1.3.17

शिक्षा निदेशक(बेसिक) दिनेश बाबू शर्मा हुए सेवानिवृत्त, सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह ने किया कार्यमुक्त, आदेश देखें

शिक्षा निदेशक(बेसिक) दिनेश बाबू शर्मा हुए सेवानिवृत्त, सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह ने किया कार्यमुक्त, आदेश देखें

नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए टियर-1 खाते में सरकारी अंशदान हेतु अवशेष 17 जिलों के लिये धनराशि जारी, आदेश एवं जनपदवार आवंटन देखें

नवीन पेंशन योजना के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए टियर-1 खाते में सरकारी अंशदान हेतु अवशेष 17 जिलों के लिये धनराशि जारी, आदेश एवं जनपदवार आवंटन देखें



मिड डे मिल के लिए बिना आधार कार्ड के मिलेगी एलपीजी सब्सिडी, फैसले से सूबे के डेढ़ लाख से ज्यादा स्कूलों को होगा फायदा।

मिड डे मिल के लिए बिना आधार कार्ड के मिलेगी एलपीजी सब्सिडी, फैसले से सूबे के डेढ़ लाख से ज्यादा स्कूलों को होगा फायदा।

बेसिक शिक्षकों के फरवरी के वेतन से एनपीएस की कटौती अनिवार्य, कटौती में असफल रहने पर लेखाधिकारियों पर होगी कार्यवाही।

बेसिक शिक्षकों के फरवरी के वेतन से एनपीएस की कटौती अनिवार्य, कटौती में असफल रहने पर लेखाधिकारियों पर होगी कार्यवाही।

सूबे में पेट के कीड़े मारने की दवा खाने से 74 बच्चे हुए बीमार, मथुरा रायबरेली और एटा में हुई घटनाएं।

सूबे में पेट के कीड़े मारने की दवा खाने से 74 बच्चे हुए बीमार, मथुरा रायबरेली और एटा में हुई घटनाएं।

4 साल की होगी बीटीसी की पढ़ाई, सत्र 2018 19 से एनसीटी लागू कर सकती है नई व्यवस्था।

4 साल की होगी बीटीसी की पढ़ाई, सत्र 2018 19 से एनसीटी लागू कर सकती है नई व्यवस्था।


निजी स्कूलों की फ्री सीटों पर निशुल्क दाखिले शुरू, चार चरणों में होंगे दाखिले

आरटीई के तहत आवेदन चार चरणों में लिए जाएंगे। ई-फार्म में अभिभावकों को निकट के स्कूलों का चयन वरीयता के आधार पर करना होगा।



⚫  यह रहेगा कार्यक्रम
★  पहला चरण -25 फरवरी से 15 मार्च तक आवेदन, 25 मार्च को लॉटरी और एक अप्रैल तक दाखिले।
★   दूसरा चरण-16 मार्च से 15 अप्रैल तक आवेदन, 25 अप्रैल को लॉटरी और एक मई तक दाखिले।
★   तीसरा चरण-16 अप्रैल से 10 मई तक आवेदन, 15 मई को लॉटरी व 18 मई तक दाखिले।
★   चौथा चरण-11 मई से 15 जून तक आवेदन, 25 जून को लॉटरी और 1 जुलाई तक दाखिले होंगे।





लखनऊ। शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत राजधानी के निजी स्कूलों की 25 फीसदी फ्री सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल इसकी शुरुआत ऑफलाइन आवेदन से की गई है। दाखिले के लिए आवेदन फार्म जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लिए जा सकते हैं। वेबसाइट तैयार न हो पाने की वजह से ऑनलाइन आवेदन के लिए छह मार्च तक अभिभावकों को का इंतजार करना पड़ेगा।






दरअसल, दुर्बल आय एवं अलाभित समूह के बच्चों को निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटों पर निशुल्क दाखिले देने का प्रावधान है। नियमानुसार एकेडमिक सत्र की शुरुआत में (एक अप्रैल) बच्चे की उम्र तीन साल से अधिक और छह साल से कम है तो उसका दाखिले प्री-प्राइमरी कक्षा में दिया जाएगा। यदि उम्र छह साल से अधिक और सात साल से कम है तो दाखिला पहली कक्षा में होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डीबी शर्मा ने सोमवार को एडी बेसिक व बीएसए को निर्देश जारी कर दिए हैं।






 वहीं दूसरी ओर आरटीई के तहत नर्सरी कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूल की फ्री सीट पर दाखिला लेने का मौका मिलेगा। प्रदेश सरकार के राजधानी में संचालित किसी भी राजकीय या एडेड स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षा न संचालित किए जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई।छह से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत छह मार्च से होगी। 






बेसिक शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि वेबपोर्टल के माध्यम से आवेदन के लिए इसे समय से क्रियाशील कर लिया जाए। मंगलवार से यह पोर्टल पब्लिक होगा। लेकिन सिर्फ बीएसए की इसमें सूचना अपलोड कर सकेंगे। दाखिले संबंधी समस्या के लिए निदेशालय स्तर पर अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) नीना श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए मेल अथवा दूरभाष से संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर-8000967874 पर भी जानकारी ली जा सकती है।



44 जिलों में मंगलवार को दवा खिलाने का कार्यक्रम संपन्न, छोटे बच्चों को चार मार्च को मॉप-अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी

लखनऊ : राजधानी सहित प्रदेश के 43 जिलों में स्कूली बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा एलबेंडाजॉल दी गई। मथुरा, हापुड़, रायबरेली के निजी स्कूलों में कुछ बच्चों ने उल्टी महसूस होने की शिकायत की। हालांकि सभी बच्चे प्राथमिक उपचार के बाद ठीक हो गए। जो बच्चे दवा खाने से छूट गए हैं उन्हें चार मार्च को मॉप-अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।






