इलाहाबाद : गल्र्स कालेजों, कोचिंग सेंटरों के आसपास मंडराने वालों की धरपकड़ को एंटी रोमियो स्क्वायड का अभियान जारी है। गुरुवार को भी पुलिस टीमों ने कई स्कूल, कालेजों के सामने बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ की। कई युवकों की हरकतें गलत दिखीं, जिन्हें मुर्गा बनाया गया। हिदायत दी गई कि लड़कियों के स्कूल के आसपास अड्डेबाजी न करें। 1शहर के अलावा देहात में भी सभी स्कूलों पर अभियान चलाया गया।
एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक, अभियान के दौरान एंटी रोमियो स्क्वायड ने 42 युवकों को पकड़ा जबकि सड़क किनारे शराब पीने, हंगामा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 82 लोगों को पकड़ा गया। इसमें से तमाम युवकों को परिजनों को बुलाकर छोड़ा गया। 1एसपी सिटी विपिन ताडा, सीओ डीपी तिवारी और रूपेश सिंह के साथ टीमों ने दोपहर में गल्र्स कालेजों पर चेकिंग की। वहां खड़े लोगों से पूछताछ की गई। सिविल लाइंस में एक कालेज के सामने से बाइक लहराते पकड़े गए दो युवकों को मुर्गा बनाया गया। ऐसा ही अभियान शहर के दूसरे इलाकों में चला। पुलिस टीमों को देख युवकों में अफरातफरी मची रही। एसएसपी के मुताबिक, एंटी रोमियो स्क्वायड में शामिल अफसरों से कहा गया है कि बेवजह किसी को परेशान न करें। छेड़खानी करने वाले संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा रात में एसपी सिटी और सीओ ने सिविल लाइंस समेत अन्य इलाकों में मॉडल शाप के आसपास, शराब की दुकानों, पार्किंग और फुटपाथ पर शराब पीते तमाम युवकों को पकड़ा। भागने के दौरान एक दो युवकों की पिटाई भी की गई। राजापुर, बालसन चौराहा, मेडिकल चौराहा, जार्जटाउन और लाउदर रोड पर सड़क किनारे शराब पीने वालों में भगदड़ सी मची रही।एंटी रोमियो अभियान के तहत जीएचएस के बाहर तैनात पुलिस बल।
एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक, अभियान के दौरान एंटी रोमियो स्क्वायड ने 42 युवकों को पकड़ा जबकि सड़क किनारे शराब पीने, हंगामा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 82 लोगों को पकड़ा गया। इसमें से तमाम युवकों को परिजनों को बुलाकर छोड़ा गया। 1एसपी सिटी विपिन ताडा, सीओ डीपी तिवारी और रूपेश सिंह के साथ टीमों ने दोपहर में गल्र्स कालेजों पर चेकिंग की। वहां खड़े लोगों से पूछताछ की गई। सिविल लाइंस में एक कालेज के सामने से बाइक लहराते पकड़े गए दो युवकों को मुर्गा बनाया गया। ऐसा ही अभियान शहर के दूसरे इलाकों में चला। पुलिस टीमों को देख युवकों में अफरातफरी मची रही। एसएसपी के मुताबिक, एंटी रोमियो स्क्वायड में शामिल अफसरों से कहा गया है कि बेवजह किसी को परेशान न करें। छेड़खानी करने वाले संदिग्धों पर सख्त कार्रवाई करें। इसके अलावा रात में एसपी सिटी और सीओ ने सिविल लाइंस समेत अन्य इलाकों में मॉडल शाप के आसपास, शराब की दुकानों, पार्किंग और फुटपाथ पर शराब पीते तमाम युवकों को पकड़ा। भागने के दौरान एक दो युवकों की पिटाई भी की गई। राजापुर, बालसन चौराहा, मेडिकल चौराहा, जार्जटाउन और लाउदर रोड पर सड़क किनारे शराब पीने वालों में भगदड़ सी मची रही।एंटी रोमियो अभियान के तहत जीएचएस के बाहर तैनात पुलिस बल।