16.11.16

आगाज-ए-महाधरना.

सभी साथियों को नमस्कार.............
  *...............आगाज-ए-महाधरना................*
        मित्रों *संगठन के प्रदेश पदाधिकारी पिछले कई दिनों से माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारी मुलाकात मा०मुख्यमंत्री जी से नहीं हो पा रही है।*हालाँकि संगठन इसके लिए लगातार कोशिश कर रहा है और आगे भी करता रहेगा लेकिन अब एकबार फिर हम लोगों को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सरकार को विवश करने की जरूरत आ पड़ी है।
        साथियों समय बहुत कम बचा है इसमें सोचने-विचारने और तर्क-कुतर्क करने के बजाय आवश्यकता है तो केवल हुंकार भरने की।हम जीतेंगे और निश्चित जीतेंगे।तैयार हो जाइए आगामी 29 नवंबर से अपनी किस्मत खुद अपने हाथों से लिखने के लिए। *“मैं कोशिश कर रहा हूँ लेकिन हम के कोशिश करने की आवश्यकता है।"*
      सोशल मीडिया से जुडे सारे साथियों,अब चुप रहने का समय नहीं है, हुंकार भरने का समय आ गया है।यह अकेले मेरी या किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है,आप सबकी भी उतनी ही जिम्मेदारी है।तो सभी सोये हुए साथियों को नींद से जगाने के लिए आप लोग सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दो।आपके महत्वपूर्ण समय में से बस थोडा सा समय मुझे, संगठन को और अपने आप को दे दीजिए।फिर तो अपनी दुनिया में मस्त रहने का भरपूर समय रहेगा।

*"संगठन ने तो ताल ठोक ही दिया है अब आप घर में बैठो या खुद मैदान में उतरकर ताल से ताल मिला लो।"*

            *29 नवंबर-लक्ष्मण मेला मैदान*
           *..... अनिश्चित कालीन धरना......*

आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852(W)

आगाज-ए-महाधरना

सभी साथियों को नमस्कार.............
...............आगाज-ए-महाधरना................
मित्रों संगठन के प्रदेश पदाधिकारी पिछले कई दिनों से माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारी मुलाकात मा०मुख्यमंत्री जी से नहीं हो पा रही है।हालाँकि संगठन इसके लिए लगातार कोशिश कर रहा है और आगे भी करता रहेगा लेकिन अब एकबार फिर हम लोगों को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सरकार को विवश करने की जरूरत आ पड़ी है।
साथियों समय बहुत कम बचा है इसमें सोचने-विचारने और तर्क-कुतर्क करने के बजाय आवश्यकता है तो केवल हुंकार भरने की।हम जीतेंगे और निश्चित जीतेंगे।तैयार हो जाइए आगामी 29 नवंबर से अपनी किस्मत खुद अपने हाथों से लिखने के लिए।“मैं कोशिश कर रहा हूँ लेकिन हम के कोशिश करने की आवश्यकता है।"
सोशल मीडिया से जुडे सारे साथियों,अब चुप रहने का समय नहीं है, हुंकार भरने का समय आ गया है।यह अकेले मेरी या किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है,आप सबकी भी उतनी ही जिम्मेदारी है।तो सभी सोये हुए साथियों को नींद से जगाने के लिए आप लोग सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दो।आपके महत्वपूर्ण समय में से बस थोडा सा समय मुझे, संगठन को और अपने आप को दे दीजिए।फिर तो अपनी दुनिया में मस्त रहने का भरपूर समय रहेगा।
"संगठन ने तो ताल ठोक ही दिया है अब आप घर में बैठो या खुद मैदान में उतरकर ताल से ताल मिला लो।"
29 नवंबर-लक्ष्मण मेला मैदान
..... अनिश्चित कालीन धरना......
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852(W)
Image may contain: crowd, text and one or more people

कल दिनांक 17 nov 016 को 72825 केस की महत्वपूर्ण सुनवाई,जिसमें होंगे यह महत्त्वपूर्ण मुद्दे

72825 में चयनित साथियों,
सादर नमन।
मित्रों,कल दिनांक 17 nov 016 को अपने केस ca4347 की महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है। इस
क्रम में आप सभी सूचित करना है कि 72825 में चयनित साथियों के हितों के रक्षार्थ हमारी टीम द्वारा अमरेंद्र शरण (सीनियर अधिवक्ता)को कोर्ट में भेजा जायेगा ताकि हमारे (चयनितों के)हितों की रक्षा की जा सके।
सफ़ेदा मुद्दा/धांधली मुद्दा/ महिला वर्गीकरण एवं अन्य मुद्दों पर आज वकील की ब्रीफिंग कराई जाएगी।
★चूँकि पिछली डेट पर केस अडजॉर्न होने की दशा में हमें अपने वकील को उसकी फीस का भुगतान नही करना पड़ा था। हमारे पास पिछला धन शेष है। अतः इस डेट पर किसी भी साथी को आर्थिक सहयोग करने की आवश्यकता नही है।
नोट-हमारी टीम सिर्फ 72825 में चयनित साथियों के हितार्थ कार्य करती है।हम या हमारी टीम के किसी भी मेंबर का याची व्यवसाय से कोई सम्बन्ध नही है और हमारी टीम 72825 के रक्षार्थ कल भी कटिबद्ध थी/आज भी है और कल भी रहेगी।
आप सभी की मंगलकामना के साथ आप सभी की सेवा में सूचना सादर प्रेषित है।
सधन्यवाद
आपका
पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
सहायक अध्यापक, बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश।
+91-97(940)630-18
+91-94(159)817-10

