उर्दू व 936 सामान्य) और 1000 (280 उर्दू व 720 सामान्य) बलिया में खाली हैं। इलाहाबाद जिले में कोई पद खाली नहीं है। मंडल में प्रतापगढ़ 500, फतेहपुर 350 व कौशांबी 150 पद है। हाथरस में 600, महाराजगंज 500, गोंडा 700 और रामपुर में 600 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है।

प्रमोशन के विवाद के कारण इलाहाबाद में रिक्ति नहीं
इलाहाबाद। इलाहाबाद में प्रमोशन में विवाद के कारण पद होने के बावजूद भर्ती नहीं हो पा रही। उच्च प्राथमिक स्कूलों में वरिष्ठता सूची विवादित होने के कारण 720 हेडमास्टर का प्रमोशन निरस्त कर दिया गया। जबकि यदि इन पदों पर प्रमोशन हो जाए तो बेरोजगारों को फायदा होगा।

10165 शिक्षकों की भर्ती में 80 % की मेरिट वाले अभ्यर्थियों का भी होना संभव नहीं: बीटीसी 2013 मोर्चा

इस छोटी भर्ती में किसी का नही होने वाला जिस हिसाब से रिक्त पदों की इस्थिति चल रही है उस हिसाब से तो 80 % के मेरिट के लोगो का भी होना संभव नही है ।

28 जिलो में जीरो सीट है ,
कोई भी बी टी सी का विद्यार्थी सुरक्षित नही है ,
वो किसी भी जिले से हो और कितनी भी मेरिट का हो ,और किसी भी वर्ग से हो , चाहे किसी भी कोटे से हो ।।
क्यों की ऐसे जिलो में जीरो सीट आई है जहाँ के लोगो का आज तक नही हुआ और उनकी मेरिट भी बहुत अधिक है ,
और उनके बाद लगभग 6500 बीलएड वाले है ।।
बी टी सी का कोई भी विद्यार्थी सुरक्षित नही है ।।
इसलिए आप सभी से अनुरोध है की आप सभी लोग अपनी नौकरी के लिए कल सुबह 9 बजे तक किसी भी इस्थिति में मुख्यमंत्री आवास आ जाइये और अपने सामने अपनी भर्ती की मांग रखिये कुल बी टी सी टेट/ सीटेट पास लोगो की संख्या 37624 है ।
और जब सरकार 1लाख 37 हजार शिक्षामित्रो को भर्ती कर सकती है तो हम बी टी सी वालो के लिए एक बड़ी भर्ती क्यों नही दे सकती ।।
सभी लोगो से निवेदन है की अपनी अपनी नौकरी के लिए लखनऊ आ जाइये ।
अभी केवल प्रस्ताव आया है ,
पास नही हुआ है ,
अब केवल आप लोग ही रोक सकते है इस प्रस्ताव को ।।
जब मैं टाइफाइड बुखार से पीडित हो कर यहीं रुका हुआ हूँ तो आप सब लोग क्यों नही आ सकते है ।।
धन्यवाद।।
राघवेन्द्र प्रताप सिंह सोमवंशी 
बी टी सी 2013

बीटीसी प्रशिक्षणधारी अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पर नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में सचिव द्वारा प्रस्ताव जारी, साथ जिलेवार रिक्तियों का विवरण भी देखें

बीटीसी प्रशिक्षणधारी अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पर नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में सचिव द्वारा प्रस्ताव जारी, साथ जिलेवार रिक्तियों का विवरण भी देखें



10165 शिक्षकों की भर्ती हेतु जनपदवार रिक्त पदों का विवरण देखने के लिये क्लिक करें।

10165 शिक्षकों की भर्ती हेतु जनपदवार रिक्त पदों का विवरण देखने के लिये क्लिक करें।

10165 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश हुआ जारी, शासनादेश की प्रति देखने के लिए क्लिक करें



14165 पोस्ट के लिए भर्ती की मांग, सिर्फ 47 जिलो में रिक्तियां योग्यता बीटीसी , उर्दू बीटीसी , डी. एड आदि साथ में टेट

14165 पोस्ट के लिए भर्ती की मांग, सिर्फ 47 जिलो में रिक्तियां
योग्यता बीटीसी , उर्दू बीटीसी , डी. एड आदि साथ में टेट



