17.1.17

आधार से नहीं जुड़े, कैसे मिलेगी पीएफ पेंशन

कानपुर : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की पेंशन लेने के लिए आधार कार्ड को जोड़ना करना आवश्यक हो गया है। 31 जनवरी तक यह काम पूरा करना है किंतु 15 दिनों के बाद अब तक कानपुर रीजन में 10 फीसद कार्ड भी नहीं जुड़ सके हैं। आधार न जुड़ने से पेंशन भी फंस सकती है। कानपुर रीजन के 56,035 पेंशनर्स में से अभी तक 5,362 के पीपीओ से ही आधार कार्ड जुड़ सके हैं। आधार कार्ड जुड़ने की इस गति से तो मुश्किल
लगता है कि 31 मार्च तक सभी पेंशनर के पेंशन खातों से आधार जुड़ सकेगा। पूरे प्रदेश में 5,86,383 और बिहार में 1,77,362 पेंशनर हैं जिन्हें ईपीएफओ से पेंशन मिलती है। तीन जनवरी को जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कर्मचारी पेंशन योजना 1995 की पेंशन एवं सहायता लाभ प्राप्त करने के लिए पेंशनर को आधार संख्या आवंटित होने का प्रमाण देना होगा।