मंच पर उपस्थित समस्त सम्मानित साथियाे से करबद्ध निवेदन है कि संगठनाे के पैरवीकाराे ने आगामी 9 जनवरी की सुनवाई हेतु एक हजार रूपये की चन्दा एकत्र करना शुरू कर दिया है
आप सभी ने स्वयं देख ही लिया कि संगठनाे के पैरवीकार किस तरह से हमारे धन का दुरूपयाेग कर लाखाे के वारे के नारे कर रहे है और परिणाम शून्य | क्याेकि इन संगठनाे के पैरवीकाराे काे काेई भी कदम सटीक दिशा मे नही है और न ही हमारे भविष्य काे सुरक्षित करने हेतु इनके पास काेई भी ठाेस साक्ष्य एवं तथ्य नही है | और न ही काेई ठाेस रणनीति है इन पैरवीकाराे के कि हमारे सम्मान काे बचा सके | बस केवल हमसे धन की उगाही कर चन्दा चन्दा खेल रहे है और ये पैरवीकर्ता केवल आेर केवल चन्दे के धन्धे तक ही सिमित है और यही तक सिमट कर रह जायेगे |
अतः साथियाे आआे और हाध बढाआे के साथ हम सब मिलकर माननीय उच्चतम न्यायालय मे आगामी 9 जनवरी की सुनवाई हेतु अपना आर्थिक सहयाेग एक हजार रूपये मिशन सुप्रीम काेर्ट समूह काे समय से देना सुनिश्चित करे | ताकि हमारी आजीविका सुरक्षित रहे |
नाेट-- अतः समस्त सम्मानित साथियाे से फिर पुनः अपील है कि किसी भी अन्य संघ/टीम काे अपना आर्थिक सहयाेग न देकर केवल आेर केवल मिशन सुप्रीम काेर्ट समूह के वर्किगं मेम्बर्स रबी बहार जी , केसी साेनकर जी , माधव गंगवार जी व अन्य समस्त संघर्षशील साथियाे के हाथाे मे ही अपना आर्थिक सहयाेग एक हजार रूपये देकर अपनी आजीविका एवं अपने भविष्य काे सुरक्षित करे |
इसी मे ही हम सबका हित है मिशन सुप्रीम काेर्ट समूह के अलावा किसी अन्य काे दिया गया आपका आर्थिक सहयाेग आने वाली किसी भी अप्रिय घटना घटित हाेने से नही राेक सकता ये कटु सत्य है |
अभी भी समय हमे संभलने का एवं अपने प्रति जागरूक हाेने का समय दे रहा है कि संभल जाआे | अन्यथा कि स्थिति मे आने वाला समय समय आप सबकी स्थिति काे बदल देगा और हम फिर सडक पर हाेगे |
अतः समस्त सम्मानित साथियाे से करबद्ध निवेदन है कि यदि आप अपने धन का सद्उपयाेग अपने धन काे सही दिशा मे लगाना चाहते हाे अपने दिए हुए धन के परिणाम स्वरूप अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हाे ताे केवल आेर केवल मिशन सुप्रीम काेर्ट समूह के वर्किगं मेम्बर्स रबी बहार जी , केसी साेनकर जी , माधव गंगवार जी व अन्य ईमानदार एवं संघर्षशील साथियाे काे ही अपना आर्थिक सहयाेग करना सुनिश्चित करे | क्याेकि अब केवल मिशन सुप्रीम काेर्ट समूह ही मात्र एक उम्मीद की किरण बचा है | कि यदि हमारे व हमारे बच्चाे के पेट की राेटी काे काेई बचा सकता है ताे केवल मिशन सुप्रीम काेर्ट समूह के वर्किगं मेम्बर्स ही बचा सकते है | क्याेकि हमारी आजीविका काे बचाने के प्रति इनके पास वाे ठाेस साक्ष्य , ठाेस तथ्य , ठाेस कुशल एवं कारगर रणनीति है जाे हमारी शत् प्रतिशत जीत सुनिश्चित करेगी |लेकिन इन सब तथ्याे व साक्ष्याे काे माननीय उच्चतम न्यायालय मे माननीय दीपक मिश्रा जी तक पहुँचाने के लिए उन्हे सत्य से रूबरू कराने के लिए मात्र आर्थिक सहयाेग की कमी है |