BEd और UPTET, CTET, BTC साढ़े चार लाख टेट पास अभ्यर्थियों की उपेक्षा करना सपा को भारी पड़ा
टेट केंडिडेट और लोकसेवा प्रतियोगी भाजपा की जीत से उत्साहित - साढे तीन लाख टेट (UPTET,CTET etc) पास अभ्यर्थियों की उपेक्षा करना पड़ा भारी सपा को,इसके अलावा लोक सेवा आयोग, पुलिस भर्ती इत्यादि के तमाम अभ्यर्थी सपा की कार्यशैली से नाराज थे, जिसे अमित शाह ने जम कर भुनाया।
सपा ने सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों के आवेश को नहीं समझा। शिक्षा मित्रों के मामले में भी सही नीति नहीं अपनायी, असमायोजित शिक्षा मित्र नाराज थे ही। शिक्षा मित्रों के मसले पर आज वे मुश्किल में फंस चुके हैं, जबकि सही क़ानूनी प्रावधानों के तहत उसका हल निकाला जाना चाहिये था । योग्यता से कोई समझौता नहीं लेकिन वर्षों नोकरी करने के बाद किसी को बेरोजगार भी न किया जाए
टेट केंडिडेट और लोकसेवा प्रतियोगी भाजपा की जीत से उत्साहित - साढे तीन लाख टेट (UPTET,CTET etc) पास अभ्यर्थियों की उपेक्षा करना पड़ा भारी सपा को,इसके अलावा लोक सेवा आयोग, पुलिस भर्ती इत्यादि के तमाम अभ्यर्थी सपा की कार्यशैली से नाराज थे, जिसे अमित शाह ने जम कर भुनाया।
सपा ने सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों के आवेश को नहीं समझा। शिक्षा मित्रों के मामले में भी सही नीति नहीं अपनायी, असमायोजित शिक्षा मित्र नाराज थे ही। शिक्षा मित्रों के मसले पर आज वे मुश्किल में फंस चुके हैं, जबकि सही क़ानूनी प्रावधानों के तहत उसका हल निकाला जाना चाहिये था । योग्यता से कोई समझौता नहीं लेकिन वर्षों नोकरी करने के बाद किसी को बेरोजगार भी न किया जाए