2.12.16

धरना अपडेट- विशाल श्रीवास्तव

साथियों आज जो बात लिख रहा हूँ वो प्रदेश सचिव विशाल श्रीवास्तव नहीं बल्कि एक आम अनुदेशक के नाते लिख रहा हूँ शायद मेरी इन बातो को आप लोग पढ़कर मेरा विरोध करे  खैर इस बात का मुझे अब कोई ग़म नहीं ।
सबसे पहले घर पर बैठे अनुदेशक साथियों की जय हो वाह मेरे भाइयों और बहनों घर बैठकर तमाशा देखते रहिये यहाँ संगठन सबके मान,सम्मान और वजूद को बचाने के लिये संघ ने 29 तारीख से अनिश्चित कालीन धरने का आगाज कर चुका है लेकिन अभी तक अनुदेशक संख्या बल का नामोनिशान तक नहीं है ,संगठन हमारे और आपके  लिये अनवरत व अथक प्रयाश कर रहा है की इसी चुनावी समय मे कुछ मांगो पर सरकार मोहर लगा दें ।परंतु जो घर बैठकर और संगठन पर आरोप लगाकर बैठे और इंतजार कर रहे जब सबका कुछ होगा तो हमारा क्यों नहीं मै उन साथियों से कहना चाहता हूँ,जिस दिन अनुदेशको का वजूद ख़त्म हो जायेगा उस दिन क्या करोगे आप, इसलिय अभी भी समय है घर,परिवार,और विद्यालय का मोह छोड़कर सिर्फ गिनती मे कुछ दिन के लिय संगठन का साथ दें दीजिये और अगर आप लोगों ने साथ दें दिया तो संगठन आपको विश्वास दिलाता है किसी की औकात नहीं है की अनुदेशको को अनदेखा कर सके इसलिय क्रंतिकारी अनुदेशक साथियों विद्यालय से संघर्ष स्थल पर अयईयो और अपने अधिकारों प्राप्त कर लीजिये क्यों की राज्य सरकार इस समय सिर्फ और सिर्फ संख्या बल देख कर वार्ता के बुलवा रही है ।और उन्हे कुछ ना कुछ दें रही है ।आप जिस तन्मयता और लगन के साथ हम लोग विद्यालय मे अपने कार्य का निष्पादन कर रहे है उसी प्रकार से आप लोग धरने मे आकर अपने कर्तव्यों का निष्पादन करे यही विनती  और निवेदन है आप सभी से बाकी आप की मर्जी ।8470 तो मिल ही रहा है ।
मेरे साथियों माफ करियेगा लिखना ज़रूरी था इसलिय इतनी बाते लिखी क्यों की अब शर्म आती है जब माध्यमिक विद्यालयों के कंप्यूटर अनुदेशक मात्र 4000 हजार की संख्या होने बौजूद उनकी माँगे पूरी हो जाती है हम लोग तो लगभग 32000 हजार है ।
           धन्यवाद
                        आपका साथी
              अरविन्द गुप्ता (9450428439)
                    अनुदेशक संघ श्रावस्ती

मा उच्च न्यायालय ने 15 वाँ/16वाँ संशोधन किया रद्द: गाजी इमाम आला की कलम से

मा उच्च न्यायालय ने 15 वाँ/16वाँ संशोधन किया रद्द।
➡ अब सुप्रीम कोर्ट करेगा भाग्य का फैसला।
➡ सुनवाई 7 व 8 दिसम्बर को प्रस्तावित।

