27.3.17

अनुदेशक साथियों का मानदेय 8470 रू से बढ़ाकर 17000 रू कर दिया गया है ((नीरज पाण्डेय प्रदेश प्रवक्ता उo प्राo अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन))

सम्मानित अनुदेशक साथियों :-
सभी अनुदेशक साथियों को हमारा प्यार भरा नमस्कार। आज खुशी इस बात की है कि हम सभी अनुदेशक साथियों का मानदेय 8470 रू से बढ़ाकर 17000 रू कर दिया गया है। साथियों उo प्राo अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उo प्रo के प्रदेश पदाधिकारियों खासकर प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला जी, महासचिव भोलानाथ पाण्डेय जी व उनकी पूरी टीम (महेन्द्र पाठक जी, विक्रम सिंह जी, प्रियंक मिश्रा जी, विशाल श्रीवास्तव जी आदि) के अथक प्रयासों को हम झुककर सलाम करते हैं कि हम सभी के मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए इतनी कड़ी मेहनत की। साथ ही महीनों से अपने घरबार को छोड़ कर जिस त्याग का परिचय दिया है हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। आज भोला भाई की सूझबूझ और तेजस्वी भाई के जुझारू कार्यप्रणाली से हम इस मुकाम को हांसिल करने में सफल हुए हैं। साथ ही हम इसके लिए भाजपा के नेताओं व सभी अधिकारियों को चाहे वे प्रदेश स्तर के हों या केन्द्र के हों सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं व आभार प्रकट करते हैं।
साथ ही क्रेडिट लूटने वाले संगठन पर अभी हमारा कोई टिप्पणी करने का मूड नहीं है क्योंकि मन को खिन्न नहीं करना चाहता हूँ।
संगठन पर आस्था व विश्वास बनाये रखने के लिए सभी अनुदेशक साथियों का धन्यवाद !
आपका शुभचिंतक
नीरज पाण्डेय
प्रदेश प्रवक्ता
उo प्राo अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन

अब बिना आधार कार्ड वाले बच्चों को भी मिल सकेगा मिड-डे मील

केंद्र सरकार ने आज स्पष्ट रूप से कहा कि मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों को में इस सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी लाभार्थियों को मध्याह्न भोजन के साथ-साथ 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या भी मिल सके।

शून्यकाल के दौरान यह आश्वासन मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी आधार कार्ड के अभाव में मध्याह्न भोजन की सुविधा से वंचित नहीं होगा। सभी लाभार्थियों को यह सुविधा मिलेगी और जिन विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें यह मुहैया कराया जाएगा।
जावड़ेकर ने यह आश्वासन कांग्रेस के मोतीलाल वोरा द्वारा मध्याह्न भोजन योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य बनाने संबंधी मुद्दा उठाए जाने पर दिया।
वोरा ने कहा था कि सरकार ने मध्याह्न भोजन योजना के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया है, जिससे लगता है कि सरकार विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन की सुविधा नहीं देना चाहती।
वोरा ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना इसलिए शुरू की गई थी कि अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी पढ़ने के लिए स्कूल आएं। इस योजना के तहत करीब 12 करोड़ विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। पहले राजग ने आधार का विरोध किया था लेकिन अब उसने मध्याह्न भोजन योजना के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया है।
वोरा ने कहा कि यह कदम उठाने से पहले सरकार को पता लगाना चाहिए था कि आधार वाले बच्चों की संख्या कितनी है। वोरा ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सरकार विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन की सुविधा नहीं देना चाहती।
जावड़ेकर ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सभी लाभार्थियों को मध्याह्न भोजन मिलेगा। मैं इस सदन को बताना चाहता हूं कि कोई भी विद्यार्थी मध्याह्न भोजन योजना से वंचित नहीं रह पाएगा। सभी को इसका लाभ मिलेगा और जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आधार कार्ड मुहैया कराया जाएगा।
मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के कई लाभार्थियों के पास आधार कार्ड है और जिन लाभार्थियों के पास यह कार्ड नहीं है उन्हें 12 अंकों वाली विशिष्ट पहचान संख्या मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि जहां आधार के लिए सुविधा नहीं हो सकती वहां राज्य सरकारें विद्यार्थियों को विशिष्ट नंबर मुहैया कराएंगी। जावड़ेकर ने कहा कि आधार कार्ड को मध्याह्न भोजन योजना से जोड़ने पर इस योजना के दुरूपयोग के मामलों में कमी आई है।

