साथियों,आज उसी क्रम मे मा.एम.एल.सी.श्री सुनील सिंह यादव जी द्वारा
बुलाए जाने पर संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल मा.एम.एल.सी से पुनः मुलाकात किया और मा.एम एल.सी महोदय को संगठन द्वारा तैयार करायी गयी अनुदेशको के सम्बन्ध मे एक फाइल को मा.एम.एल.सी महोदय को सौंप दिया गया है जोकि बहुत जल्द मा.मुख्यमंत्री जी तक पहुँच जायेगी ।उसके पश्चात हम लोग पुनः 5 ,कालीदास मार्ग,मुख्यमंत्री आवास पहुँचे जहाँ पर मुख्यमंत्री जी के ओ एस डी रमेश यादव जी से मुलाकात हुई और उन्होने भी हम लोगो से पत्र लेकर कहा की आप सब की बात मा.मुख्यमंत्री जी तक जल्द ही पहुँचा दी जायेगी ।उसके थोड़ी देर बाद मा.मुख्यमंत्री जी का काफिला निकला जिसमे मा.मुख्यमंत्री जी ने जनता को देखकर मिलने के लिय बुला लिया हम लोग भी मिलने के लिय खड़े हो गये साथियों आज मा.मुख्यमंत्री जी से मुलाकात 100% हो जाती लेकिन योग गुरु बाबा राम देव जी ,प्रमुख सचिव और अन्य मंत्री गण उनके आवास पर पहुँच गये इसी कारण मुलाकात नही हो पायी,लेकिन साथियों हम लोगों ने भी सर पर कफ़न बाँध लिए है की जब तक मुख्यमंत्री जी से सम्मुख वार्ता नही हो जाती तब तक प्रयास जारी रहेगा ।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंक मिश्र जी ,जितेन्द्र यादव जीतू जी ,प्रदेश मंत्री अश्वनी गुजर जी और प्रदेश सचिव विशाल श्रीवास्तव मौजूद रहे ।
धन्यवाद
आपका साथी
अरविन्द गुप्ता (9450428439)
अनुदेशक संघ श्रावस्ती
(उत्तर प्रदेश)