राजकीय विद्यालयों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू होंगे। अभ्यर्थी www.upseat.in पर आवेदन कर सकेंगे। पहली बार प्रदेश स्तर पर भर्ती हो रही है। इससे पहले मंडल स्तर पर संयुक्त शिक्षा निदेशकों के माध्यम से भर्ती होती थी। खास बात यह कि पहली बार माध्यमिक विद्यालयों के लिए कम्प्यूटर शिक्षकों की सीधी भर्ती होने जा रही है। 19 अक्तूबर 2016 को जारी संशोधित नियमावली में
नियुक्ति प्राधिकारी जेडी की बजाय अपर निदेशक माध्यमिक को बनाया गया है। नियुक्ति एकेडमिक रिकार्ड पर की जाएगी जिसमें हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व ट्रेनिंग में मिले अंकों को जोड़ते हुए मेरिट तैयार करेंगे।
आवेदन हेतु वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmhOOtHbiDrfIjx0blTlUiC4_2bT8YSONAedk3xCkDIgd-fvRDbhRmkdzJTw-MRF44IAQq7QWeUrkXH9u2LCEc62Z8ErY65DHa_gxxeOmhjfrMiPmU0ZgscW2p6c97Aj7yWaPt4bD5XVk/s640/lt.jpg)
नियुक्ति प्राधिकारी जेडी की बजाय अपर निदेशक माध्यमिक को बनाया गया है। नियुक्ति एकेडमिक रिकार्ड पर की जाएगी जिसमें हाईस्कूल, इंटर, स्नातक व ट्रेनिंग में मिले अंकों को जोड़ते हुए मेरिट तैयार करेंगे।
आवेदन हेतु वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgmhOOtHbiDrfIjx0blTlUiC4_2bT8YSONAedk3xCkDIgd-fvRDbhRmkdzJTw-MRF44IAQq7QWeUrkXH9u2LCEc62Z8ErY65DHa_gxxeOmhjfrMiPmU0ZgscW2p6c97Aj7yWaPt4bD5XVk/s640/lt.jpg)