नवीन पेंशन योजना के सम्बन्ध में अग्रिम निर्देश: नयी परिभाषित अंशदान पेंशन योजना के अंतर्गत दिनांक 01.04.2005 को या उसके बाद नियुक्त परिषदीय शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अंशदान कटौती के सम्बन्ध में वित्तनियंत्रक ने समस्त वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को पुनः प्रदान कियाअवसर व जारी किए निर्देश, निर्देश देखें

नवीन पेंशन योजना के सम्बन्ध में अग्रिम निर्देश: नयी परिभाषित अंशदान पेंशन योजना के अंतर्गत दिनांक 01.04.2005 को
 या उसके बाद नियुक्त परिषदीय शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अंशदान कटौती के सम्बन्ध में वित्तनियंत्रक ने समस्त वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को पुनः प्रदान कियाअवसर व जारी किए निर्देश, निर्देश देखें

UPTET 2011 की वैधता 22 फरवरी तक बढ़ी:सुप्रीम कोर्ट संपूर्ण सार बिंदुवार

UPTET 2011 की बैधता 22 फरवरी तक बढ़ी: सुप्रीम कोर्ट।
आज की सुनवाई का विवरण

★ अगली सुनवाई की तारीख 22 फरवरी 2017,  सभी अंतरिम  आदेशों का होगा पालन।  
★ अब तक के सारे अंतरिम आदेश पे कम्प्लायंस रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश
★ करीब 3 से 4 मिनट की  हुई सुनवाई  और अगली डेट 22 फरवरी  2017 तय 
★ टेट  मार्कशीट की वैधता सुनवाई की अगली डेट अर्थात 22 फरवरी तक बढ़ा दी 

शिक्षामित्र समायोजन केस की सुनवाई अब 22 फरवरी को, जानिए क्या हुआ आज सुप्रीमकोर्ट में बिंदुवार विश्लेषण

*शिक्षामित्र समायोजन केस की सुनवाई अब 22 फरवरी को।।*
जैसाकि हमने कल भी बताया था कि


*कल होने वाली सुनवाई 72825 भर्ती का क्लोज़र है।*
*साथ ही टेट 2011 की वैधता समाप्ति की घोषणा है।*
यहाँ शिक्षामित्र समायोजन केस पर नयी डेट मिलना पूर्ण संभावित है।
*मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कोलिन गोंसाल्विस, फ़िदेल सेबेस्टियन और ज्योति मेंदीरत्ता कोर्ट रूम में किसी भी बहस का सामना करने के लिए पूर्ण तैयारी से मौजूद रहेंगे।* _पिछले 9 माह में मिशन के अधिवक्ताओ को समायोजन केस पूरी तरह ब्रीफ कराया जा चूका है।_
*वही हुआ शिक्षा मित्र, बीएड टेट सहित सभी मामलो की सुनवाई 22 फरवरी 2017को होगी।*
*23 Nov. को होने बाली शिक्षा मित्रों के केस की सुनवाई भी अब 22 फरवरी 2017 को होगी।*
दूसरी तरफ:-
​मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप के वर्किंग ग्रुप मेंबर्स रबी बहार, केसी सोनकर, माधव गंगवार और साथी शिक्षामित्रों को पूर्व नियुक्त शिक्षक के रूप में सिद्ध करने के उद्देश्य से मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप द्वारा दो नयी याचिकाएं जो प्रशिक्षण, शिक्षक के रूप में स्थापित करवाने और समायोजन केस को मिशन की याचिका की सुनवाई पूर्ण हुए बिना निर्णीत न करने हेतु फाइल की जा रही हैं।​ जो 30 नवम्बर 2016 तक कोर्ट की प्रक्रिया में आ जाएंगी। ​किसी भी नयी या पुरानी याचिका से तनाव में आने की आवश्यकता नहीं है।​
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
©मिशन सुप्रीम कोर्ट।

📢
 Live Updates_

★ अगली सुनवाई की तारीख 22 फरवरी 2017,  सभी अंतरिम  आदेशों का होगा पालन। 

★ अब तक के सारे अंतरिम आदेश पे कम्प्लायंस रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश

★ करीब 3 से 4 मिनट की  हुई सुनवाई  और अगली डेट 22 फरवरी  2017 तय

★ टेट  मार्कशीट की वैधता सुनवाई की अगली डेट अर्थात 22 फरवरी तक बढ़ा दी

UPTET 72825 और शिक्षामित्र केस की आज हुई सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई का सार।

UPTET 72825 और शिक्षामित्र केस की आज हुई सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई का सार।


