24.11.16

उत्तर प्रदेश राज्य के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मे 30 हजार भर्ती के सम्बंध में

उत्तर प्रदेश राज्य के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मे 30 हजार भर्ती के सम्बंध में

बीटीसी 2013 बैच द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में आने वाली नवीन भर्ती के लिए सम्भल जनपद में पदों की मांग से सम्बन्ध में मुख्यमंत्री/सचिव बेसिक शिक्षा को भेजा पत्र: BTC 2013 प्रशिक्षु

बीटीसी 2013 बैच द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में आने वाली नवीन भर्ती के लिए सम्भल जनपद में पदों की मांग से सम्बन्ध में मुख्यमंत्री/सचिव बेसिक शिक्षा को भेजा पत्र: BTC 2013 प्रशिक्षु


मिडिल शिक्षक भर्ती विशेष: प्राइमरी में बीएड कि भर्ती नहीं हो रही होती यदि......जानिए क्या कहते हैं टीईटी भर्ती पर हिमांशु राणा

मिडिल भर्ती विशेष :-

कोई कुछ भी कहे लेकिन आज अरुण टंडन साहब को याद कर ही 
लीजिये अगर वे न होते तो जान लीजिये आज प्राइमरी में बीएड कि भर्ती नहीं हो रही होती |
कोई भी विज्ञापन आये किसी भी सरकार के समय में (कोर्ट में आप स्टेट या सरकार ही बोलते हैं) और स्टेट चाहे तो विज्ञापन को वापस भी ले सकती है परन्तु अरुण टंडन साहब जानते थे कि इससे पहले ये दांव सपा सरकार खेले और साईकल के पीछे बैठे शिक्षक बनकर प्राथमिक शिक्षा को धता पढाएं उन्होंने नया विज्ञापन ही निकलवा दिया , परिणाम स्वरूप खंडपीठ को पुराने और नए विज्ञापन में से एक का चुनाव पडा और भला हो वृहद पीठ का जिसने एनसीटीई के क्लॉज़ 9 b की व्याख्या शिव प्रकाश शर्मा वाले केस में कर दी |

अब बात करते हैं उपरोक्त उल्लेखित बातों को ध्यान में रखते हुए मिडिल भर्ती की :-
क्या आज के समय में केवल अकादमिक अंकों नौकरी पाए हुए सुरक्षित हैं या जो ये सोच रहे हैं कि भर्ती ख़त्म करकर टेट मेरिट पर उनका चयन सुरक्षित हो जाएगा वे सुरक्षित हैं ?
कोर्ट न्याय करती है समझौता नहीं ये सोनो पक्षों को मान लेना चाहिए यानी पुराना विज्ञापन बचना नहीं है और उसके विकल्प में अरुण टंडन साहब वाला अरेंजमेंट नहीं है तो जब विज्ञापन निरस्त तो फिर क्या होगा ?
सरकार को आदेश दिया जाएगा कि आप नया विज्ञापन लेकर आइये जिसमे वृहद पीठ के और एनसीटीई के क्लॉज़ 9 b के अनुसार भारांक हो तब चयन प्रक्रिया संभव है फिलहाल तो नहीं और ये एक सुझाव होगा क्यूंकि कोर्ट बाउंड नहीं कर सकती है विज्ञापन के लिए सरकार को |

पहले तो सबसे बड़ा भूचाल आएगा पुराना विज्ञापन निरस्त होने पर खैर वो भी देखा जाए अगर नया आया तो उससे भी बड़ा भूचाल क्यूंकि सोचने वाली बात है कि क्या 25 नवम्बर 2016 यानी कल की रात के पश्चात पुराने आवेदक या मिडिल टेट उत्तीर्ण 2011 काबिल रह जाएंगे और उन्हें क्या भारतीय संविधान के अनुच्छेद 16 के तहत नए आवेदकों को नजरअंदाज करना होगा साथ में प्रक्रिया में भाग लेने से ?

