◆◆एल टी भर्ती 2014 में हाईकोर्ट से आदेश◆◆
: ◆◆काउंसलिंग कराऐ हुए लोगो की चौथी बार डलने वाली रिट मे शामिल २७याचियो के लिए आवश्यक सुचना◆◆
एल टी ग्रेड की भर्ती मे जिनकी काउं० होकर उसके विषय का रिज्लट आऊट और नियुक्ति पत्र नही मिला था उनका मैने चौथी बार हाईकोर्ट इलाहाबाद से याची फेवर मे आर्डर करा दिया है,कृपया ये २७याची मुझसे आदेश की सर्टीफाईड कापीयां लेकर काउंसलिंग कराये हुए मंडलो के जेडी को,माध्यमिक शिक्षा निदेशक लखनऊ,व अपर शिक्षा निदेशक इलाहाबाद को अतिशीघ्र प्रेषित करें,मेरी इस पोस्ट के साथ हाईकोर्ट के आदेश का नेट से
निकला नमूना भी सलंगन है,अब आपके दोनो हाथो मे लडडू है,अगर नई भर्ती मे ३१मार्च तक नौकरी मिलती है तो ठीक नही तो इस आदेश के बल पर पुरानी मे मिलेगी।यह आदेश होने मे मात्र एक महीने से भी कम समय लगा।ये याची थे शामिल-: ◆◆काउंसलिंग कराऐ हुए लोगो की चौथी बार डलने वाली रिट मे शामिल २७याचियो के लिए आवश्यक सुचना◆◆
एल टी ग्रेड की भर्ती मे जिनकी काउं० होकर उसके विषय का रिज्लट आऊट और नियुक्ति पत्र नही मिला था उनका मैने चौथी बार हाईकोर्ट इलाहाबाद से याची फेवर मे आर्डर करा दिया है,कृपया ये २७याची मुझसे आदेश की सर्टीफाईड कापीयां लेकर काउंसलिंग कराये हुए मंडलो के जेडी को,माध्यमिक शिक्षा निदेशक लखनऊ,व अपर शिक्षा निदेशक इलाहाबाद को अतिशीघ्र प्रेषित करें,मेरी इस पोस्ट के साथ हाईकोर्ट के आदेश का नेट से
१=मनोज कुमार-मऊ से
२=नीतु सिंहफौजदार-फतेहपुर सिकरी से
३=मनोज कुमार-सिद्धार्थ नगर से
४=पारूल रानी-सहारनपुर ५=रीता वर्मा-कानपुर
६=रविन्द्र शर्मा-आगरा
७=संतोष कुमार-मैनपुरी
८=कृष्ण पाल=शामली
९=विघा सागर बरनवाल-आज़मगढ़
१०=रामसुशील मिश्र-दिल्ली
११=अमित पालीवाल-सहारनपुर[प्रिंसपिल-इस्लामिया डिग्री कालेज]
१२=अनुपम झा-फर्रूखाबाद
१३=सुमित त्यागी-सहारनपुर
१४=मधु तिवारी-देवरिया
१५=अविदा खार्तून-औरेय्या
१६=एकता वर्मा-फर्रूखाबाद
१७=लता शर्मा-मथुरा
१८=पल्लवी मिश्र-लखनऊ
१९=सरला वर्मा-जालौन
२०=शशि कांत सिंह-इलाहाबाद
२१=अर्चना सिंह-कासगंज
२२=डिम्पल सिंह-सुल्तानपुर
२३=हिमानी चौधरी-गाज़ियाबाद
२४=सौरभ-लखीमपुर खीरी
२५=सुरूचि देवी-शामली
२६=भारती-सहारनपुर
२७=श्वेता त्यागी-अमरोहा।
अब आप सबके दोनो हाथो मे लड्डू है,नई मे नही हुआ तो ये आदेश भविष्य मे आपके लिए रामबाण साबित होगा,ये आदेश पूर्णतया याची फेवर मे है।
नोट-अगर किसी भी काउंसलिंग वाले साथियों को मेरे द्वारा बहुत ही कम समय मे यही आदेश करवाना हो तो वो मेरे इस नंबर पर काल या वाटसअप करके सम्पर्क कर सकता है-विकास सैनी,सहारनपुर ९९९७००२७३१
आपका साथ-आपका विश्वास-आपका विकास।
:-)कोर्ट का आदेश-[सिलेक्टड याची +रिज्लट](selected patitioners+result)