[11/17, 11:02 AM] ‪+91 94531 67716‬: मित्रो नमस्कार,
आज सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रो को stey लगातार करते हुए नयी डेट 22 फरवरी 2017 लगा दी है।
अब सुनवाई 22 फरवरी को होगी।
23 नवम्बर को अब सुनवाई नहीं होगी ।
धन्यवाद।।

 माननीय द्वय जज महोदय ने कोर्ट रूम में भारी भीड़ को देखते हुए अगली तारीख 22 फरवरी निर्धारित कर दी और यह कहा गया कि गलती से दोनों मैटर एक में ही टैग हैं फिर भी फरवरी में दोनों की तारीख एक ही है।मुद्दा समझ से परे है तारीख बढ़ती जा रही है लोग सुस्त होते जा रहे हैं कही ऐसा न हो कि कभी सुनवाई हो और बहस के लिए सीनियर ही न हों और AOR से बहस करवाना पड़े।


मित्रो आज जैसे ही बेन्च बैठी बैसे ही माननीय दीपक मिश्रा जी ने कहा कि डेट गलत लग गई है। सारे केस एक साथ टैग हो गए है। जिस पर सुनवाई एक साथ करना सम्भव नही है। इसलिए शिक्षामित्र समायोजन प्रकरण पर सुनबाई के लिये 22 फरबरी की डेट दी जाती है। अब 23 नबम्बर को भी कोई सुनवाई नहीं होगी। समायोजित शिक्षामित्रो के लिये यह सही है। लेकिन असमायोजित साथियों के लिये चिंता का विषय है। अब सभी लोगो को मिलकर उनके मानदेय वृद्धि के प्रयास करने होगे। धन्यवाद

📢
 Live Updates_

★ अगली सुनवाई की तारीख 22 फरवरी 2017,  सभी अंतरिम  आदेशों का होगा पालन। 

★ अब तक के सारे अंतरिम आदेश पे कम्प्लायंस रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश

★ करीब 3 से 4 मिनट की  हुई सुनवाई  और अगली डेट 22 फरवरी  2017 तय

★ टेट  मार्कशीट की वैधता सुनवाई की अगली डेट अर्थात 22 फरवरी तक बढ़ा दी

शिक्षामित्र मामले पर स्थगन बरकरार सुनवायी हेतु सुप्रीमकोर्ट ने फिर लगायी अगली डेट

ब्रेकिंग न्यूज......
शिक्षामित्र मामले पर

स्थगन बरकरार, अगली सुनवाई *22 फरवरी 2017*
 *शिक्षामित्र मामले की अगली सुनवाई २२ फरवरी को होगी।*

*संयुक्त सक्रिय टीम*
     *उत्तर प्रदेश*
‬: ज़ज़ महोदय ने आकर बोला की डेट गलत लग गई है सारे केस एक साथ हो गए है इसलिए 22 फरबरी की डेट की जाती है

 शिक्षामित्र और ७२८२५ मामले की अगली सुनवाई २२ फरवरी को होगी।

संयुक्त सक्रिय टीम
     उत्तर प्रदेश

माननीय द्वय जज महोदय ने कोर्ट रूम में भारी भीड़ को देखते हुए अगली तारीख 22 फरवरी निर्धारित कर दी और यह कहा गया कि गलती से दोनों मैटर एक में ही टैग हैं फिर भी फरवरी में दोनों की तारीख एक ही है।मुद्दा समझ से परे है तारीख बढ़ती जा रही है लोग सुस्त होते जा रहे हैं कही ऐसा न हो कि कभी सुनवाई हो और बहस के लिए सीनियर ही न हों और AOR से बहस करवाना पड़े।

📢
 Live Updates_

★ अगली सुनवाई की तारीख 22 फरवरी 2017,  सभी अंतरिम  आदेशों का होगा पालन। 

★ अब तक के सारे अंतरिम आदेश पे कम्प्लायंस रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश

★ करीब 3 से 4 मिनट की  हुई सुनवाई  और अगली डेट 22 फरवरी  2017 तय

★ टेट  मार्कशीट की वैधता सुनवाई की अगली डेट अर्थात 22 फरवरी तक बढ़ा दी

📌 *72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती और शिक्षामित्र  सुनवाई प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट से Live अपडेट्स, नए अपडेट के लिए पेज रिलोड करें*


