23.12.16

बच्चों को भाये फल, परिषदीय स्कूलों में 20 फीसद तक बढ़ी उपस्थिति

फरुखाबादजिन विद्यालयों में सोमवार को विधिवत फलों का वितरण किया जाता है, वहां उस दिन लगभग 20 फीसद छात्र उपस्थिति बढ़ जाती है। सेवायोजन अधिकारी ने शमसाबाद के आठ विद्यालयों की फल वितरण रिपोर्ट भेजी है। 1कई विद्यालयों के हेडमास्टरों ने अब फल वितरण योजना से किनारा कर लिया है। जबकि जिन स्कूलों में फल बांटे जाते हैं, वहां छात्रों की हाजिरी बढ़ जाती है। शमसाबाद की न्याय पंचायत अजीजाबाद के स्कूलों की औसत उपस्थिति आईवीआरएस डाटा के अनुसार 55 फीसद रहती है। जबकि सोमवार को फल वितरण दिवस पर जिला सेवा योजन अधिकारी को निरीक्षण में 74 फीसद बच्चे उपस्थित मिले। हालांकि रिपोर्ट में यह उल्लेख नहीं
किया गया कि कौन सा फल बांटा गया। छिछौनापुर, फरीदपुर मंगलीपुर, दिलावरगंज, पहाड़पुर बैरागर, बेला सरायगजा के स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई।1 बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि दूध और फल वितरण के नियमित निरीक्षण के निर्देश बीईओ को दिए गए हैं।