सरकारी योजनाओं के लाभ लिए आधार को अनिवार्य नहीं - सुप्रीमकोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आज स्पष्ट किया कि सरकार और उसकी एजेंसियां सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य नहीं कर सकती हैं।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर, न्यायमूर्ति डी वाई चन्द्रचूड़ और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ ने 
हालांकि यह भी कहा कि सरकार और उसकी एजेंसियों को गैर-कल्याणकारी कार्यों, जैसे कि बैंक खाता खुलवाने में आधार कार्ड मांगने से मना नहीं किया जा सकता।
पीठ ने कहा कि नागरिकों की निजता के अधिकार का उल्लंघन सहित अन्य आधार पर आधार योजना को चुनौती देने संबंधी याचिकाओं पर निणार्यक फैसला देने के लिए सात न्यायाधीशों वाली पीठ के गठन की आवश्यकता होगी।
हालांकि, न्यायालय ने सात न्यायाधीशों वाले पीठ के गठन पर असमर्थतता जताते हुए कहा कि इस पर फैसला बाद में होगा। याचिका दायर करने वालों मे से एक की ओेर से पेश हुए वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों का सम्मान नहीं कर रही है कि आधार कार्ड का प्रयोग स्वैच्छिक होगा अनिवार्य नहीं।
सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त, 2015 को कहा था कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं होगा और अधिकारियों को योजना के तहत एकत्र किए गए बायोमिट्रिक आंकड़े साझा करने से मना किया था।
हालांकि, 15 अक्तूबर, 2015 को उसने पुराने प्रतिबंध को वापस ले लिया और मनरेगा, सभी पेंशन योजनाओं भविष्य निधि, और राजग सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री जन-धन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं में आधार कार्ड के स्वैच्छिक प्रयोग की अनुमति दे दी।

TET 2011 प्रकरण में संजय मोहन को सजा किस बात की मिली?: शिक्षामित्र संगठन ने उठाया बड़ा सवालिया प्रश्न

संजय मोहन जी को सजा किस बात की मिली? यह भी एक  बहस का मुद्दा बना हुआ है. यदि संजय मोहन जी दोषी हैं तो TET 2011 भी उतना ही दोषी है क्या ? और यदि TET 2011 सही है तो उन्हें रिहा किया जाए। यदि वो दोषी हैं  तो 72825 की भर्ती कहाँ तक सही है.

जब संजय मोहन को टीईटी 2011 में धांधली कराने के कारण सजा हो चुकी है तो क्या यह सिद्ध हो चुका है कि टीईटी २०११ फर्जी है ? तो फर्जी टीईटी पर भर्ती कैसे की जा रही है इसकी चर्चा की जाये.
अब  शिक्षामित्र संगठन इस बात को सुप्रीमकोर्ट कोर्ट के समक्ष रखेंगे.
संगठन का यह भी कहना है कि कोर्ट में ७ को सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा .




बिग ब्रेकिंग न्यूज: शिक्षामित्र हमारे हैं पूरी मदद होगी, अवशेष के लिए जल्द सरकार करेगी फैसला, कोर्ट में मजबूत पैरवी होगी

बिग ब्रेकिंग न्यूज

👉💥शिक्षामित्र हमारे है पूरी मदद  होगी, अवशेष के लिए जल्द सरकार करेगी फैसला, कोर्ट में मजबूत पैरवी होगी :- माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ💥

