8.11.16

मानव संसाधन मंत्री ने समझा हमारे दर्द को औऱ दिया जल्द निवारण का आश्वासन.

आज जनपद इलाहाबाद में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर जी का एक कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री स्व०श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विद्यालय में लगा हुआ था। मेरा गृह जनपद होने के कारण जनपद के सभी अनुदेशकों के साथ मैंने माननीय मंत्री जी को अनुदेशकों की समस्या से अवगत कराने का ठान लिया था।
         मंत्री जी के कार्यक्रम में पंहुचने पर जब हम लोगों ने नारेबाजी शुरू किया तो मा०मंत्री जी ने मंच से कहा कि वो अलग से समय देकर हमसे मिलेंगे।थोडी ही देर बाद वो मंच से नीचे आकर हम लोगों के बीच हमारी समस्या को विस्तार पूर्वक सुने।मेरे द्वारा उन्हें जब यह अवगत कराया गया कि पिछले तीन वर्षों में कई हजार लोगों को नवीनीकरण में छात्र संख्या सौ की बाध्यता के कारण बेरोजगार किया जा चुका है और अगर उन्होंने हस्तक्षेप न किया तो आगामी सत्रों में स्थिति बहुत भयावह हो जायेगी, इस पर वो काफी आश्चर्यचकित हुए।मैंने मा० मंत्री जी को यह भी बताया कि निदेशक, राज्य परियोजना,उ०प्र० ने संगठन के दबाव में पिछले सात अक्टूबर को एक पत्र लिखकर Ms. Surbhi Jain (Director―EE-2,मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार) से इस विषय पर स्पष्ट दिशा निर्देश मांगा है।यदि उनका दिशानिर्देश हम लोगों के पक्ष में आ जाए तो हम बेरोजगार होने से बच जायेंगे और अब तक बेरोजगार साथियों की वापसी का भी रास्ता खुल जायेगा। बडे भाई योगेश शुक्ला जी ने भी हम लोगों की इस समस्या की गंभीरता के बारे में उन्हें विस्तार से बताया।
       पूरी बात सुनने के बाद मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए मा०मंत्री जी ने जल्दी ही इस मुद्दे को हल करने का वादा किया।उन्होंने तुरंत अपने पेन से संगठन के ज्ञापन पर “Reduction of child limit with discussion of ms.surbhi jain" लिखा।और जल्द ही इसपर गाईड लाइन जारी कराने का वादा किया।संगठन के प्रतिनिधि मण्डल को 14 नवंबर के बाद दिल्ली भी बुलाया।
          आज खुशनुमा माहौल में हुई मंत्री जी से मुलाकात बहुत ही सार्थक रही और छात्र संख्या के मुद्दे पर एक स्पष्ट आशा की किरण भी नजर आने लगी है।संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल बडे भाई योगेश शुक्ला जी की अगुवाई में जल्द ही MHRD में इस पर पैरवी के लिए रवाना होगा।गंगा मैया का आशीर्वाद रहा तो जल्द ही अनुदेशकों को इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है।संगठन लगातार प्रयास रत है और जल्द ही कुछ सार्थक परिणाम आने की पूरी संभावना जग गयी है।
        आज के कार्यक्रम में हम सबका भरपूर साथ देने के लिए मीडिया के साथियों को कोटि कोटि धन्यवाद। बडे भाई योगेश शुक्ला जी को हम लोगों का भरपूर साथ देने के लिए पूरे अनुदेशक परिवार की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद।जनपद इलाहाबाद के अलग अलग ब्लाकों से भारी संख्या में आये हुए अनुदेशक साथियों को भी आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।अंत में जनपद के माण्डा ब्लॉक,जहाँ मा०मंत्री जी का कार्यक्रम था, वहाँ के ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश शुक्ल जी व उनकी पूरी टीम को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्साह पूर्वक मेहनत करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। अंत मे इलाहाबाद की पूरी टीम को आज के सहयोग के लिए बहुत बहुत बधाई।