UPTET CASE STATUS IN SUPREME COURT

UPTET CASE STATUS IN SUPREME COURT


Case Type
civil apeal
Case No
 4347
Year 
 2014
SUBMIT
RESET

NAME
CASE TYPE
CASE NO
YEAR
SHIV KUMAR PATHAK
civil apeal
4347
2014
KAPILDEV YADAY
SPL (CIVIL) CC'
1465
2014
UP GOVERNMENT
SLP (CIVIL)'
1874
2014



आज की सुनवाई कोर्ट नं-4 में होगी, फाइनल लिस्ट हुई जारी

UPTET LATEST NEWS आज की सुनवाई कोर्ट नं-4 में होगी, फाइनल लिस्ट हुई जारीUPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS शिक्षामित्र मामले की भी सुनवाई UPTET मैटर के साथ ही होगी।

UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS - DOWNLOAD FULL LIST IN PDF

आज सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई की फुल डिटेल

SAMAYOJAN SHIKSHAMITRAशिक्षक भर्ती व शिक्षामित्रों की सुनवाई आज, 72 हजार शिक्षक भर्ती और शिक्षामित्रों के समायोजन प्रकरण साथ सुने जाएंगे, जानिए इस केस का सम्पूर्ण विवरण 


COURT NO.
4
ITEM NO.
2
HON'BLE MR. JUSTICE DIPAK MISRA
HON'BLE MR. JUSTICE AMITAVA ROY

STATE OF U.P & ORS
SHIV KUMAR PATHAK & ORS


STATE OF U.P & ORS VS. SHIV KUMAR PATHAK & ORS (WITH APPLN. (S) FOR DIRECTIONS AND EXEMPTION FROM FILING O.T. AND IMPLEADMENT AND INTERVENTION AND PERMISSION TO APPEAR AND ARGUE IN PERSON AND OFFICE REPORT) (FOR FINAL DISPOSAL)
YADAV KAPIL DEV LAL BAHADUR & ORS VS. STATE OF U.P & ORS (WITH APPLN. (S) FOR IMPLEADMENT AND IMPLEADMENT AS PETITIONER AND IMPLEADMENT/INTERVENTION AND INTERVENTION AND INTERIM RELIEF AND OFFICE REPORT)
VRIJENDRA KASHYAP & ORS. VS. STATE OF U.P. & ORS. (WITH APPLN. (S) FOR DIRECTIONS AND IMPLEADMENT AND IMPLEADMENT AS PETITIONER AND INTERVENTION AND OFFICE REPORT)
HIMANSHU RANA AND ORS. VS. UNION OF INDIA AND ORS. (WITH APPLN. (S) FOR DE-TAGGING AND DIRECTIONS AND EXEMPTION FROM FILING O.T. AND IMPLEADMENT AND INTERVENTION AND PERMISSION TO APPEAR AND ARGUE IN PERSON AND OFFICE REPORT)
GAZI IMAM ALA & ORS. VS. ANAND KUMAR YADAV & ORS. (WITH INTERIM RELIEF AND OFFICE REPORT)
ARVIND KUMAR YADAV AND ORS. VS. UNION OF INDIA AND ORS. (WITH APPLN. (S) FOR IMPLEADMENT AND INTERIM RELIEF AND OFFICE REPORT)
U.P. SHIKSHA MITRA SHIKSHAK KALYAN SAMITI VS. STATE OF U.P. & ORS (WITH APPLN. (S) FOR EXEMPTION FROM FILING O.T. AND IMPLEADMENT AND PERMISSION TO SUBMIT ADDITIONAL DOCUMENT(S) AND INTERIM RELIEF AND OFFICE REPORT)
JITENDRA SHAHI & ORS. VS. UNION OF INDIA & ORS. (WITH INTERIM RELIEF AND OFFICE REPORT)
BOARD OF BASIC EDUCATIOIN U.P AND ETC. ETC. VS. ANAND KUMAR YADAV AND ORS. ETC. ETC. (WITH APPLN. (S) FOR EXEMPTION FROM FILING O.T. AND PERMISSION TO SUBMIT ADDITIONAL DOCUMENT(S) AND INTERIM RELIEF AND OFFICE REPORT)
UTTAR PRADESH PRATHAMIK SHIKSHA MITRA ASSOCIATION VS. BRAJESH KUMAR PANCHAL (WITH INTERIM RELIEF AND OFFICE REPORT)

नौ जिलों के लिए अटकीं टीईटी की तैयारियां, टीईटी 2016 के लिए जारी शासनादेश पर अमल नहीं

