4.12.16

धरना अपडेट (पांचवा दिन)

सभी साथियों को नमस्कार..(पांचवा दिन)
मित्रों धरने के पांचवें दिन आज भी भूँख हडताल जारी है।पूरे जोश और जज्बात के साथ सभी पदाधिकारी तन मन धन से धरने को सफल करने के लिए प्राणों की बाजी लगाकर बैठे हैं।हालाँकि संख्या बल तो कम ही इकट्ठा हो पा रही है लेकिन जोश और जज्बे में कहीं कोई कमी नही है।
आत्मदाह की अनुमति का पत्र प्रशासन के पास तक पंहुचते ही हडकंप मच गया और आनन फानन में शासन में इसकी वार्ता भी शुरू हो गयी है।आज प्रशासन द्वारा जैसी जानकारी दिया गया है उससे यह स्पष्ट है कि यदि दबाव बनाने में हम कामयाब रहते हैं तो संगठन के प्रतिनिधि मण्डल की सोमवार को मुलाकात करा दिया जायेगा।
मित्रों अब यह हमारी संख्या बल पर निर्भर करेगा कि हम शासन और प्रशासन पर कितना दबाव बना पायेंगे।अगर हम अगले तीन दिनों तक संख्या बल का दबाव दिखा ले गये तो यह निश्चित मान लीजिए कि आपकी प्रमुख मांगों को मनवाने में संगठन को सफलता मिल जायेगी।
नौजवान साथियों आप सबसे हाथ जोडकर निवेदन है कि आप अपने अगले तीन दिन संगठन को दे दीजिए।संगठन आपको सफलता दिला देगी और वैसे भी संगठन तो आपके लिए सदैव तत्पर रहता है।अगले तीन दिन अनुदेशकों के भविष्य में निर्णायक साबित हो सकते हैं।
..........जय गंगा मैया............
आपके संघर्षों का साथी
भोला नाथ पाण्डेय
प्रदेश महासचिव
9936451852(W)
उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन(उ०प्र०)..
Image may contain: 2 people , people standing, beard and outdoor
Image may contain: 7 people , people sitting
Image may contain: 8 people , people sitting
Image may contain: 11 people , people standing
Image may contain: 7 people , people standing