भर्ती तो ये माननीय सर्वोच्च न्यायालय जा ही रही है परन्तु दोनों दलों ने भूचाल लाने के इंतजाम यहीं हाई कोर्ट में चाहा वर्ना ट्रान्सफर पेटिशन फाइल करके ये केस भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय ले जाते |

फिलहाल तो मजे टेट मेरिट की चाहत इसी विज्ञापन पर रखने वाले आवेदकों के सपनों को देखने वाली है कि क्या ये ही विज्ञापन पर चयन का आधार वे बदलवा पाएंगे या नहीं ?

इससे भी इतर सबसे ज्यादा मौज बीटीसी वालों की भर्तियों की है (शकुल भाई) |

शिक्षा विभाग 24/11/2016

शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती के नाम पर ठगी, शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती के नाम पर फर्जीवाड़ा शुरू,

CCE में बदलाव पर विचार कर रहा है केंद्र

सर्व शिक्षा अभियान में खुले 3.63 लाख स्कूल

बिना टेंडर किताबें छपाई पर हाई कोर्ट सख्त

UDise और SDMIS की मंडलवार समीक्षा का आयोजन

श्रीं अरविंदो सोसाइटी द्वारा जारी नवाचार पुस्तकों के प्राप्त करने के सम्बन्ध में आदेश

आइये हम आपको अवगत कराते चले उन 4 फ्रेम बिंदुओं से,,,,,जिसकी वजह से आज CJ सर ने मामले को निस्तारित किया........

अवकाश लेने से पूर्व लागू कोड व्यवस्था तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से स्थगित, देखें आदेश : फतेहपुर

जूनियर भर्ती की बात: Allahabad हाईकोर्ट सुनवाई के मुख्य बिंदु

उत्तर प्रदेश राज्य के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय मे 30 हजार भर्ती के सम्बंध में शासन को भेजा पत्र

बीटीसी 2013 बैच द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में आने वाली नवीन भर्ती के लिए सम्भल जनपद में पदों की मांग से सम्बन्ध में मुख्यमंत्री/सचिव बेसिक शिक्षा को भेजा पत्र: BTC 2013 प्रशिक्षु

हाईकोर्ट इलाहाबाद में जूनियर भर्ती केस पर सुनवाई पूरी व फैसला किया सुरक्षित, 30 नवंबर को सुनाया जायेगा यह फैसला

मिडिल शिक्षक भर्ती विशेष: प्राइमरी में बीएड कि भर्ती नहीं हो रही होती यदि......जानिए क्या कहते हैं टीईटी भर्ती पर हिमांशु राणा

21 नवम्बर 2016 का शिक्षा मित्रों पर हुई सुनवाई का आदेश : हिमांशु राणा की कलम से

शिक्षामित्रों व 72825 शिक्षक भर्ती का सुप्रीम कोर्ट में हुई 17 नवम्बर की सुनवाई का आदेश: हिमांशु राणा की कलम से

22 फरवरी शिक्षामित्रों के लिए है खतरे की घंटी, 7 दिसम्बर की डेट मा0 दीपक मिश्रा जी की शिक्षामित्रों के प्रति सोंच तय करेगी पॉजिटिव अथवा निगेटिव

TGT-PGT INTERVIEWS DATES: टीजीटी पीजीटी इंटरव्यू की संसोधित तिथियाँ घोषित

टीईटी वेटेज और शिक्षक भर्ती पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई की लाइव अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करते रहें

जूनियर व प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए हाईकोर्ट के केस का विशेष महत्त्व नहीं: जूनियर टीईटी मोर्चा

सवाल सिर्फ शिक्षामित्रों के टेट में प्रतिभाग करने का नहीं: 7 दिसम्बर को होने वाली जितेंद्र सिंह सेंगर की याचिका की सुनवाई में जिन सवालों का सामना शिक्षामित्रों और राज्य सरकार के वकीलों को करना होगा उनके बारे में बताते


24 नवंबर का अवकाश 4 दिसम्बर को होने का कारण जानिए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ

PRIMARY KA MASTER: बेसिक शिक्षा न्यूज़ में आज की मुख्य खबरें

सुप्रीमकोर्ट की टीम आज करेगी स्कूलों में सुविधाओं की जाँच, इन सुविधाओं की होगी विस्तार से जाँच