बेसिक शिक्षा के सभी पदों की भर्तियां रुकीं

बेसिक शिक्षा के सभी पदों की भर्तियां रुकीं

सभी शिक्षामित्र/समायोजित शिक्षकों से 'गाजी इमाम आला' की मार्मिक अपील

*सभी शिक्षा मित्र/समायोजित    शिक्षकाे से अपील*
वर्तमान समय में कुछ शिक्षा मित्र विरोधी तत्वों के द्वारा वाट्सअप ग्रुपों पर निराधार अफवाहें फैलाई जा रही है ।
कि अब शिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त होगा,तो कभी पोष्ट डाल दे रहे है कि वेतन रोक दिया गया है ,तो कभी ग्रुपो पर यह भी खबर चलने लगता है कि सुप्रीम कोर्ट से समायोजन शिक्षा मित्रों का हर हाल में निरस्त होगा तो मित्रो इस तरह की गलत खबरे फैलाई जा रही है यह सब आप लोगों के विरोधियों द्वारा किया जा रहा है और खबर डालते समय नीचे Uppsms का नाम भी चोरों द्वारा लिख दिया जा रहा है कि शिक्षा मित्र बहुत आसानी से भरोसा भी कर ले *मित्रो इस तरह की  किसी भी निराधार खबर का  आप लोग खंडन करे*
मित्रों हम लोगों का समायोजन का मामला मा० सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और Uppsms साक्ष,सबूतों के आधार पर अपने इस मुकदमों में जीत दर्ज करेगा इसके लिए Uppsmsके सभी पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गयी है उस पर पुरी तरह मजबूती से लगे हुए है । *शासन व प्रशासन  स्तर पर संगठन मजबूती से लगा हुआ है कि किसी भी प्रकार से कोई भी लापरवाही कोर्ट की पैरवी में न हो*
मित्रों इस समय में आप लोग एक जुट रहे और संगठन के साथ सहभागिता सुनिश्चित करे।
*7अपैल की सुप्रीम कोर्ट की तैयारी सभी पिछली तैयारियों सें और मजूबत करना होगा*
मित्रों आप लोगों से अपने इस न्याय की लडाई में सहयोग की उम्मीद है।
और *जो मजबूती से लडाई लडता है वही जितता है इतिहास में यही लिखा है।*
मित्रों कोर्ट में समायोजन शिक्षा मित्रों का निरस्त नही होगा।हाँ निरस्त होगा 72825 और टीईटी 2011फर्जिवाडा जरूर निरस्त होगा इसिलिए ये ज्यादा परेशान है वक्त का इतजार करो मित्रों
        धन्यवाद
                   *निवेदक*
             *गाजी इमाम आला*
                 *(प्रदेश अध्यक्ष)*
            *Uppsms/sssaup*

सातवें वेतन आयोग के तहत 1 अप्रैल से मिलेगा मोदी का अलाउंस गिफ्ट?

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी मिले लंबा वक्त हो चुका है लेकिन केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को भत्ते के मामले में अभी भी मोदी सरकार के फैसले का इंतजार है. कर्मचारियों के भत्तों में इजाफा करने के लिए मोदी सरकार की बनाई लवासा कमेटी ने रिपोर्ट जमा करने की 22 फरवरी की डेडलाइन बीत चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त सचिव अशोक लवासा की अध्यक्षता में बनी कमेटी ऑन अलाउंसेस मार्च के अंतिम सप्ताह में अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को सौंप सकती है. लिहाजा, केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को उम्मीद है कि उन्हें अप्रैल 2017 से नए दर से भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा.
सातवें वेतन आयोग से संबंधित:
1. मार्च 10, 2017 को वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसद में उठे सवाल के जवाब में बताया कि लवासा कमेटी ने अभी अपनी रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को नहीं सौंपी है. हालांकि मेघवाल ने कहा कि कमेटी में बातचीत का दौर आखिरी चरणों में है और जल्द वह अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देगी.
2. सातवें वेतन आयोग में अलाउंस पर की गई सिफारिशों का केन्द्रीय कर्मचारियों द्वारा विरोध के बाद मोदी सरकार ने जुली 2016 में लवासा कमेटी का गठन किया था. सातवें वेतन आयोग ने कर्मचारियों को मिल रहे 196 भत्तों में से 55 भत्तों को कम करने की सिफारिश की थी. इसके आलावा वेतन आयोग ने कुछ भत्तों को मर्ज करने के लिए भी कहा है.
3. जुलाई 2016 में गठन के बाद केन्द्र सरकार ने लवासा कमेटी को अपनी रिपोर्ट देने के लिए 4 महीने का वक्त दिया था. लेकिन इस दौरान पहले नोटबंदी का ऐलान और फिर 5 राज्यों में चुनावों को देखते हुए केन्द्र सरकार को फैसला टालना पड़ा.
4. भत्ता केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी का एक बड़ा हिस्सा होता है. वेतन आयोग द्वारा होना वाली वृद्धि का भी सबसे बड़ा हिस्सा अलाउंस में पड़ता है. लिहाजा केन्द्र सरकार द्वारा भत्ते पर फैसला टलने का सीधा नुकसान केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है.
5. संसद अपने बजट सत्र के दूसरे भाग में है. सूत्रों के मुताबिक कमेटी ऑन अलाउंसेस मार्च के अखिरी हफ्ते में अपनी रिपोर्ट जमा कर सकती है. यदि भत्ते पर वेतन आयोग की सिफारिशों को मान लिया जाता तो 1 अप्रैल 2017 से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ भत्ता मिलने लगेगा.

