28.12.16

प्रदेश के 1475 कॉलेजों को मान्यता, माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं शासन की मुहर लगी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रदेश भर में 1475 नए माध्यमिक विद्यालयों को मान्यता मिली है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक के नए विद्यालयों को मान्यता ही नहीं दी है, बल्कि कई विद्यालयों को अपग्रेड यानी आगे की कक्षाएं चलाने की अनुमति भी दी गई है। वहीं, कुछ ऐसे भी विद्यालय हैं, जहां हाईस्कूल व इंटर एक साथ चलाने पर मुहर लग गई है। नए विद्यालयों के छात्र-छात्रएं वर्ष 2019 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के विद्यालयों का प्रदेश भर में विस्तार फिर हुआ है। परिषद ने
इसी साल मौजूदा शैक्षिक सत्र शुरू होने के पहले ही बड़ी संख्या में नए विद्यालयों को मान्यता दी थी। अब फिर से नए विद्यालयों को मान्यता दी गई है। इसके लिए परिषद में कई दिन तक बैठकों का दौर चला। चारों क्षेत्रीय कार्यालयों बरेली, मेरठ, इलाहाबाद और वाराणसी की ओर से मिले प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में उन क्षेत्रों के नए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों को मान्यता दी गई है। ऐसे ही हाईस्कूल को अपग्रेड करके इंटर तक की मान्यता और विद्यालयों में अतिरिक्त विषय, नए संकाय खोलने की अनुमति भी मिली है। परिषद ने प्रस्तावों में कालेज खोलने के मानक का परीक्षण करके उसे स्वीकृति दी। उस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एवं शासन की अब मुहर लग गई है।