29.1.17

बीएसए ने बच्चों को वितरित किए उपहार, बीएसए के माध्यम से स्कूली बच्चों को वितरित कराए जूते

संसू, मझोला: बीएसए स्कूली बच्चों को उपहार दिए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। मझोला के गांव ¨भडारा स्थित प्राथमिक विद्यालय में की अध्यापिका माहेनूर ने अपने स्वयं के खर्चे से स्कूली बच्चों के लिए ठंड से बचाव को जूतों की व्यवस्था की तथा उन्हें बीएसए के माध्यम से स्कूली बच्चों को वितरित कराया जिन्हें पाकर
स्कूली बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस कार्य की गांव के प्रधान ने भी प्रशंसा की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गुरुदार सिंह, बीआरसी नजाकत अली, पुष्पा यादव, पूनम चतुर्वेदी आदि मौजूद रहीं।