बताते चलें कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी सहित 44 जिलों में मंगलवार को दवा खिलाने का कार्यक्रम रखा गया था। हालांकि फतेहपुर में चुनाव के चलते दवा नहीं खिलाई गई। यहां अब 18 मार्च को दवा खिलाई जाएगी। 





राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के महाप्रबंधक डॉ. हरी ओम दीक्षित ने बताया कि सभी जगह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। सभी परिषदीय स्कूलों में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस पर मनाया गया। इसमें सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को खाने के बाद दवाईयां वितरित की गई। बच्चों के साथ शिक्षिकों ने भी दवा खाई और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।

अशासकीय सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पेंशन स्वीकृत किये जाने हेतु उसी विद्यालय के असहायिक सेवा अवधि को अर्हकारी सेवा में जोड़े जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

अशासकीय सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षक /शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पेंशन स्वीकृत किये जाने हेतु उसी विद्यालय के असहायिक सेवा अवधि को अर्हकारी सेवा में जोड़े जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी

शिक्षा मित्र योजना (जिला योजना) के संचालन हेतु वित्त्तीय वर्ष 2016-17 में अनुदान के आवंटन के सम्बन्ध में आदेश जारी

शिक्षा मित्र योजना (जिला योजना) के संचालन हेतु वित्त्तीय वर्ष 2016-17 में अनुदान के आवंटन के सम्बन्ध में आदेश जारी

Home BED BTC NCTE TRAINING COLLEGE शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की मान्यता देने पर एनसीटीई ने लगाया प्रतिबंध, नए कॉलेजों को मान्यता नहीं दिए जाने का सर्कुलर जारी शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की मान्यता देने पर एनसीटीई ने लगाया प्रतिबंध, नए कॉलेजों को मान्यता नहीं दिए जाने का सर्कुलर जारी day ago BED, BTC, NCTE, TRAINING COLLEGE शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की मान्यता देने पर एनसीटीई ने लगाया प्रतिबंध, नए कॉलेजों को मान्यता नहीं दिए जाने का सर्कुलर जारी।


बीएड आवेदन के लिए आधार नम्बर होगा अनिवार्य, लखनऊ यूनिवर्सिटी कराएगी लगातार तीसरी बार प्रवेश परीक्षा।

बीएड आवेदन के लिए आधार नम्बर होगा अनिवार्य, लखनऊ  यूनिवर्सिटी कराएगी लगातार तीसरी बार प्रवेश परीक्षा।

राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017-19 की आवेदन की विज्ञप्ति जारी, 03 मई को होगी प्रवेश परीक्षा, 25 मार्च तक भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017-19 की आवेदन की विज्ञप्ति जारी, 03 मई को होगी प्रवेश परीक्षा, 25 मार्च तक भरे जाएंगे ऑनलाइन  आवेदन।

आज नहीं आएगा यूपीटीईटी (UPTET 2016) का परिणाम, चुनाव आयोग की अनुमति बाद जारी होगा तैयार परीक्षाफल

इलाहाबाद : टीईटी 2016 का परीक्षा परिणाम भले ही तैयार हो गया है, लेकिन वह मंगलवार को जारी नहीं होगा। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने चुनाव आयोग से परिणाम जारी करने की अनुमति देने के लिए पत्र भेज दिया है। विभागीय अफसरों से इस संबंध में मार्ग दर्शन मांगा गया तो उन्होंने भी आयोग की अनुमति लेने का निर्देश दिया।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 44 जिलों में आज, 1 से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 44 जिलों में आज, 1 से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी


⚫ 4 और 22 मार्च को बच्चों को खिलाई जाएगी पेट के कीड़े मारने की दवा
⚫ एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को खिलाई जाएगी दवा
⚫ मॉप अप दिवस चार से 22 मार्च को
⚫ कार्यक्रम स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से संचालित किया जाएगा। 28 फरवरी से 18 मार्च राउंड में
⚫ उत्तर प्रदेश में 57190022 बच्चों को कृमि मुक्त करने का लक्ष्य




प्रदेश के एक से 19 वर्ष के बच्चे मंगलवार को पेट के कीड़ों से मुक्ति पाने के लिए एलबेंडाजॉल दवा खाएंगे। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर प्रदेश के 44 जिलों के बच्चों को दवा दी जाएगी। दूसरे चरण में (18 मार्च) 13 जिलों में बच्चों को दवा दी जाएगी। 



राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान की तैयारियां कर लीं हैं। जो बच्चे मंगलवार को दवा लेने से से चूक जाएंगे, उन्हें चार मार्च को दवा दी जाएगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रदेश में एक से 19 वर्ष की आयु के 76 फीसद बच्चे पेट में कीड़ों की समस्या से ग्रसित हैं। इससे बच्चों में एनीमिया की शिकायत हो जाती है।



छोटे बच्चों के यह दवा पीसकर जबकि बड़े इस चबाकर खाते हैं। दवा का स्वाद बच्चों को अच्छा लगे इसलिए इसे फलों के स्वाद में तैयार किया गया है। कृमि की दवा का कोर्स दो खुराक का होता है। दवा की दूसरी डोज अगस्त में उपलब्ध कराई जाएगी। 



ऐसे बच्चे जो बीमार हैं या जिनकी दवा चल रही है, उन्हें दवा न दें। 

शिक्षा निदेशक(बेसिक) दिनेश बाबू शर्मा हुए सेवानिवृत्त, सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह ने किया कार्यमुक्त, आदेश देखें

शिक्षा निदेशक(बेसिक) दिनेश बाबू शर्मा हुए सेवानिवृत्त, सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह ने किया कार्यमुक्त, आदेश देखें