इलाहाबाद 1स्कूलों में नया सत्र आरंभ हो रहा है और अभिभावकों की जेब पर यह भारी गुजरने वाला है। इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान खींचा है। अभाविप ने प्रशासन से गैर मान्यता व मानक के विपरीत चल रहे स्कूलों को बंद करवाने और अन्य स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन देकर यह चेतावनी भी दी कि यदि इस पर रोक
नहीं लगी तो परिषद बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।1अपर जिलाधिकारी नगर पुनीत शुक्ल को सौंपे ज्ञापन में अभाविप नेताओं ने कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण कर दिया गया है। हर साल अभिभावकों से एडमिशन फीस ली जा रही है, उन्हें जबरन स्कूल में बनी दुकानों से मनचाहे प्रकाशन की पुस्तकें खरीदने को स्कूल प्रबंधन बाध्य कर रहे हैं। इसके अलावा गरीब छात्रों को 25 फीसद प्रवेश दिए जाने के नियम का भी पालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है। परिषद ने कहा कि गैर मान्यता वाले व अन्य कई स्कूलों में शिक्षक निम्न योग्यता रखने वाले हैं। जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। 1एडीएम ने अभाविप को उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में परिषद के प्रयाग महानगर महामंत्री रिंकू पयासी, शनि शुक्ला, अंजनी शुक्ला, धीरज चौबे, राहुल सिंह, कृष्णप्रताप सिहं, वीरेंद्र सिंह, अविनाश पांडेय, राहुल यादव, अंशुमान सिंह, अनुराग तिवारी, सुमित द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।’>>अभाविप ने की गैर मान्यता व बिना मानक वाले स्कूलों पर रोक की मांग
नहीं लगी तो परिषद बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।1अपर जिलाधिकारी नगर पुनीत शुक्ल को सौंपे ज्ञापन में अभाविप नेताओं ने कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण कर दिया गया है। हर साल अभिभावकों से एडमिशन फीस ली जा रही है, उन्हें जबरन स्कूल में बनी दुकानों से मनचाहे प्रकाशन की पुस्तकें खरीदने को स्कूल प्रबंधन बाध्य कर रहे हैं। इसके अलावा गरीब छात्रों को 25 फीसद प्रवेश दिए जाने के नियम का भी पालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है। परिषद ने कहा कि गैर मान्यता वाले व अन्य कई स्कूलों में शिक्षक निम्न योग्यता रखने वाले हैं। जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। 1एडीएम ने अभाविप को उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में परिषद के प्रयाग महानगर महामंत्री रिंकू पयासी, शनि शुक्ला, अंजनी शुक्ला, धीरज चौबे, राहुल सिंह, कृष्णप्रताप सिहं, वीरेंद्र सिंह, अविनाश पांडेय, राहुल यादव, अंशुमान सिंह, अनुराग तिवारी, सुमित द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।’>>अभाविप ने की गैर मान्यता व बिना मानक वाले स्कूलों पर रोक की मांग