18.11.16

संख्याबल ही,तय करेगा हम सबका स्वर्णिम भविष्य

साथियों,
मा.मुख्यमन्त्री जी से अनुदेशक प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता करवाने के लिय पिछले कई दिनो से मा.राज्य एवं कैबिनेट मंत्री गणों,मा.एम.एल.सी गणों, मा.मुख्यमंत्री जी के करीबियों,विभिन्न जनपदों के जिला अध्यक्षयों(समाज वादी पार्टी ) और ओ.एस.डी महोदयों से प्रदेश पदाधिकारी अनवरत और अथक प्रयास कर रहे है ,और ईश्वर ने चाहा तो शायद कुछ सफलता भी हासिल हो जाये लेकिन साथियों आज तक हम सब पिछले तीन सालो से पीछे रहे तो उसका मुख्य कारण संख्या बल है,क्यों की जब तक हम सब अच्छी संख्या बल मे लखनऊ नहीँ कूच करेंगे तब तक शायद कुछ न हो ,मौके की नजाकत को समझते हुए अब वो समय आ गया है कि लखनऊ मे शक्ति प्रदर्शन करके अपनी मांगो को सरकार से मनवाया जा सके,इसलिए साथियों कमर कस लीजिये और आगामी 29 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहे अनुदेशक हित के धरने मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे लखनऊ कूच करे।और दिखा दीजिये उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अनुदेशको की ताकत इस सरकार को ।
*आपके संघर्षों का साथी*
*विशाल श्रीवास्तव*
*प्रदेश सचिव*
*9454679634*

14165 शिक्षकों की भर्ती में से 28% सीटें उर्दू भर्ती को दीं: शासन नीतियों और नियमों से चलता है

नई भर्ती के प्रस्ताव को देखकर साफ पता चल रहा है की हर जिले के कुल प्रस्तावित सीटों से 28% (लगभग) सीटें उर्दू भर्ती के लिए दी गयी है । प्रस्ताव मे यह भी दिख रहा है की किसी जिले की न्यूनतम प्रस्तावित सीट 40 
(औरैया ) है जिसमे से 28% उर्दू सीट के लिए है । 28 जिलों का कोई जिक्र नही है जिससे यह लगता है की इन 28 जिलों मे शून्य पद है ।
निष्कर्ष -
=> जिन जिलो मे 40 पद से कम थे उन सभी जिलों को शून्य पद घोषित कर दिये है क्योंकि उन जिलों से कितना पद उर्दू को देते और कितना पद बीटीसी के लिए बचता । यह शासन का नैतिक अधिकार है ।
=> जिन जिलो मे 5-10 पोस्ट आ जाती वो पूरा जिला ही बेकार हो जाता ।
=> 5-10 पोस्ट वाले जिले कोर्ट चले जाते और भर्ती और सरकार फस सकती थी , जैसा 16448 मे मेरठ (4 पद) मे हुआ था ।
=> 28 जिलों मे पद शून्य करके उस जिले के लोगों को सभी जिलों मे आवेदन करने का मौका देकर "अवसर की समानता" (Equality of opportunity- Constitutional term) दिया गया है।
=> ध्यान रहे की हर जिले के BSA द्वारा भेजी गयी रिक्त सीटों से कम पद पर भर्ती शासन कर सकता है पर रिक्त सीटों से ज्यादा पर नही । जिस जिले मे पद ही नही है वहाँ कहाँ से पद पैदा करते ?
जो लोग नियम- कानून जान रहे है वो इस बात से सहमत होंगे । बाकी कोर्ट केस और facebook पर लाइक कमेंट तो चलते रहते है ।
शासन नीतियों और नियमों से चलता है ।
by
Surya Prakash Verma

बीटीसी डिग्री पर सुनवाई 22 को

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नेहरू ग्राम भारती डीम्ड विश्वविद्यालय की बीटीसी डिग्री की वैधता के मुद्दे की अगली सुनवाई की तिथि 22 नवंबर नियत की है।1न्यायमूर्ति अरुण टंडन तथा न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा की 
खंडपीठ ने शशि कुमार द्विवेदी व अन्य की अपीलों पर सुनवाई की। अपीलों के अनुसार नेहरू ग्राम पीजी कालेज था। बाद में वह विश्वविद्यालय बन गया। 1कालेज में बीटीसी कोर्स की मान्यता थी, किंतु विश्वविद्यालय ने मान्यता के लिए आवेदन नहीं दिया और बिना एनसीटीई की अनुमति लिए बीटीसी कोर्स जारी रखा। इससे छात्रों के भविष्य का मुद्दा उठ गया है।

शिक्षामित्र और 72825 टीईटी मामले की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 22 फरवरी को

शिक्षामित्र और 72825 टीईटी मामले की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 22 फरवरी को

टीईटी मामले की सुनवाई टली, कोर्ट ने 826 याचियों को भर्ती करने का दिया निर्देश जिनकी ट्रेनिंग पूर्ण हो चुकी है.

