21.4.17

समय से विद्यालय न आने पर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ प्रदर्शन: पीलीभीत

बीसलपुर: ग्राम अभयपुर चैना नकटी स्थित प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका व अन्य शिक्षकों द्वारा समय से विद्यालय न आने से प्रभावित हो रहे शिक्षण कार्य को लेकर गांव के ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों के
खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया।1गुरूवार को क्षेत्र के ग्राम अभयपुर चैना नकटी के ग्रामीण गांव सिथत प्राथमिक विद्यालय परिसर में एकत्र हुए और उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय की मुख्य अध्यापिका संगीता समय से विद्यालय नहीं आ रही है और जल्दी विद्यालय बंद करके चली जाती है। इसी कारण विद्यालय में तैनात अन्य शिक्षक भी सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे है। विद्यालय में अध्यापन का कार्य प्रभावित चल रहा है।