11.12.16

चयन बोर्ड सदस्य के लिए 24 तक आवेदन

इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग सदस्य विहीन है, लेकिन वहां चयन पूरा नहीं हो पा रहा है। ऐसे हालात माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नहीं है, यहां हाल में ही दो सदस्यों की जगह खाली हुई है। शासन ने गंभीरता
दिखाते हुए यहां नई नियुक्तियों का दरवाजा खोल दिया है। दो सदस्य पद के लिए 24 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। चयन बोर्ड में खाली दो सदस्य पदों में से एक पद अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक स्तर का है। आवेदन करने वाला शिक्षाविद हो, जिन्होंने शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो या फिर ऐसे व्यक्ति जो राज्य सरकार की राय में राज्य शिक्षा सेवा का उत्कृष्ट अधिकारी रहा हो, जो अपर निदेशक से निम्न न हो। इसके अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए भी शर्ते दी गई हैं। मसलन विश्वविद्यालय में आचार्य या उपाचार्य, इंटर कालेज में दस वर्ष तक प्राचार्य, शिक्षाविद होना चाहिए। संयुक्त सचिव अनिल कुमार बाजपेई की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आवेदक को तय आवेदन पत्र तय प्रारूप पर प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को भेजना होगा। नए साल में चयन बोर्ड को दो नए सदस्य मिलना लगभग तय हो गया है।