27.1.17

राष्ट्रगान पर दिव्यांगों के लिए नया दिशानिर्देश

 राष्ट्रगान को लेकर दिव्यांगों के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया गया है। राष्ट्रगान के समय दिव्यांगों को अधिकतम सावधान की मुद्रा में दिखना होगा। जबकि बधिर और नेत्रहीन को सिनेमा हॉल या सार्वजनिक 
स्थलों पर राष्ट्रगान के दौरान खड़े रहना होगा। केवल बौद्धिक दिव्यांगों को इसमें कुछ छूट दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रलय ने दिशानिर्देश जारी किया।