24.11.16

जनपद हमीरपुर में जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

29 नवंबर के लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाले धरने के प्रचार प्रसार में बुंदेलखंड की धरती पर चित्रकूट, बांदा और महोबा में बैठक किया गया।और सभी को 29 नवंबर को लक्ष्मण मेला मैदान लखनऊ में होने वाले धरने में चलने का आह्वान भी किया गया।
प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा दिए गये जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बुंदेलखंड जोन प्रभारी सुशील पाण्डेय जी के द्वारा आज ही जनपद हमीरपुर में जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए बुलाई गयी बैठक में जनपद हमीरपुर के अनुदेशकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।प्रदेश कार्यकारिणी ने बाकायदा निष्पक्ष चुनाव कराया जिसमें सर्वसम्मति से प्रवीण कुमार जी को जिलाध्यक्ष पद पर,राजकुमार गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दीपक कुमार को जिला महामंत्री,नरेन्द्र प्रताप को जिला संयोजक, प्रियंका शिवहरे को जिला महिला उपाध्यक्ष,सबा परवीन को जिला महिला सचिव के पद पर चुना गया।
साथ ही बुंदेलखंड जोन में पद का विस्तार करते हुए जनपद हमीरपुर के ही मनीष निगम जी को बुंदेलखंड जोन महामंत्री के पद पर चयनित किया गया।
जिला व जोन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से बहुत बहुत बधाई हो।आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि आपलोग संगठन के साथ कदम से कदम मिलाकर संघर्ष करेंगे।इस मौके पर तेजस्वी शुक्ल(प्रदेश अध्यक्ष),भोला नाथ पाण्डेय(प्रदेश महासचिव),नितीश प्रजापति(प्रदेश कार्यालय प्रभारी),सुशील पाण्डेय(जिलाध्यक्ष बांदा व जोन प्रभारी बुंदेलखंड),निलेश यादव(जिला मीडिया प्रभारी बांदा) शामिल रहे।
साथियों अब ज्यादा समय नहीं बचा है।इसलिए अब सभी साथी धरने के लिए कमर कस लें।
29 नवंबर-अनिश्चित कालीन धरना
स्थान-लक्ष्मण मेला मैदान
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महसचिव
9936451852
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन,उ०प्र०

भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.
भोला नाथ पाण्डेय's photo.