इलाहाबाद : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (प्राथमिक संवर्ग) की बैठक में कैशलेस इलाज की सुविधा देने की मांग सरकार से हुई। एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में हुई बैठक को संबोधित कर प्राथमिक संवर्ग के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की मांग की। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री श्रीकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि सातवें वेतनमान में विसंगतियां हैं। इस मौके पर शिवशंकर सिंह, पंकज त्रिपाठी, बजरंगी सिंह, संत लाल सिंह, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, ऋषि देव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संचालन
जिलाध्यक्ष कामता नाथ ने की।
जिलाध्यक्ष कामता नाथ ने की।