➡ 7 दिसम्बर को ही मा सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा मित्रो के प्रशिक्षण व टी ई टी देने से संबंधित मामलों पर सुनवाई भी होनी है।
➡ मामला अति संवेदनशील है क्योंकि सभी की सुनवाई संम्भवत:जस्टिस दीपक मिश्रा जी के कोर्ट में ही सुने जाने की संभावना है।
➡ अब यह तय है मा सुप्रीम कोर्ट में एकेडमिक व टी ई टी मेरिट में दोनों में एक को नौकरी से बाहर जाना होगा।
➡ बी टी सी टी ई टी पास अभ्यर्थीयो के दृारा बी एड टी ई टी अभ्यर्थीयो के साथ कोर्ट में खड़े हो रहे थे। और शिक्षा मित्रो /समायोजित शिक्षको के खिलाफ पैरवी कर रहे थे। अब 15 वाँ संशोधन यदि सुप्रीम कोर्ट ने भी निरस्त कर दिया तो इतने लोग पैदल हो जाएगें।
➡ इनकी नियुक्तियाँ एकेडमिक मेरिट के आधार पर हुई है।
(1) 9770 प्राइमरी अध्यापक। नियुक्ति शुरू हुई 8 अक्टूबर 2012 से।
(2) 10,800 प्राइमरी अध्यापक। नियुक्ति शुरू हुई 26 अप्रैल 2013 से।
(3) 29,334 जूनियर अध्यापक। नियुक्ति शुरू हुई 11जुलाई 2013 से।
(4) 10,000 प्राइमरी अध्यापक। नियुक्ति शुरू हुई 15अक्टूबर 2013 से।
(5) 4,280 प्राइमरी ऊर्दू अध्यापक। नियुक्ति शुरू हुई 17 अगस्त 2013से।
(6) 15000/16448 अभी हाल ही में नियुक्ति प्राइमरी अध्यापक।
15 वाँ संशोधन बी टी सी प्रशिक्षण प्राप्त टी ई टी पास अभ्यर्थीयो के नियुक्ति के लिए किया गया था।
उपरोक्त सभी शिक्षक भाइयों बहनो को सलाह अब आप लोग भी, समायोजित शिक्षको/शिक्षा मित्रो की तरह तैयारी बना कर मा सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली जरूर पहुंचे।
अन्त में सभी समायोजित शिक्षको व शिक्षा मित्रो से अपील आने वाले 7 दिसम्बर को मा सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से लडाई लडने के लिए कटिबद्ध हैं आप का संगठन। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ आप के मान,सम्मान, व स्वाभिमान की रक्षा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हर एक लडाई को पूरी मजबूती से लडेगा।
मित्रो आप लोगों के सहयोग से ही निरस्त हुआ समायोजन बहाल हुआ है। अौर 7 दिसम्बर से पहले संगठन के सभी जिला अध्यक्ष न्यायिक शुल्क हर हाल में प्रदेश संगठन को उपलब्ध करा दे।
अब 7 दिसम्बर की मजबूत पैरवी बहुत ही आवश्यक है क्योंकि हाइकोर्ट दृारा 15वाँ, 16 वाँ संशोधन निरस्त हुए केस भी उसी कोर्ट में लगने की उम्मीद है।
आप का,
गाजी इमाम आला
प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।

शिक्षक भर्ती केस में हाईकोर्ट का निर्णय वकीलों से प्राप्त कॉपी के आधार पर: जानने के लिए जरुर पढ़ें, आज होगा पूरा आदेश अपलोड

TET vs अकादमिक: सम्भावना है आदेश कल तक अपलोड किया जाएगा।।
कल वकीलों को आर्डर की कॉपी रिसीव करा दी गयी थी उन्ही के माध्यम से जो कुछ मुख्य बिंदु मिले हैं

यह निम्न प्रकार हैं: 

  1. 15वां और 16 वां संशोधन पूरी तरह रद्द।
  2. TET वालों की सभी याचिकाएं स्वीकार कर ली गयी हैं।
  3. संशोधन रद्द होने की वजह से एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर हुई नियुक्तियों को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया है।

यह भर्तियाँ होंगी प्रभावित 

  1. 9770 अध्यापक प्राइमरी में: 8 अक्तूबर 2012 को शुरू हुई
  2. 10,800 अध्यापक प्राइमरी में: 26 अप्रैल 2013 को शुरू हुई
  3. 29,334 अध्यापक जूनियर हाईस्कूल में: 11 जुलाई 2013 को शुरू
  4. 4,280 उर्दू अध्यापक प्राइमरी में: 17 अगस्त 2013 को शुरू हुई
  5. 10,000 अध्यापक प्राइमरी में: 15 अक्तूबर 2013 को शुरू हुई
  6. 15,000 अध्यापक प्राइमरी में: 9 दिसम्बर 2014 को शुरू हुई
  7. 16448 अध्यापक प्राइमरी में 16 जून 2016

बाकी क्या हुआ 

  1. अब अगर इनको सुप्रीमकोर्ट की CA 4347 के अंतिम निर्णय से कोई राहत मिली तो ठीक वरना घर वापसी तय है।
  2. TET वालों की सारी रिट SLP स्वीकार की गयी अब अकादमिक की सभी भर्तियों का भविष्य माननीय सुप्रीम कोर्ट के हाथ में हैं।
  3. चीफ जस्टिस ने जस्टिस सुधीर अग्रवाल और पूर्ण बेंच के आदेश को सही माना है।
  4. Tet के वेटेज को इग्नोर नहीं किया जा सकता है।
  5. अब हम सभी अकादमिक वालों को सुप्रीम कोर्ट के लिए कमर कस लेनी चाहिये।
नोट: उपरोक्त निर्णय के बिंदु वकीलों के बताने के अनुसार हैं, इसलिए अभी इसे पूर्णतया सत्य न माने क्योंकि अभी कोर्ट का निर्णय अपलोड नहीं हुआ है. 

