17.11.16

चलो लखनऊ 29नवम्बर 2016 से डेरा डलो घेरा डलो लक्ष्मण मेला मैदान मे पक्की नौकरी पक्का वोट




चलो लखनऊ 29नवम्बर 2016 से डेरा डलो घेरा डलो लक्ष्मण मेला मैदान मे
पक्की नौकरी पक्का वोट
सम्मानित अनुदेशक साथियों अपने हक और अधिकार के लिये घरो से निकालो लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान के लिये अब भी नही जागोगे तो भविष्य मे भी सोते रहोगे ।
साथियों हम आप सभी एक ही अपील करता हूँ कि दुसरो को मत देखो सिर्फ अपने गिरेबान मे इमानदारी से झाक कर देखो की नौकरी करते तीन साल हुआ है और इन तीन सालो मे आपने अपने भविष्य के लिये आज तक कितना संघर्ष किया है।इस लिये साथियों आप सभी से निवेदन है कि आखिरी मौका आखिरी समय मे आखिर संघर्ष मे हर स्तर पर आगे बढकर साथ और सहयोग देना सुनिश्चित करे।
जिससे बाद मे ये न सोचना पडे कि काश संघर्ष किये होते तो आज दिन न देखना पडता।
अनुदेशक साथियों उठो और जागो अपने हक और अधिकारके लिये
अनुदेशको के हो शोषण मे संघर्ष ही हमारा नारा है।
आपका संघर्षो का साथी
तेजस्वी शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
9670923000
Image may contain: 2 people , text

Show more reactions