UPTET 2016 ADMIT CARD EXAM DATE UPTET 2016 RESULT DATE

UPTET 2016 ADMIT CARD EXAM DATE UPTET 2016 RESULT DATE




क्र0 सं0 कार्यक्रम का विवरण कार्य सम्पन्न करने के लिए अवधि का निर्धारण 
1प्रवेश पत्र Website पर अपलोड  करने की तिथि एवं समाचार पत्रों में अपलोड होने की सूचना की विज्ञप्ति 01-12-2016
2युपी टीईटी  परीक्षा की तिथि 19-12-2016
3लिखित परीक्षा के उपरान्त उत्तर माला को Website पर जारी करने की तिथि 27-12-2016
4वेबसाइट पर जारी उत्तरमाला पर आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30-12-2016
5आपत्ति पर विषय-विशेषज्ञ की समिति द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार उत्तरमाला को अद्यतन करके उसे वेबसाइट पर डालने की तिथि 17-01-2017
6विषय विशेषज्ञ की रिपोर्ट को सम्मिलित करते हुए संशोधित उत्तरमाला के अनुसार मूल्यांकन करके परीक्षाफल घोषित करने की तिथि 28-02-2017
7परीक्षाफल घोषित होने के बाद प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने की तिथि परीक्षाफल घोषित होने के दो माह के अन्दर 

UPTET: टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव: पुरानी खबर लेकिन शिक्षामित्रों के केस को दे सकती है मजबूती

UPTET: टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव: पुरानी खबर लेकिन शिक्षामित्रों के केस को दे सकती है मजबूती

UPTET SHIKSHAMITRA CASE LETEST NEWS: 17 नवम्बर को माo सर्वोच्च न्यायालय मे बेसिक शिक्षा की दिशा ओर दशा का होगा निर्धारण, 450000 लोग अपनी -अपनी दावेदारी प्रस्तुत

Sm साथियों 17 नवम्बर को माo सर्वोच्च न्यायालय मे up बेसिक शिक्षा की दिशा ओर दशा का निर्धारण होगा  !यह मामला भारत ही नही शायद 
विश्व मे भी एक मात्र होगा जिसमे अध्यापक के पदों के लिये  लग -भग
450000 लोग अपनी -अपनी दावेदारी प्रस्तुत करेगे !जिसमे हर कोई दावेदार अपने -अपने तर्को से दुसरे को गलत ओर अपने को सही साबित करने का प्रयास करेगा !यहाँ युध्द के से हालात मे जो जीता वही सिकन्दर की सी परिस्थितियाँ उत्पन्न होने की प्रबल सम्भावना है !यहाँ यह भी तय है की जो इस खेल से बाहर होता है वह अब शायद ही बेसिक शिक्षा मे अध्यापक बन पायेगा? अब इस फैसले के बाद शायद ही कभी इतने बड़े स्तर पर रिक्तिया निकाली जाये !लेकिन at के तीन प्रमुख दावेदारों सामान्य btc ,शिक्षा मित्र btc ओर bed tet मे सबसे कमजोर दावा 72825 से आगे निउक्ति का ही है !जिसके सम्बन्ध मे राज्य सरकार ने भी अपने काउंटर से अपनी मंशा जाहिर कर दी है ........
सुप्रीमकोर्ट की आगामी डेट, 17 नवम्बर सुनिश्चित होने के पूर्व ही बेसिक शिक्षा सचिव संजय सिन्हा ने 24 फ़रवरी के अन्तरिम आदेश याची नियुक्ति को लेकर लगाई रिपोर्ट के अनुसार ....
1-24 फ़रवरी तक रिसीव गौरव भाटिया द्वारा प्राप्त डिटेल के अनुसार याचियों की संख्या-34509
2-प्रदेश भर से विभिन्न IA मे शामिल कुल याची संख्या--68015
 जो रिपोर्ट परिषद ने दाखिल की है उसमे सभी IA में 34509 के विवरण मे उल्लेखित डिटेल में खामी पायी गयी हैं ,जो निम्न हैं----
1-26596 याची जिनकी IA नंबर रिसीव नहीं कराये गए।
2-32237 याचियों के TET ROLL NO का जिक्र नहीं किया गया,
3-33133 याचियों के TET MARK'S फीड नहीं किये गए।

