9.12.16

13 तारीख तक अगर वार्ता शासन स्तर पर नही करायी गयी तो 14 को होगा विधान सभा घेराव*

*13 तारीख तक अगर वार्ता शासन स्तर पर नही करायी गयी तो 14 को होगा विधान सभा घेराव*

सभी साथियों को नमस्कार
मेरे साथियों उच्च प्राथमिक संगठन पिछले 10 दिनो से अपनी मांगो को लेकर धरना कर रहा है लेकिन अभी तक शासन स्तर पर वार्ता नही हो पायी है ,आज धरने के 11 वे दिन प्रदेश पदाधिकारीयों ने जिलाअधिकारी लखनऊ से लेकर पुलिस अधिकारीयों और मुख्यमंत्री कार्यालय पर वार्ता सम्बन्धी पत्र सौंप दिया गया है प्रशासनिक अधिकारीयों को भी बता दिया गया है की अगर 13 तारीख तक मुलाकात नही करायी गयी तो 14 को विधान सभा घेराव के साथ जोरदार प्रदर्शन भी किया जायेगा ।मेरे साथियों हम सभी इस समय सिर्फ संख्याबल के कारण मजबूर पड़ रहे है ,खैर उच्च प्राथमिक संघ अपना धैर्य पर कायम है इस वक्त परीक्षा की घड़ी है इस भीषण ठंडक मे नदी के किनारे ठंडी हवावो का चाहे जितने थपेड़े सहना पड़े सहा जायेगा लेकिन बिना शासन स्तर पर वार्ता के धरना समाप्त नही किया जायेगा ,इसलिय मेरे साथियों मै मानता हूँ की इस वक्त सभी के साथ कुछ न कुछ मजबूरी है इसलिये आप लोग कमर कस लीजिये एक बड़े और भीषण संग्राम के लिय क्यों की अगर ये सरकार खून की प्यासी है तो हम भी इनकी प्यास बुझाने मे पीछे नही हटेंगे ।
*जय अनुदेशक*
*आपके संघर्षों का साथी*
*तेजस्वी शुक्ल*
*प्रदेश अध्यक्ष*