टीईटी मामले की सुनवाई टली, कोर्ट ने 826 याचियों को भर्ती करने का दिया निर्देश जिनकी ट्रेनिंग पूर्ण हो चुकी है.

72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन हेतु जारी देवरिया जिले की मेरिट कटऑफ सूची

72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन हेतु जारी देवरिया जिले की मेरिट कटऑफ सूची

शिक्षा विभाग 18/11/2016

चेहुल्लम अवकाश इन जिलों में किया गया घोषित, 20 के स्थान पर अब 21 की गयी स्कूलों की छुट्टी

अलीगढ़ में BSA द्वारा दिनांक 21-11-16 को परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालक बालिकाओ को यातायात के नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन का आदेश जारी

श्रावस्ती जनपद में चेहुल्लम का अवकाश 21-11-2016 को: देखें आदेश की प्रति

मेरठ जनपद में चेहुल्लम का अवकाश 21-11-2016 को: देखें आदेश की प्रति

अमरोहा जनपद में चेहुल्लम का अवकाश 21-11-2016 को: देखें आदेश की प्रति

गाजीपुर जनपद में चेहुल्लम का अवकाश 21-11-2016 को: देखें आदेश की प्रति

बदायूं जनपद में चेहुल्लम का अवकाश 21-11-2016 को: देखें आदेश की प्रति

प्रा./उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के कुल रिक्त पदों का सम्पूर्ण ब्यौरा: मुरादाबाद

एटा: अध्यापक/अध्यापिकाओं की पदोन्नति हेतु विकल्प पत्र भरने के लिए आदेश निर्गत

26 नवम्बर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन के आदेश

कल शिक्षामित्रों व 72825 केस की सुनवाई का बिन्दुवार विश्लेषण: 17-11-16 को मुकदमा संख्या 4347-4375/2014 शिवकुमार पाठक एवं अन्य ओर इससे जुड़े समस्त शिक्षामित्र मामले की सुनवाई का सम्पूर्ण विवरण

नई शिक्षा नीति के विरोध में नेता व बुद्धिजीवी एकजुट, शिक्षा का मतलब सिर्फ स्कूल खोलना, मिड-डे मील बांटना, यूनिफॉर्म-किताब बांटना या कमरे बनवाना नहीं

टूंडला में शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा,अभिभावक ने थाने में दी तहरीर

प्रार्थना के लिए आधा घंटा पहले खुलेंगे स्कूल, शिक्षकों की चिंताएं बढीं

परिषदीय विद्यालयों में बेहतर होंगी अग्निसुरक्षा, मानक किए जाएंगे पूरे

राजकीय महाविद्यालयों के संविदा प्रवक्ताओं को बड़ी सौगात, प्रवक्ताओं को भी मिलेंगे राज्य सरकार कर्मचारियों के समान लाभ

पुरानी पेंशन नीति के लिए शिक्षक एकजुट

PRIMARY KA MASTER: बेसिक शिक्षा न्यूज़ में आज की मुख्य खबरें

शिक्षामित्र और 72825 टीईटी मामले की सुनवाई टली, अगली सुनवाई 22 फरवरी को

प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति ने लिया बड़ा निर्णय, दो गुटों के संचालन वाले कई जिलों में सभी ब्लॉक इकाइयों को किया भंग, दिया तय समय में चुनाव करा कर गठन के निर्देश

छीने शिक्षिका के गहने व मोबाइल, स्कूल जाते समय पल्सर बाइक सवार बदमाशों की करतूत

बीटीसी डिग्री पर सुनवाई 22 को

UPTET: टीईटी मामले की सुनवाई टली, कोर्ट ने 826 याचियों को भर्ती करने का दिया निर्देश

Anudeshk Bharti: 32022 अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन 22 तक

72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन हेतु जारी देवरिया जिले की मेरिट कटऑफ सूची

किसे याद आई मासूमों की पढ़ाई, स्थानांतरित शिक्षकों की नियुक्ति पर न अफसर गंभीर न शिक्षक

14 हजार शिक्षक भर्ती की तैयारी, पहले 9 फिर 12 हजार थे खाली पद, बढ़ रहा रिक्तियों की संख्या का आंकड़ा ...

