मा.मुख्यमन्त्री जी से अनुदेशक प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता करवाने के लिय पिछले कई दिनो से मा.राज्य एवं कैबिनेट मंत्री गणों,मा.एम.एल.सी गणों, मा.मुख्यमंत्री जी के करीबियों,विभिन्न जनपदों के जिला अध्यक्षयों(समाज वादी पार्टी ) और ओ.एस.डी महोदयों से प्रदेश पदाधिकारी अनवरत और अथक प्रयास कर रहे है ,और ईश्वर ने चाहा तो शायद कुछ सफलता भी हासिल हो जाये लेकिन साथियों आज तक हम सब पिछले तीन सालो से पीछे रहे तो उसका मुख्य कारण संख्या बल है,क्यों की जब तक हम सब अच्छी संख्या बल मे लखनऊ नहीँ कूच करेंगे तब तक शायद कुछ न हो ,मौके की नजाकत को समझते हुए अब वो समय आ गया है कि लखनऊ मे शक्ति प्रदर्शन करके अपनी मांगो को सरकार से मनवाया जा सके,इसलिए साथियों कमर कस लीजिये और आगामी 29 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहे अनुदेशक हित के धरने मे ज्यादा से ज्यादा संख्या मे लखनऊ कूच करे।और दिखा दीजिये उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अनुदेशको की ताकत इस सरकार को ।
*आपके संघर्षों का साथी*
*विशाल श्रीवास्तव*
*प्रदेश सचिव*
*9454679634*