1100 याची लाभ में सचिव परिषद के अनुसार 7 दिसम्बर के अन्तरिम आदेश के तहत जिन 862 लोगों को याची नियुक्ति प्रदान की गई है उनमे 346 लोग निर्धारित मानक पूर्ण नहीं करते .......
1-96 याची 2011 के द्वारा एप्लीकेसन फॉर्म सब्मिट नहीं किये गए।
2-80 याचियों का मानक 70 %से कम यानि जनरल मानक कट ऑफ पूर्ण नहीं करते।
3-171 याची 60% रिजर्व से नीचे हैं।
*शेष पद 8550*
यहाँ यह स्पष्ट भी करना चाहूंगा की sc मे शिक्षा मित्र मामले मे 12 सितम्बर का जजमेंट ज्यों का त्यों लागू नही हो सकता 12 सितम्बर का जजमेंट न्यायिक कम राजनैतिक अधिक था !जिसमे शिक्षा मित्रों की कोर्ट की ओर से लापरवाही ,धन की कमी ,समेत कई कारण प्रमुख रहे है लेकिन अब up का शिक्षा मित्र ओर uppsms लगातार अपने हितों की रक्षा के लिये जागरूक है ओर जो जागता है वह कभी नही हारता है !
अतः up के मेरे सभी शिक्षा मित्र साथियों आपसे मेरा निवेदन है की आपको मिलने वाले वेतन की चका-चौंधिया मे न  खो कर वेतन की निरंतरता हमेशा बनी रहे उसके लिये सभी साथी संगठन के खाते अथवा नकद आर्थिक सहयोग कल तक अवश्य करने का कष्ट करे.

तीन लाख युवाओं को बीटीसी में प्रवेश का मौका, शासन ने आगामी दोनों सत्र किए एक

तीन लाख युवाओं को बीटीसी में प्रवेश का मौका, शासन ने आगामी दोनों सत्र किए एक

शिक्षा विभाग 16/11/2016

शिक्षक के प्रमाणपत्र पत्र पर संदेह, शिक्षामित्र के पद से बने थे सहायक अध्यापक

कल दिनांक 17 nov 016 को 72825 केस की महत्वपूर्ण सुनवाई,जिसमें होंगे यह महत्त्वपूर्ण मुद्दे

21 नवम्बर को होगा चेहल्लुम अवकाश, देखें आदेश की प्रति

पुराने रास्ते पर फिर से चल पड़े शिक्षा मित्र /समायोजित शिक्षक: गाजी इमाम आला

शिक्षामित्र संगठन 12 सितम्बर से पहले की स्थिति में, जो होगी घातक सिद्ध: uppsms

SHIKSHAMITRA UPDATE: आपसी अन्तर्कलह में उलझ कर रह गये हैं शिक्षामित्रों के सुप्रीम कोर्ट के पैरोकार

JNU: जेएनयू में विशेष प्रक्रिया से होगी शिक्षकों की नियुक्ति

बिना ड्रेस के स्कूल जा रहे हैं बच्चे

आज रहेगा बेसिक स्कूलों में अवकाश

फर्जी हस्ताक्षर में निलंबित हुए प्रधानाध्यापक

सरकार नहीं चाहती है निजी स्कूलों का संचालन, उत्तर प्रदेश मा. शिक्षक संघ ने उठाए मंशा पर सवाल

सर्व शिक्षा अभियान के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने माँगा 20 हजार मानदेय

तीन लाख युवाओं को बीटीसी में प्रवेश का मौका, शासन ने आगामी दोनों सत्र किए एक

शिक्षक-शिक्षामित्रों ने की समस्याओं पर चर्चा, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख 23 नवम्बर पर विस्तृत विचार-विमर्श

MDM: बच्चों को फल नहीं खिलाए तो नपेंगे गुरुजी

UPTET: टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव: पुरानी खबर लेकिन शिक्षामित्रों के केस को दे सकती है मजबूती

Primary ka master: बेसिक शिक्षा न्यूज़ में आज की मुख्य खबरें

शिक्षक पद पर समायोजन की मांग, सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों का धरना

खेलकूद अनिदेश्क भर्ती: फीस जमा नहीं कर पाए हजारों युवक, नोटबंदी के हुए शिकार, बेसिक शिक्षा परिषद ने निकलीं थी 32 हजार भर्तियाँ

शहीदी दिवस पर विद्यालयों में आज अवकाश, बेसिक शिक्षा परिषद ने सुधारी कैलेंडर की गलती, पहले 20 नवंबर को घोषित किया गया था अवकाश

UP B.P.Ed Physical Teacher Recruitment: अनुदेशक भर्ती के लिए आवेदन आज भी स्वीकार, उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंशकालिक भर्ती का मामला

युवाओं को अभी नहीं मिली राहत, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भर्तियों का प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहा, एक ओर प्रशिक्षु और दूसरी ओर बीटीसी बेरोजगार कर रहे भर्ती की मांग

शिक्षकों से न लिया जाए गैर शैक्षणिक कार्य : सुरेश, चुनाव ड्यूटी में लगाने का विरोध कर रहे शिक्षक विधायक