28.3.17

झूलेलाल जन्मोत्सव पर कल अवकाश, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने विद्यालयों में अवकाश का आदेश किया जारी

लखनऊ : भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव (चेटी चंड्र पर्व) पर बुधवार 29 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी सरकारी कार्यालय, सचिवालय व विद्यालय 29 को बंद रहेंगे। पूर्व में चेटी चंद पर्व का आठ अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया था, 
लेकिन अब शासनादेश जारी कर 29 मार्च किया गया है। प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन एनएस रवि ने बताया कि 29 मार्च को ही सचिवालय में अवकाश रहेगा। इसी तरह बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में चेटीचंद का अवकाश 29 मार्च को करने का आदेश जारी किया है।