शिक्षा के सर्वे के लिए दिया जायेगा प्रशिक्षण, शासन के निर्देश से शुरू होंगे यह परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण

बीएसए न्यायिक अभिरक्षा से छूटे, प्राइमरी अध्यापक का वेतन रोकने का मामला

सुप्रीमकोर्ट के आदेश से प्रशिक्षु शिक्षकों में मौलिक नियुक्ति की जगी उम्मीद, कोर्ट के आदेशनुसार अंतरिम आदेश का लाभ पाने वालों को काम पर रखा जाए

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेज, तारीख पर असमंजस, विधानसभा चुनाव जनवरी या मार्च होने पर परीक्षा होगी बेअसर

शिक्षामित्रों ने माँगा तीस हजार मानदेय, नहीं तो होगा बड़ा आन्दोलन

परिषदीय स्कूलों की आज पड़ताल, सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार होगी यह जाँच

डिग्री -डिप्लोमा का एक क्लिक में होगा सत्यापन, योजना पर अमल में राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार (नैड) होगी सहायक, डिप्लोमा का सत्यापन सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगा

PGT RESULT: चयन बोर्ड ने जारी किया हिंदी प्रवक्ता का अंतिम परिणाम

UPPSC: आयोग की उदासीनता का ठीकरा अभ्यर्थियों पर, कई भर्तियाँ अधर में लटकीं

पांच पदों के सापेक्ष ढाई सौ उम्मीदवार, कोरम के अभाव में नहीं हो पा रही महाविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति

संविदा भर्ती में एक पद पर पांच दावेदार, अनुदेशक नियुक्ति प्रकरण में 32 हजार पदों के लिए एक लाख 54 हजार से अधिक अभ्यर्थी

डीएम ने निरस्त किया सार्वजनिक अवकाश, अब 4 दिसम्बर को : पीलीभीत

गुरु तेगबहादुर शहीदी दिवस की छुट्टी आज नहीं, अब यह अवकाश 4 दिसम्बर को

जनपद हमीरपुर में जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

29 नवंबर के लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले धरने के प्रचार प्रसार में बुंदेलखंड की धरती पर चित्रकूट, बांदा और महोबा में बैठक किया गया।और सभी को 29 नवंबर को लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में होने वाले धरने में चलने का आह्वान भी किया गया।
प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा दिए गये जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बुंदेलखंड जोन प्रभारी सुशील पाण्डेय जी के द्वारा आज ही जनपद हमीरपुर में जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए बुलाई गयी बैठक में जनपद हमीरपुर के अनुदेशकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रदेश कार्यकारिणी ने बाकायदा निष्पक्ष चुनाव कराया जिसमें सर्वसम्मति से प्रवीण कुमार जी को जिलाध्यक्ष पद पर,राजकुमार गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक कुमार को जिला महामंत्री,नरेन्द्र प्रताप को जिला संयोजक, प्रियंका शिवहरे को जिला महिला उपाध्यक्ष,सबा परवीन को जिला महिला सचिव के पद पर चुना गया।
साथ ही बुंदेलखंड जोन में पद का विस्तार करते हुए जनपद हमीरपुर के ही मनीष निगम जी को बुंदेलखंड जोन महामंत्री के पद पर चयनित किया गया।
जिला व जोन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से बहुत बहुत बधाई हो।आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि आपलोग संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करेंगे।इस मौके पर तेजस्वी शुक्ल(प्रदेश अध्यक्ष),भोला नाथ पाण्डेय(प्रदेश महासचिव),नितीश प्रजापति(प्रदेश कार्यालय प्रभारी),सुशील पाण्डेय(जिलाध्यक्ष बांदा व जोन प्रभारी बुंदेलखंड),निलेश यादव(जिला मीडिया प्रभारी बांदा) शामिल रहे।
साथियों अब ज्यादा समय नहीं बचा है।इसलिए अब सभी साथी धरने के लिए कमर कस लें।
29 नवंबर-अनिश्चित कालीन धरना
स्थान-लक्ष्मण मेला मैदान
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महसचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,उ०प्र०

भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.