16.11.16

आगाज-ए-महाधरना.

सभी साथियों को नमस्कार.............
  *...............आगाज-ए-महाधरना................*
        मित्रों *संगठन के प्रदेश पदाधिकारी पिछले कई दिनों से माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हमारी मुलाकात मा०मुख्यमंत्री जी से नहीं हो पा रही है।*हालाँकि संगठन इसके लिए लगातार कोशिश कर रहा है और आगे भी करता रहेगा लेकिन अब एकबार फिर हम लोगों को अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए सरकार को विवश करने की जरूरत आ पड़ी है।
        साथियों समय बहुत कम बचा है इसमें सोचने-विचारने और तर्क-कुतर्क करने के बजाय आवश्यकता है तो केवल हुंकार भरने की।हम जीतेंगे और निश्चित जीतेंगे।तैयार हो जाइए आगामी 29 नवंबर से अपनी किस्मत खुद अपने हाथों से लिखने के लिए। *“मैं कोशिश कर रहा हूँ लेकिन हम के कोशिश करने की आवश्यकता है।"*
      सोशल मीडिया से जुडे सारे साथियों,अब चुप रहने का समय नहीं है, हुंकार भरने का समय आ गया है।यह अकेले मेरी या किसी एक की जिम्मेदारी नहीं है,आप सबकी भी उतनी ही जिम्मेदारी है।तो सभी सोये हुए साथियों को नींद से जगाने के लिए आप लोग सोशल मीडिया पर धमाल मचाकर रख दो।आपके महत्वपूर्ण समय में से बस थोडा सा समय मुझे, संगठन को और अपने आप को दे दीजिए।फिर तो अपनी दुनिया में मस्त रहने का भरपूर समय रहेगा।

*"संगठन ने तो ताल ठोक ही दिया है अब आप घर में बैठो या खुद मैदान में उतरकर ताल से ताल मिला लो।"*

            *29 नवंबर-लक्ष्मण मेला मैदान*
           *..... अनिश्चित कालीन धरना......*

आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852(W)