शिक्षक भर्ती केस में हाईकोर्ट का निर्णय वकीलों से प्राप्त कॉपी के आधार पर: जानने के लिए जरुर पढ़ें, आज होगा पूरा आदेश अपलोड

TET vs अकादमिक: सम्भावना है आदेश कल तक अपलोड किया जाएगा।।
कल वकीलों को आर्डर की कॉपी रिसीव करा दी गयी थी उन्ही के माध्यम से जो कुछ मुख्य बिंदु मिले हैं

यह निम्न प्रकार हैं: 

  1. 15वां और 16 वां संशोधन पूरी तरह रद्द।
  2. TET वालों की सभी याचिकाएं स्वीकार कर ली गयी हैं।
  3. संशोधन रद्द होने की वजह से एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर हुई नियुक्तियों को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया है।

यह भर्तियाँ होंगी प्रभावित 

  1. 9770 अध्यापक प्राइमरी में: 8 अक्तूबर 2012 को शुरू हुई
  2. 10,800 अध्यापक प्राइमरी में: 26 अप्रैल 2013 को शुरू हुई
  3. 29,334 अध्यापक जूनियर हाईस्कूल में: 11 जुलाई 2013 को शुरू
  4. 4,280 उर्दू अध्यापक प्राइमरी में: 17 अगस्त 2013 को शुरू हुई
  5. 10,000 अध्यापक प्राइमरी में: 15 अक्तूबर 2013 को शुरू हुई
  6. 15,000 अध्यापक प्राइमरी में: 9 दिसम्बर 2014 को शुरू हुई
  7. 16448 अध्यापक प्राइमरी में 16 जून 2016

बाकी क्या हुआ 

  1. अब अगर इनको सुप्रीमकोर्ट की CA 4347 के अंतिम निर्णय से कोई राहत मिली तो ठीक वरना घर वापसी तय है।
  2. TET वालों की सारी रिट SLP स्वीकार की गयी अब अकादमिक की सभी भर्तियों का भविष्य माननीय सुप्रीम कोर्ट के हाथ में हैं।
  3. चीफ जस्टिस ने जस्टिस सुधीर अग्रवाल और पूर्ण बेंच के आदेश को सही माना है।
  4. Tet के वेटेज को इग्नोर नहीं किया जा सकता है।
  5. अब हम सभी अकादमिक वालों को सुप्रीम कोर्ट के लिए कमर कस लेनी चाहिये।
नोट: उपरोक्त निर्णय के बिंदु वकीलों के बताने के अनुसार हैं, इसलिए अभी इसे पूर्णतया सत्य न माने क्योंकि अभी कोर्ट का निर्णय अपलोड नहीं हुआ है. 

शिक्षा विभाग 02/12/2016

सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों, रसोइए, कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कर्मचारियों व शिक्षा मित्रों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की कोशिशें तेज, कर्मचारी भविष्य निधि अधिनियम की धारा 7ए के तहत समन जारी

PRIMARY KA MASTER: बेसिक शिक्षा न्यूज़ में आज की मुख्य खबरें

शिक्षक भर्ती हेतु TET/CTET के सम्बन्ध में मांगी गयी जनसूचना और उसका प्राप्त उत्तर: शिक्षक चयन के आधार के विषय में

स्कूल में ड्यूटी के दौरान शिक्षक ने तोडा दम

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा किए गए तलब, नियुक्ति नियुक्ति मामले में जबाब न देने पर फंसे

भाषा से सम्बंधित गतिविधि: जानिए कैसे कैसे पढाना है, जरुर पढ़ें और शेयर करें

कानपुर में बच्चों को मिड-डे-मील में दे रहे मिलावटी दूध और दाल

मैनपुरी में उपस्थिति दर्ज ने करने पर शिक्षा मित्र ने प्रधानाध्यापक को धुना

बीएसए ने शिक्षकों को लगाया चूना, हाई कोर्ट में याचिका दायर, जिले में मनचाहा स्कूल स्थानांतरण प्रक्रिया चढ़ी भृष्टाचार की भेंट

मा उच्च न्यायालय ने 15 वाँ/16वाँ संशोधन किया रद्द: गाजी इमाम आला की कलम से

शिक्षक भर्ती केस में हाईकोर्ट का निर्णय वकीलों से प्राप्त कॉपी के आधार पर: जानने के लिए जरुर पढ़ें, आज होगा पूरा आदेश अपलोड

700 से अधिक पद खाली, फिर भी शिक्षकों के प्रमोशन नहीं, प्रमोशन न होने से बीटीसी प्रशिक्षुओं का नुकसान

TGT-PGT INTERVIEW: संशय खत्म, सदस्यों ने कराया साक्षात्कार: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ठप कराने में सफल न हुए षड्यंत्रकारी

UPTET- 2016 ADMIT CARD: टीईटी का एडमिट कार्ड पांच तक

अनुदेशक भर्ती में काउंसिलिंग का इंतजार