23.12.16

अब टीचर बनेंगे बीईओ, 15 फीसदी पद शिक्षकों की पदोन्नति से भरे जाएंगे, BEO चयन नियमावली में शामिल होगा प्रस्ताव

टीचर बनेंगे बीईओ, 15 फीसदी पद शिक्षकों की पदोन्नति से भरे जाएंगे, BEO चयन नियमावली में शामिल होगा प्रस्ताव।
अब शिक्षक बनेंगे खण्ड शिक्षाधिकारी, 15 फीसदी पद शिक्षकों की पदोन्नति से भरे जाएंगे, BEO चयन नियमावली में शामिल होगा प्रस्ताव
😢😢यह न्यूज़ आज से डेढ़ साल पुरानी है। लेकिन आज तक विभाग के कान पर जूं नहीं रेंगी।

यह ओल्ड न्यूज़ इस लिए डाली गई क्योंकि शीट होते हुए भी सरकार beo की भर्ती नही कर रही है। इसलिये हमारे नेताओं को जगाने यह ओल्ड लिखी गयी। अब हमें मिलकर अपने हक़ के लिए लड़ना होगा। क्योंकि सरकार हमारा कोटा खत्म कर रही है।