कुछ अच्छी और कुछ बुरी खबर

** प्रिय अनुदेशक साथियो **
आज दिन भर निदेशालय,सचिवालय मेरे साथ प्रदेश कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा एवम् प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला रहे जिसमे कुछ अच्छी और कुछ बुरी खबर हाथ लगी है जिसका विस्त्रित वर्णन कल सुबह बताया जायेगा उसके बाद आप सब स्वयं निर्णय लीजिएगा की क्या करना उचित रहेगा।।
आपका
राकेश पटेल"सिंटू"
प्रदेश अध्यक्ष
पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ऊoप्रo
9455788206

29-नवंबर-अनिश्चित कालीनधरना

सभी साथियों को नमस्कार
मित्रों,संगठन मुख्यमंत्री जी से मिलने की लगातार कोशिश कर रहा है।अब आवश्यकता है तो केवल आपके संख्या बल की।आज श्री राम गोविंद चौधरी जी से दोबारा हुई मुलाकात में जब उन्होंने कहा कि वो आज हुई कैबिनेट की बैठक में हम सबके बारे में मा०मुख्यमंत्री जी से वार्तालाप किए हैं और मुलाकात करने की सिफारिश भी किए है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग अभी तक सरकार को अपनी संख्याबल का एहसास ही नहीं करा पाए हैं नहीं तो सबको सरकार से कुछ न कुछ मिला है,आपसब क्यों अछूते रह जाते।
साथियों अब पूरी संभावना बन गयी है कि हमारे संख्या बल दिखाते ही मुख्यमंत्री जी के आवास से बुलावा आ जाए।जो भी साथी सोशल मीडिया से जुडे हैं यह उनकी जिम्मेदारी है कि कम से कम सोशल मीडिया से जुडे एक एक अनुदेशक तक यह संदेश पंहुचाएं।
“अभी भी हमारे पास पाने को बहुत कुछ है जबकि खोने को अब कुछ भी नहीं बचा"
इसीलिए कहता हूँ कि---------
29-नवंबर-अनिश्चित कालीनधरना
स्थान-लक्ष्मण मेला मैदान, लखनऊ
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
Image may contain: 16 people

महिला अनुदेशकों को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा, highcourt का order

महिला अनुदेशकों को भी मातृत्व अवकाश मिलेगा, highcourt का order सहित संपर्क कर सकते है
धन्यवाद
         आपका साथी
अरविन्द  गुप्ता/दिलीप कुमार
       (9450428439)
    अनुदेशक संघ श्रावस्ती
          (उत्तर प्रदेश)

चलो लखनऊ 29नवंबर2016 से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन - आपका संघर्षो का साथी तेजस्वी शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश

सम्मानित अनुदेशक साथियों को नमस्कार
     आने वाला कल सुरक्षित करना चाहते है।
तो 29नवंबर के संघर्ष मे साथ देना होगा।।
भविष्य मे चैन की नींद चाहते है।
तो संघठन के साथ थोडा परिश्रम करके जगना होगा।।
  सम्मानित अनुदेशक साथियों उठो जागो अपने हक और अधिकार के लिये होने वाले संघर्ष  के लिये भारी सख्या मे चलो लखनऊ 29नवंबर 2016 से अनिश्चित कालीन अनुदेशक संघर्ष मे पहुँच कर संघर्ष को सफल बनाये।
     यह धरना किसी व्यक्ति विशेष का नही  ब्लकि ये धरना अनुदेशको के सम्मान को बचाने के लिये , ये अनुदेशको के वजूद को बचाने के लिये और ये धरना राज्य सरकार से अनुदेशको के हक और अधिकार को दिलाने के लिये।
चलो लखनऊ                      चलो लखनऊ
29नवंबर2016 से अनिश्चित कालीन
धन्यवाद
           आपका साथी
अरविन्द  गुप्ता (9450428439)
     अनुदेशक संघ श्रावस्ती
           (उत्तर प्रदेश)