अफसरों की मनमानी से परीक्षा तैयारियों में लगातार देरी हो रही है। हालत यह है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा उप्र यानी यूपी टीईटी 2016 की परीक्षा दिसंबर में होनी है, लेकिन अभी प्रदेश के नौ जिलों ने केंद्र तय 
करके नहीं भेजा है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव पहले ही इस पर नाराजगी जता चुकी हैं और सभी जिलों से ई-मेल के जरिए तय प्रोफार्मा पर रिपोर्ट मुहैया कराने का निर्देश दिया। उसका का अनुपालन नहीं किया गया है। 1टीईटी 2016 के लिए पंजीकरण एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होना है। 26 सितंबर को जारी हुए शासनादेश के मुताबिक 11 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो जाना था। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने वर्ष 2016 के परीक्षार्थियों की संख्या में दस फीसद की बढ़ोतरी करके केंद्र बनाने का अनुरोध किया था। इसके बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षकों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। इसीलिए अब तक सभी जिलों में केंद्र तय नहीं हो सकें हैं। हीलाहवाली करने वाले नौ जिलों को फिर सख्त निर्देश दिया गया है कि वह गुरुवार दोपहर तक हर हाल में केंद्रों की सूची भेज दें। सभी जिलों से रिपोर्ट न मिलने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव एनआइसी को रिपोर्ट नहीं दे पा रही हैं, जबकि 16 नवंबर तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी को हर हाल में रिपोर्ट देनी थी। कहा जा रहा है कि गुरुवार शाम को रिपोर्ट भेजी जाएगी। असल में केंद्र निर्धारण जल्द पूरा कराने की वजह यह है कि परीक्षा 19 दिसंबर को होनी है। इसके पहले प्रवेश पत्र आदि तैयार होने हैं और उनमें केंद्र का नाम व कोड आदि पड़ेगा। इसमें समय लगेगा। यही नहीं परीक्षार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र लेना होगा इसमें भी समय दिया जाना जरूरी है। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि सभी नौ जिलों को परीक्षा केंद्रों की रिपोर्ट भेजने के लिए प्रोफार्मा तक मुहैया कराया जा चुका है।

72825 शिक्षक भर्ती व शिक्षामित्रों की सुनवाई आज

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 72 हजार शिक्षक भर्ती एवं शिक्षामित्रों के समायोजन पर शीर्ष कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में दोनों प्रकरणों को साथ कर दिया गया और जस्टिस दीपक 
मिश्र व जस्टिस ए. राव जी की बेंच में सुना जाएगा। सूबे के शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी एवं शिक्षामित्र दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। 1प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षामित्र वर्षो से कार्यरत हैं। एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों में से एक लाख 37 हजार का समायोजन सहायक अध्यापक के पद पर दो चरणों में हो चुका है। इस समायोजन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद कर दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। शीर्ष कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे कर दिया है, लेकिन अभी अंतिम निर्णय आना शेष है। इसी बीच द्वितीय चरण के 14 हजार एवं तृतीय चरण के 12 हजार शिक्षामित्र भी दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इनके समायोजन का प्रयास चल रहा है। हालांकि समायोजन के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन शीर्ष कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई जारी होने से न्याय विभाग ने अनुमति नहीं दी थी। ऐसे में अवशेष शिक्षामित्रों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। शासन को निर्देश जारी करने के लिए एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की ओर से डाली गई।

शिक्षा विभाग 17/11/2016

NCTE के अनुसार यूपी की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती मे टीईटी अनिवार्य होना चाहिए: RTI में मांगी गयी सूचना के आधार पर

10165 शिक्षकों की भर्ती में 80 % की मेरिट वाले अभ्यर्थियों का भी होना संभव नहीं: बीटीसी 2013 मोर्चा

बेसिक शिक्षा निदेशक ने पूछा किसने शुरू की एसएमएस प्रक्रिया, टीचरों वेतन काटना बीएसए को पड़ा मंहगा

सुप्रीमकोर्ट अपडेट शिक्षामित्र लीडर जितेंद्र शाही की कलम से, जानिए क्या कुछ खास हुआ कोर्ट में

826 सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति का मामला,नियुक्ति केलिए SC ने UP सरकार को जारी किया

UPTET 2011 की वैधता 22 फरवरी तक बढ़ी:सुप्रीम कोर्ट संपूर्ण सार बिंदुवार

शिक्षामित्र समायोजन केस की सुनवाई अब 22 फरवरी को, जानिए क्या हुआ आज सुप्रीमकोर्ट में बिंदुवार विश्लेषण

