बलरामपुर : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के एक्शन का जिले के अधिकारियों पर असर नहीं दिख रहा है। सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता का संकल्प तो लिया जा रहा है लेकिन पान के पीक के धब्बे दीवार पर बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व तहसील भवन की लचर सफाई व्यवस्था देखने को मिली। 1बीएसए कार्यालय के प्रथम तल के लिए बनी सीढ़ी के बगल वॉटर कूलर लगा है। वाटर कूलर के पास
फैली गंदगी को देख जानवर भी पानी पीने से कतरा जाएंगे लेकिन बीएसए साहब को यह गंदगी नहीं दिख रही है। बीएसए कक्ष के बगल में लोहे की अलमारी रखी है। अलमारी के पीछे पान मसाला के पीक की गंदगी दिखती है।1 इस कार्यालय का शायद ही कोई कक्ष हो जहां पान की पीक के गहरे धब्बे न दिखे। कार्यालय के मुख्य गेट पर ही पान मसाला की थूक आने जाने वालों को दिखती है। यही नहीं कार्यालय में कर्मचारी अभी भी मसाला खाकर बैठते हैं। 1इस तरह सदर तहसील के भवन में चारों तरफ पान मसाला की पीक दिखती है। ऊपरी मंजिल के लिए बनी सीढ़ी पर जिस स्थान पर थूकना मना है लिखा है। उसी के पास पान मसाला की पीक की मोटी लेयर दिखती है। 1इसी सीढ़ी पर चलकर तहसील दिवस में जिलाधिकारी भी सभाकक्ष तक जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी पान मसाला की थूक साफ नहीं की गई। सरकारी कार्यालयों भवनों की दीवार व खिड़की पान मसाला की थूक से लाल हो गई है। मुख्यमंत्री के सख्त हिदायत के बाद भी जिले के अधिकारी सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है। 1विकास भवन, सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत सहित अन्य कार्यालयों की दीवारें पान मसाला की पीक से लाल हैं। 1बीएसए कक्ष के बगल रखी अलमारी पर थूका गया पान मसालासदर तहसील में दीवाल पर थूका गया पान का पीकबीएसए कार्यालय के गेट पर थूका गया पान का पीकबेसिक शिक्षा कार्यालय में आरओ के किनारे जमी गंदगी’ जागरण
फैली गंदगी को देख जानवर भी पानी पीने से कतरा जाएंगे लेकिन बीएसए साहब को यह गंदगी नहीं दिख रही है। बीएसए कक्ष के बगल में लोहे की अलमारी रखी है। अलमारी के पीछे पान मसाला के पीक की गंदगी दिखती है।1 इस कार्यालय का शायद ही कोई कक्ष हो जहां पान की पीक के गहरे धब्बे न दिखे। कार्यालय के मुख्य गेट पर ही पान मसाला की थूक आने जाने वालों को दिखती है। यही नहीं कार्यालय में कर्मचारी अभी भी मसाला खाकर बैठते हैं। 1इस तरह सदर तहसील के भवन में चारों तरफ पान मसाला की पीक दिखती है। ऊपरी मंजिल के लिए बनी सीढ़ी पर जिस स्थान पर थूकना मना है लिखा है। उसी के पास पान मसाला की पीक की मोटी लेयर दिखती है। 1इसी सीढ़ी पर चलकर तहसील दिवस में जिलाधिकारी भी सभाकक्ष तक जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी पान मसाला की थूक साफ नहीं की गई। सरकारी कार्यालयों भवनों की दीवार व खिड़की पान मसाला की थूक से लाल हो गई है। मुख्यमंत्री के सख्त हिदायत के बाद भी जिले के अधिकारी सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे है। 1विकास भवन, सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत सहित अन्य कार्यालयों की दीवारें पान मसाला की पीक से लाल हैं। 1बीएसए कक्ष के बगल रखी अलमारी पर थूका गया पान मसालासदर तहसील में दीवाल पर थूका गया पान का पीकबीएसए कार्यालय के गेट पर थूका गया पान का पीकबेसिक शिक्षा कार्यालय में आरओ के किनारे जमी गंदगी’ जागरण