मर्यादित परिधान में स्कूल जायेंगे शिक्षक, बीएसए ने सभी BEO को जारी किया पत्र: शिक्षकों को 2 घन्टे देना होगा श्रमदान

मर्यादित परिधान में स्कूल जायेंगे शिक्षक, बीएसए ने सभी BEO को जारी किया पत्र: शिक्षकों को 2 घन्टे देना होगा श्रमदान

टीईटी पास बेरोजगारों को मिलेगा जल्द रोजगार

टीईटी पास बेरोजगारों को मिलेगा जल्द रोजगार

बीटीसी में जल्द मिल सकता मौका: चयन मेरिट के आधार पर या नई व्यवस्था के तहत

बीटीसी में जल्द मिल सकता मौका: चयन मेरिट के आधार पर या नई व्यवस्था के तहत

समायोजित शिक्षकों ने किया समस्याओं पर मंथन, सुप्रीमकोर्ट में लंबित केस की तैयार की रणनीति

समायोजित शिक्षकों ने किया समस्याओं पर मंथन, सुप्रीमकोर्ट में लंबित केस की तैयार की रणनीति

दो माह में ही फट गईं बच्चों की ड्रेस,बेसिक शिक्षा विभाग के कारनामे आ रहे सामने

दो माह में ही फट गईं बच्चों की ड्रेस,बेसिक शिक्षा विभाग के कारनामे आ रहे सामने

कस्तूरबा की शैक्षिक गुणवत्ता की होगी जाँच, निरीक्षण में मिली खामियों के चलते लिया निर्णय

कस्तूरबा की शैक्षिक गुणवत्ता की होगी जाँच, निरीक्षण में मिली खामियों के चलते लिया निर्णय

शासन से संबद्ध प्राइमरी की वेतन ग्रांट मिली,शिक्षकों को वेतन जल्द

शासन से संबद्ध प्राइमरी की वेतन ग्रांट मिली,शिक्षकों को वेतन जल्द

शिक्षक भर्ती गडबडझाले में सीडीओ गोंडा, DIOS बलरामपुर बुरे फंसे, FIR दर्ज कराने के निर्देश

शिक्षक भर्ती गडबडझाले में सीडीओ गोंडा, DIOS बलरामपुर बुरे फंसे, FIR दर्ज कराने के निर्देश

अब गुरूजी व बाबूजी नहीं आएंगे जींस, टी-शर्ट पहनकर: BSA का फरमान जारी

अब गुरूजी व बाबूजी नहीं आएंगे जींस, टी-शर्ट पहनकर: BSA का फरमान जारी

हवा में उडाए बीएसए के आदेश, लेखा में नहीं भेजे बिल, कैसे हो वेतन भुगतान

हवा में उडाए बीएसए के आदेश, लेखा में नहीं भेजे बिल, कैसे हो वेतन भुगतान

नई सरकार से शिक्षामित्रों को मदद की दरकार

नई सरकार से शिक्षामित्रों को मदद की दरकार

BTC: बीटीसी की परीक्षाएं आज से शुरू

BTC: बीटीसी की परीक्षाएं आज से शुरू

मांगों को लेकर सीएम से मिलेंगे शिक्षक, पेंशन व स्कूल ड्रेस का रंग बदलने सहित अन्य मांगे पत्र में होंगी शामिल

मांगों को लेकर सीएम से मिलेंगे शिक्षक, पेंशन व स्कूल ड्रेस का रंग बदलने सहित अन्य मांगे पत्र में होंगी
शामिल

भर्ती, धांधली पर केशव से मिले छात्र, बीएड, टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम को सुनाया अपना दर्द

भर्ती, धांधली पर केशव से मिले छात्र, बीएड, टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थियों ने  डिप्टी सीएम को सुनाया अपना दर्द

तो 72825 भर्ती में 60 फीसदी वालों का चयन अबतक क्यों नहीं जबकि UPTET2011 के रिजल्ट के बाद आंकड़े कुछ यह दर्शाते थे..देखें यह ओल्ड न्यूज़ जो छपी थी न्यूज़पेपर में

तो 72825 भर्ती में 60 फीसदी वालों का चयन अबतक क्यों नहीं जबकि UPTET2011 के रिजल्ट के बाद आंकड़े कुछ यह दर्शाते थे..देखें यह ओल्ड न्यूज़ जो छपी थी न्यूज़पेपर में

72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 आठवें चक्र की काउन्सलिंग रद्द: मऊ

72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 आठवें चक्र की काउन्सलिंग रद्द: मऊ