13.11.16

UPTET 2016: सूबे के आधे जिलों ने तय नहीं किए परीक्षा केंद्र

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2016) अगले माह होनी है लेकिन अभी प्रदेश के करीब आधे जिलों में परीक्षा केंद्र ही तय नहीं हो पाये हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने इस पर नाराजगी जताते हुए 
सभी जिलों से ई-मेल के जरिए तय प्रोफार्मा पर रिपोर्ट मुहैया कराने का निर्देश दिया है। ऐसा न होने पर संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक ही जिम्मेदार होंगे। 1टीईटी 2016 परीक्षा 19 दिसंबर को होनी है। परीक्षा के लिए 26 सितंबर को जारी हुए शासनादेश के मुताबिक, 11 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो जाना था। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने वर्ष 2016 के परीक्षार्थियों की संख्या में दस फीसद की बढ़ोतरी करके केंद्र बनाने का अनुरोध किया था। इसके बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षकों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। इसीलिए अब तक केंद्र तय नहीं हो सके हैं। अब रिपोर्ट न भेजने वाले जिलों को सख्त निर्देश दिया गया है।1 असल में केंद्र निर्धारण जल्द पूरा कराने की वजह यह है कि परीक्षा करीब है इसके पहले प्रवेश पत्र आदि तैयार होने हैं और उनमें केंद्र का नाम व कोड आदि पड़ेगा। इसमें समय लगेगा। यही नहीं परीक्षार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र लेना होगा इसमें भी समय दिया जाना जरूरी है।
इन जिलों ने नहीं भेजी रिपोर्ट 1इलाहाबाद, बलिया, बांदा, बरेली, बहराइच, बुलंदशहर, देवरिया, इटावा, फैजाबाद, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, संतकबीर नगर, संत रविदास नगर, श्रवस्ती, सुलतानपुर व उन्नाव।
यूपीटीईटी 2016 1611 नवंबर तक सभी जिलों को मुहैया करानी थी परीक्षा केंद्रों की सूची 16परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सूची ई-मेल के जरिए जल्द मांगी

शिक्षा विभाग 13/11/2016

जेब भरेगी या सरकार का खजाना, नया खाता खोलने में वित्त विभाग की ना-नुकुर पर परिषद सचिव का सवाल

बोले पेंशनर, साहब मैं जिंदा हूं: 23800 पेंशनर्स में से 2689 ने दिया जीवित होने का प्रमाणपत्र

UPTET 2016: सूबे के आधे जिलों ने तय नहीं किए परीक्षा केंद्र

सभी मंडलों से रिपोर्ट आने के बाद ही तय होंगे भर्ती के लिए पद, एलटी ग्रेड भर्ती को मांगा अधियाचन

अनुशासन के नाम पर कटवा दिए 150 छात्रों के बाल, छात्रों को क्लासरूम में किया बंद

नेहरु जी का मनेगा जन्मदिन, जिले के सभी परिषदीय स्कूल 14 को खुलेंगे: बीएसए

LT GRADE RECRUITMENT: एलटी ग्रेड भर्ती को मांगा अधियाचन

NCC: एनसीसी सिर्फ ग्रेड ही नहीं विषय के रूप में भी पढाई जाएगी

अब स्कूल देंगे सीबीएसई को नियमित जानकारी

अश्लील वीडियो दिखाने का आरोपी शिक्षक गया जेल

मनमाना पदावनत आदेश परिषद ने पलटा, पहले वरिष्ठता गंवाई फिर बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने किया पदावनत

एसएमएस की कार्रवाई में बुरे फंसे कुछ बीएसए, प्रदेश में बड़ी संख्या में शिक्षकों का वेतन रोकने और काटे जाने का मामला, बीएसए से पूछे गए यह सवाल

मा.मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के लिये उच्च प्राथमिक संघ का लगातार प्रयास जारी - विशाल श्रीवास्तव प्रदेश सचिव

साथियों,आज उसी क्रम मे मा.एम.एल.सी.श्री सुनील सिंह यादव जी द्वारा
बुलाए जाने पर संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल मा.एम.एल.सी से पुनः मुलाकात किया और मा.एम एल.सी महोदय को संगठन द्वारा तैयार करायी गयी अनुदेशको के सम्बन्ध मे एक फाइल को मा.एम.एल.सी महोदय को सौंप दिया गया है जोकि बहुत जल्द मा.मुख्यमंत्री जी तक पहुँच जायेगी ।उसके पश्चात हम लोग पुनः 5 ,कालीदास मार्ग,मुख्यमंत्री आवास पहुँचे जहाँ पर मुख्यमंत्री जी के ओ एस डी रमेश यादव जी से मुलाकात हुई और उन्होने भी हम लोगो से पत्र लेकर कहा की आप सब की बात मा.मुख्यमंत्री जी तक जल्द ही पहुँचा दी जायेगी ।उसके थोड़ी देर बाद मा.मुख्यमंत्री जी का काफिला निकला जिसमे मा.मुख्यमंत्री जी ने जनता को देखकर मिलने के लिय बुला लिया हम लोग भी मिलने के लिय खड़े हो गये साथियों आज मा.मुख्यमंत्री जी से मुलाकात 100% हो जाती लेकिन योग गुरु बाबा राम देव जी ,प्रमुख सचिव और अन्य मंत्री गण उनके आवास पर पहुँच गये इसी कारण मुलाकात नही हो पायी,लेकिन साथियों हम लोगों ने भी सर पर कफ़न बाँध लिए है की जब तक मुख्यमंत्री जी से सम्मुख वार्ता नही हो जाती तब तक प्रयास जारी रहेगा ।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्र जी ,जितेन्द्र यादव जीतू जी ,प्रदेश मंत्री अश्वनी गुजर जी और प्रदेश सचिव विशाल श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
धन्यवाद
           आपका साथी
अरविन्द  गुप्ता (9450428439)
     अनुदेशक संघ श्रावस्ती
           (उत्तर प्रदेश)