सिद्धार्थनगर में कार्यरत औरैया की निवासी एक शिक्षिका की ठण्ड लगने से मौत हो जाने का समाचार मिला है ।मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती मुक्ति त्रिपाठी को शनिवार को अचानक ठंड लगने से मौत हो गई । वह
डुमरियागंज मुख्यालय पर एक किराये के मकान में रह रही थीं ।मृतक मुक्ति त्रिपाठी औरैया जनपद की मूल निवासी थीं । उनका बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक शिक्षक पद पर सिद्धार्थनगर में बीती जनवरी 2016 में चयन हुआ था । वर्तमान में वह डुमरियागँज ब्लाॅक के सेमुवाडीह प्राइमरी स्कूल पर कार्यरत हैं । उनके चार वर्ष का एक पुत्र है ।उनकी मृत्यु से शिक्षकों मेे काफी शोक व्याप्त है । शिक्षक नेता नसीम अहमद, मिर्जा महबूब हसन, अष्ट भुजा पांडेय, मो० सलीम ,बशीर फारुकी,धर्म राज दूबे, मुश्ताक अहमद, राम मिलन, अहमद हुसैन , शजर हैदर रिज्वी, संतोष सिंहानिया आदि गहरा शोक प्रकट किया है ।
72825 बैच की डुमरियागंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमुआ डीह में तैनात सहायक अध्यापिका मुक्ति त्रिपाठी काआज सुबह ठंडक लगने से आकस्मिक निधन हो गया ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इसदुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
डुमरियागंज मुख्यालय पर एक किराये के मकान में रह रही थीं ।मृतक मुक्ति त्रिपाठी औरैया जनपद की मूल निवासी थीं । उनका बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक शिक्षक पद पर सिद्धार्थनगर में बीती जनवरी 2016 में चयन हुआ था । वर्तमान में वह डुमरियागँज ब्लाॅक के सेमुवाडीह प्राइमरी स्कूल पर कार्यरत हैं । उनके चार वर्ष का एक पुत्र है ।उनकी मृत्यु से शिक्षकों मेे काफी शोक व्याप्त है । शिक्षक नेता नसीम अहमद, मिर्जा महबूब हसन, अष्ट भुजा पांडेय, मो० सलीम ,बशीर फारुकी,धर्म राज दूबे, मुश्ताक अहमद, राम मिलन, अहमद हुसैन , शजर हैदर रिज्वी, संतोष सिंहानिया आदि गहरा शोक प्रकट किया है ।
72825 बैच की डुमरियागंज विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सेमुआ डीह में तैनात सहायक अध्यापिका मुक्ति त्रिपाठी काआज सुबह ठंडक लगने से आकस्मिक निधन हो गया ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को इसदुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।