UPTET 72825 और शिक्षामित्र केस की आज हुई सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई का सार: अगली डेट 22 फरवरी

UPTET SHIKSHAMITRA CASE Live: शिक्षामित्र मामले पर स्थगन बरकरार सुनवायी हेतु सुप्रीमकोर्ट ने फिर लगायी अगली डेट

UPTET SHIKSHAMITRA CASE Live Update: 72825 व शिक्षामित्रों की सुनवाई की सीधे सुप्रीमकोर्ट से अपडेट के लिए इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें

UPTET 72825 CASE STATUS IN SUPREME COURT

UPTET LATEST NEWS आज की सुनवाई कोर्ट नं-4 में होगी, फाइनल लिस्ट हुई जारी

UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS - DOWNLOAD FULL LIST IN PDF

UPTET SHIKSHAMITRA LATEST NEWS: आज सुप्रीमकोर्ट में सुनवाई की फुल डिटेल

PRIMARY KA MASTER: बेसिक शिक्षा न्यूज़ में आज की मुख्य खबरें

जीपीएफ भुगतान के लिए चेक लिस्ट

DISTRICT TRANSFER: डीएम व्यस्त नतीजा लटके शिक्षकों के जनपदीय तबादले, दो माह पहले नियमावली पर अब तक न हो सका कार्यान्वयन, समय सारिणी न तय करने से हुआ यह हाल

बीटीसी प्रशिक्षणधारी अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पर नियुक्ति किये जाने के सम्बन्ध में सचिव द्वारा प्रस्ताव जारी, साथ जिलेवार रिक्तियों का विवरण भी देखें

डिग्री कॉलेजों में आठ वर्ष से कोई भर्ती नहीं, अशासकीय कॉलेजों में खाली हैं अस्सिटेंट प्रोफेसर के 8000 पद

बढ़ेंगे ग्राम प्रधानों के अधिकार और मानदेय, कल कैबिनेट की बैठक में ग्राम प्रधानों के अधिकार बढ़ाने के साथ ही उनका मानदेय बढ़ाने पर होगा विचार

पूर्व बीएसए व डीआइओएस मामले की सुनवाई 21 को, परिषदीय विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के साथ यौन शोषण और र्दुव्‍यवहार का मामला

प्रशिक्षुओं ने मौलिक नियुक्ति मांगी, 839 प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति का आदेश जारी कराने पर अड़े

अंतर जिला तबादले की मांगी दूसरी सूची, साथ ही नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन जारी करने एवं जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया जल्द पूरा करने की मांग

रसोइयों ने मांगा छह हजार मानदेय, रसोइया को विभाग में समायोजित कर 12 माह का मानदेय देने की मांग

नहीं लगानी होगी लाइन ऑनलाइन होगी नौकरी, नेशनल करियर सर्विस से जुड़ेंगे सेवायोजन कार्यालय

UPTET 2016: नौ जिलों के लिए अटकीं टीईटी की तैयारियां, टीईटी 2016 के लिए जारी शासनादेश पर अमल नहीं

NCC: विश्वविद्यालयों में वैकल्पिक विषय के रूप में होगा एनसीसी

UGC NET: सीबीएसई ने बढ़ाई नेट आवेदन की तिथि

ANUDESHK BHARTI: अनुदेशक भर्ती में शुल्क व आवेदन की मियाद और बढ़ी

72825 शिक्षक भर्ती व शिक्षामित्रों की सुनवाई आज

9443 एलटी ग्रेड शिक्षक के पदों पर होगी भर्ती: राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में भर्ती की तैयारियां तेजी से शुरू, शिक्षा निदेशालय ने शासन को भेजा प्रस्ताव

वर्ष 2016 के सार्वजनिक अवकाश की सूची में 2 महत्त्वपूर्ण संसोधन

UPTET 72825 SHIKSHAMITRA CASE UPDATE: सुप्रीम कोर्ट मे शिक्षामित्र केस और बीएड टेट केस की सुनवाई में यह वकील करेंगे पैरवी

10165 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती हेतु जनपदवार रिक्त पदों का विवरण देखने के लिये क्लिक करें

10165 शिक्षकों की भर्ती का शासनादेश हुआ जारी, शासनादेश की प्रति देखने के लिए क्लिक करें