18.3.17

MHRD राज्य मंत्री से हुई मुलाकात

मित्रों पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली से आज पहली बार वाराणसी आये मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी का संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ल,प्रदेश महासचिव भोला नाथ पाण्डेय तथा संगठन महामंत्री विक्रम सिंह ने माल्यार्पण करके स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया।
इस मौके पर अनुदेशकों के मानदेय के लिए जा रहे रू०17000/- के प्रस्ताव के बारे में विस्तार से बताया गया और यह अनुरोध भी किया गया कि प्रस्ताव में जा रही धनराशि में कटौती न होने पाये।पूरी बात ध्यान से सुनने के बाद उन्होने तत्काल MHRD में बेसिक विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के लिए अपने निजी सचिव को निर्देशित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों को 21,22 मार्च को दिल्ली अपने आवास पर भी बुलाया।
दूसरे संगठन के भी कुछ साथी कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद गिरते पड़ते मौके पर पंहुच गये और हमलोगों की वार्ता सुनकर तुरंत सोशल मीडिया पर यह वायरल करने लगे कि उनको मंत्री जी ने दिल्ली बुलाया है।
खैर यह तो संतोषजनक है कि ये भी अब 17000 की मांग करने लगे हैं।काम न बिगाडो यारों हो जाने दो।हम लोग काम पूरा कराने के बहुत नजदीक पंहुच गये हैं।इसी तरह से हर जगह टांग लड़ाते रहोगे तो फिर अगले एक साल तक प्रदेश के समस्त अनुदेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
साथियों संगठन के पदाधिकारी मानदेय बृद्धि संबंधी प्रस्ताव पास कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और गंगा मैया व काशी विश्वनाथ महराज का आशीर्वाद रहा तो इस बार प्रस्ताव में कटौती नहीं होने दिया जाएगा।
आज के पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर प्रयास करने के लिए मण्डल अध्यक्ष वाराणसी,विकास यादव,जिलाध्यक्ष चन्दौली अभिनव सिंह,जिला चन्दौली से महासचिव सत्येन्द्र सिंह बब्बू,महामंत्री सत्य नारायण प्रसाद,ब्लाक अध्यक्षों में ज्ञान प्रकाश सिंह,अमित सिंह,धीरज सिंह को मैं संगठन के तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ।
........।।।।जय गंगा मैया।।।........
आपके संघर्षों का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ०प्र०