संवाद सूत्र, मझोला: स्कूल में चूल्हे पर मिडडे मील बनता देख बीएसए ने शिक्षक पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण पूछा तथा सिलिंडर की व्यवस्था करने को कहा ताकि स्कूल का वातावरण स्वच्छ रह सके। 1शनिवार को
मझोला के गांव ¨भडारा पंचायत में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा प्राइमरी विद्यालय पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसऊद अख्तर अंसारी ने दोनों ही विद्यालयों में चूल्हे पर खाना बनता देख टीचर पर नाराजगी जाहिर की। पता चला कि 2014 में सिलिंडर स्कूल से चोरी हो गया था, तब से अब तक सिलिंडर की व्यवस्था नहीं गई है। रसोइया ओमवती व नत्थो देवी ने बताया कि दस साल से कार्य कर रही हैं किसी प्रधान या अधिकारी ने यहां आकर नहीं देखा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में खाना चूल्हे पर बनाने में होती है।
मझोला के गांव ¨भडारा पंचायत में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा प्राइमरी विद्यालय पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसऊद अख्तर अंसारी ने दोनों ही विद्यालयों में चूल्हे पर खाना बनता देख टीचर पर नाराजगी जाहिर की। पता चला कि 2014 में सिलिंडर स्कूल से चोरी हो गया था, तब से अब तक सिलिंडर की व्यवस्था नहीं गई है। रसोइया ओमवती व नत्थो देवी ने बताया कि दस साल से कार्य कर रही हैं किसी प्रधान या अधिकारी ने यहां आकर नहीं देखा। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी बरसात में खाना चूल्हे पर बनाने में होती है।