7.1.17

इस तालिका के अनुसार सभी शिक्षक बन्धु अपना नवीन वेतन निर्धारण जान सकते है: देखें यह सातवें वेतन आयोग की नवीन तालिका

इस तालिका के अनुसार सभी शिक्षक बन्धु अपना नवीन वेतन निर्धारण जान सकते है: देखें यह सातवें वेतन आयोग की नवीन तालिका

भीषण ठण्ड और शीतलहर के कारण कक्षा 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित: बरेली

शिक्षामित्रों की चुनाव में ड्यूटी पर रोक लगाने के लिए चुनाव आयोग को लिखा शिकायती पत्र: हिमांशु राणा

शिक्षा मित्रों की चुनाव में ड्यूटी पर रोक लगाने हेतु आज मेरे और दुर्गेश के द्वारा उत्तर-प्रदेश निर्वाचन आयोग, भारत निर्वाचन आयोग और महामहिम राज्यपाल को पत्र लिखकर अवगत कराया गया कि आज की उत्तर-प्रदेश की सरकार पिछले मर्तबा भी जब सत्ता में आई थी तो इनको अपने मैनिफेस्टो में जगह दी थी |

चूंकि इनका मामला अब मा० सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है और 6 जुलाई 2015 से निरन्तर इनके द्वारा प्रदेश में अराजकता फैलाई गई है और सपा सरकार ने भी हर कदम इनका साथ दिया है तो किसी भी प्रकार से इनका चुनाव में ड्यूटी करना कहीं न कहीं होने वाले चुनाव और मतदान में पारदर्शिता के लिए घातक साबित हो सकता है |

फिलहाल 9 जनवरी को होने वाली सुनवाई के लिए केस कॉज लिस्ट में आ गया है जिसमे कि सुनवाई मा० न्यायमूर्ति दीपक मिश्र जी और आर भानुमती जी की बेंच में चार नंबर पर होनी सुनिश्चित है जिसके लिए टीम के द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है और होने वाली सुनवाई पर लगातार हमारे द्वारा अकाट्य साक्ष्य मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए दिल्ली में ही बना हुआ हूँ और टीम के अन्य सदस्य कल तक दिल्ली पहुँच जाएंगे |

शेष विस्तार से बाद में |

हर हर महादेव

धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा

नोट :- इस बात का हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ता है कि हमारा चयन तदर्थ आधार पर हो चुका है अभी सब-कुछ मा. सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है तो अंत तक लगे रहना ही आपकी इस टीम का कर्त्तव्य है |

शिक्षामित्रों के मान -सम्मान ,संघर्ष ,भविष्य की अन्तिम लड़ाई का समय नज़दीक: 9 होगी सुप्रीमकोर्ट में बड़ी बहस: गाजी इमाम आला प्रदेश अध्यक्ष

साथियों नमस्कार !साथियों अब शिक्षा मित्रों के मान -सम्मान ,संघर्ष ,भविष्य की अन्तिम लड़ाई का समय नज़दीक है !लेकिन अब शायद एक वार फिर sm साथी 12 सितम्बर को  हुये बज्र्पात को वेतन की चमक मे भूलकर फिर कोर्ट मैटर को नजरअंदाज कर रहे है रोज नित नयी -नई टीम ओर विधि बेक्ता पैदा होकर कोर्ट मे sm मामले की गम्भीरता को नज़रंदाज़ कर  sm साथियों को अपने -अपने तरीके से सन्तुष्ट कर उन्हे भ्रमित करने
 का काम कर रहे है !साथियों वर्तमान समय मे लापरवाही हमारा भविष्य बर्बाद कर सकती है !uppsms अपने दायित्वों ओर लक्ष्य का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से कर रहा है !कल 7 जनवरी को संघ एवं परिषद के अधिवक्ताओं की ब्रीफिंग के लिये नोडल अधिवक्ता समेत संघ पदाधिकारी दिल्ली पहुँच रहे है ओर संघ ने इस वार राज्य सरकार से भी जल्द काउन्टर दाखिल कर कोई अच्छा अधिवक्ता कोर्ट मे खड़ा करने के लिये दबाव बनाया है !साथियों  किसी भी संगठन मे कार्यक्रम ,कार्यकर्ता ओर कोष की आवश्यकता होती है uppsms मे up के किसी भी संगठन के मुकाबले कार्यकर्ताओं ओर कार्यक्रम भरपूर है लेकिन अभी 9 जनवरी के लिये 25-30 हजार का कोष ही उपलब्ध है ! चूंकि बैंकिंग के अभी दो ही दिन शेष है अतः प्रदेश के समस्त प्रदेश ,मण्डल ,जिला ,ब्लाक पदाधिकारियों एवं सामान्य शिक्षा मित्रों से निवेदन है की आप सभी अपनी -अपनी सामर्थ ओर प्रयाश से संगठन को नगद अथवा संघ के खाते मे अपने खाते से पैसे स्थानांतरण (नैफ्ट) करके आर्थिक सहयोग प्रदान करे !
नोट: paytm नम्बर 9412578102
 गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष ) पुनीत चौधरी (प्रदेश महामंत्री )uppsms

शीतलहर के चलते कक्षा 1-8 तक स्कूल 10 जनवरी तक बंद: मुरादाबाद

जिलाधिकारी ने शीतलहर के चलते कक्षा एक से आठ तक स्कूल 10 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिये।सर्वेश शर्मा जिलाध्यक्ष उ0 प्र0 प्रा0 शिक्षक संघ मुरादाबाद

संघ की मांग पर आज वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी BEO महोदय को सातवे वेतन निर्धारण हेतु आदेश जारी किया

संघ की मांग पर आज वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी BEO महोदय को सातवे वेतन निर्धारण हेतु आदेश जारी
किया

भीषण शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में रहेगा अवकाश: लखीमपुर

भीषण शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में रहेगा अवकाश: लखीमपुर

72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के याचिकाकर्ताओं ने मांगी नियुक्ति

प्राथमिक स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका करने वाले अभ्यर्थियों ने गुरुवार को दूसरे दिन शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट ने 11 महीने पहले ही उनकी तदर्थ नियुक्ति के आदेश दिए हैं।
लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। प्रदेशभर से जुटे याचिकाकर्ताओं का कहना था कि शासन में
वार्ता के बाद उन्हें भरोसा दिलाया गया कि उनके संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश भेजे गए हैं। गुरुवार को बोर्ड के अफसरों की अनुपस्थिति के कारण वार्ता नहीं हो सकी।
संजीव मिश्रा, प्रदीप तिवारी, त्रिपुरेश, हरितोष, हरिहर, आरके पांडेय, ब्रह्म प्रकाश आदि का कहना है कि शुक्रवार को भी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। दिसंबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता विजय बहादुर सिंह ने कहा था कि याचिकाकर्ताओं की तदर्थ नियुक्ति में कोई आपत्ति नहीं है।
इस पर 1100 याचिकाकर्ताओं की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके बाद प्रदेशभर से हजारों बेरोजगारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं कर दी ताकि उन्हें भी याचीलाभ मिल सके।