11.11.16

☝sms के आधार पर वेतन रोकने की शिकायत के सपश सचिव का आदेश

☝sms के आधार पर वेतन रोकने की शिकायत के सपश सचिव का 
आदेश

बेसिक शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद में , विगत् 18 दिनों से जारी ,839 प्रशिक्षु शिक्षकों ( याची नियुक्ति) की

मौलिक नियुक्ति का धरना आज समाप्त कर दिया गया।
*आज लखनऊ में शासन स्तर पे 839 प्रशिक्षु शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति को लेकर मीटिंग हुई , जिसमे 17 नवम्बर को सुप्रीमकोर्ट की आगामी तिथि के पश्चात् ही मौलिक नियुक्ति पे विचार करने की बात निकल कर सामने आई ।
*साथियों 7 दिसम्बर 2015 के अन्तरिम आदेश के पूर्ण अनुपालन को लेकर (6 माह प्रशिक्षण पश्चात् मौलिक नियुक्ति) हेतु , प्रदेश की विभिन्न टीमों द्वारा संयुक्त रूप से दो स्तर पे ,
बेसिक शिक्षा निदेशालय में धरना व ,2-लखनऊ में उच्च स्तर पे शासन से वार्ता की रणनीति बनी ।जो विगत् 18 दिनों से अनवरत जारी रखा गया , हमारे द्वारा हर स्थितियों पे पूर्ण प्रयास किया गया ।पूर्व में साशन से 10 या 11 की डेट पे जीओ जारी करने का अस्वाशन भी मिला परन्तु आज की मीटिंग का निर्णय हमारे अपेक्षानुरूप नहीं रहा।अब बात 17 की डेट पे आकर रुकी है जो निश्चय ही खेद का विषय है क्यों की जहाँ आगामी डेट हेतु हम नये याचियों को लेकर सकारत्मक निर्णय पे आशान्वित थे वहां अब हमें पुनः उस आधार को पुख्ता करना होगा जिसकी बिना पे हजारो साथी जॉब की आश लिए इंतजार में हैं।
*इलाहाबाद व लखनऊ के उन तमाम साथियों को तहेदिल से शुक्रिया अता करता हूँ ,जिन्हों ने विगत् दो सप्ताह से अधिक दिनों तक अपने हक़ ओ हक़ूक़ की आवाज की बुलन्दी हेतु दिन-रात एक कर दिया ।और उन तमाम वाहियात लोगों की भृतश्ना भी जो नेता गिरी के नाम पे सोशल माध्यम में अराजकता फैलाये घुमते हैं ।परन्तु वे इन कठिन परिस्थितियों के 19 दिनों में धरना स्थल में उपस्थित तक दर्ज नहीं करा सके।
परिणाम जो भी रहा परन्तु उसके लिए किये गए अपने प्रयासों से हम सन्तुष्ट हैं ,और आगे भी बिना किसी हीला-हवाली के अपना सर्वश्रेष्ठ देकर ,आगामी 17 नवम्बर की तिथि पे सकारत्मक परिणाम प्राप्त करने की पुरजोर कोशिश करेंगे।
*जय हिन्द ,जय भारत*

सुबोध कुमार के पोस्ट द्वारा





UPTET-2016 : घटेंगे टीईटी 2016 के परीक्षा केंद्र

UPTET-2016 : घटेंगे टीईटी 2016 के परीक्षा केंद्र

72825 UPTET : यूपी टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक बारहवीं बीस गुना अन्तिम चयन हेतु कट ऑफ : मुजफ्फरनगर

72825 UPTET : यूपी टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक बारहवीं बीस गुना अन्तिम चयन हेतु कट ऑफ : मुजफ्फरनगर

शिक्षा विभाग 11/11/2016

बिना शासनादेश जारी हुए ही इलाहाबाद निदेशालय पर 839 प्रशिक्षु शिक्षकों का धरना समाप्त‚ आखिर क्यों‚ जानने के लिए पढे पूरा पोस्ट

UPTET 2016 : घटेंगे टीईटी 2016 के परीक्षा केंद्र

72825 UPTET : यूपी टीईटी प्रशिक्षु शिक्षक बारहवीं बीस गुना अन्तिम चयन हेतु कट ऑफ : मुजफ्फरनगर

बढ़ाई जा सकती है अनुदेशक भर्ती के आवेदन की तिथि

टीईटी रिजल्ट के 7 महीने बाद मिलेंगे सर्टिफिकेट, चाहिए होंगे यह दस्तावेज

sms के आधार पर वेतन रोकने की शिकायत के सम्बन्ध में सचिव का आदेश

जल्द आएंगे: नई डिजाइन के 50 व 100 के नोट, एक हजार रुपये का नया नोट भी हो सकता है लांच

17 साल बाद बदलेंगी सरकारी स्कूलों की किताबें, मंथन शुरू

अनुदेशक भर्ती में 1.80 लाख का पंजीकरण , बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा अनुदेशक भर्ती में नियुक्ति पाना आसान नहीं