29.11.16
धरने का आज प्रथम दिन
लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान मे अनुदेशक हित के लिय अनिश्चित कालीन धरना का आज से आगाज हो चुका है।
धरने का आज प्रथम दिन
धरने का आज प्रथम दिन
साथियों आज अंतिम धरने का आगाज हो गया
मित्रों आज से अंतिम महाधरने की शुरुआत हो गयी है।आज से सभी साथी सिर पर कफन बांध कर बैठ चुके हैं।जितने लोग सोशल मीडिया पर धरना करने के लिए परेशान करते हैं या खुद भी परेशान होते हैं, वह साथी कभी भी धरने में आते नहीं हैं।शासन और प्रशासन जब आपकी संख्या बल देखना चाहती है तो यह आप सबकी जिम्मेदारी बनती है कि धरने को सपोर्ट करके अपना अधिकार छीन लीजिए।
आज प्रशासन को चौबीस घण्टे का समय देते हुए यह चेतावनी दिया गया कि यदि इतने समय में हमारी मुलाकात मा०मुख्यमंत्री जी से नहीं कराई गयी तो धरना आमरण अनशन में बदल जाएगा और यदि इतने पर भी हमारी मांगों को अनसुना किया जाता तो एक सप्ताह बाद अगले मंगलवार दिनांक-06/12/16 को सामूहिक आत्मदाह करके जीवनलीला ही समाप्त कर लिया जायेगा।इस जलालत भरी जिंदगी से तो अच्छा यह होगा कि खुद अपने हाथों अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर लें।
आप सभी साथियों से अंतिम धरने की अपील है कि अब मौसम का या किसी के बीमारी का या और कोई बहाना करके घरों में मत बैठे रहिए।हम पदाधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं अब आपकी बारी है।घरों में रजाई के नीचे से निकल कर वास्तविक धरातल पर संघर्ष में साथ दीजिए।हमें और हमारे संघर्ष को आपकी शख्त आवश्यकता है।
........मैं और धरने पर डटे अनुदेशक साथी आपका इंतजार कर रहे हैं.................
आज प्रशासन को चौबीस घण्टे का समय देते हुए यह चेतावनी दिया गया कि यदि इतने समय में हमारी मुलाकात मा०मुख्यमंत्री जी से नहीं कराई गयी तो धरना आमरण अनशन में बदल जाएगा और यदि इतने पर भी हमारी मांगों को अनसुना किया जाता तो एक सप्ताह बाद अगले मंगलवार दिनांक-06/12/16 को सामूहिक आत्मदाह करके जीवनलीला ही समाप्त कर लिया जायेगा।इस जलालत भरी जिंदगी से तो अच्छा यह होगा कि खुद अपने हाथों अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर लें।
आप सभी साथियों से अंतिम धरने की अपील है कि अब मौसम का या किसी के बीमारी का या और कोई बहाना करके घरों में मत बैठे रहिए।हम पदाधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं अब आपकी बारी है।घरों में रजाई के नीचे से निकल कर वास्तविक धरातल पर संघर्ष में साथ दीजिए।हमें और हमारे संघर्ष को आपकी शख्त आवश्यकता है।
........मैं और धरने पर डटे अनुदेशक साथी आपका इंतजार कर रहे हैं.................
आपके संघर्ष का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०
Subscribe to:
Posts (Atom)