19.12.16

प्रदेश का सबसे बड़ा इम्तिहान टीईटी आज, साढ़े सात लाख अभ्यर्थी, हर केंद्र पर दो पर्यवेक्षक

परीक्षा कार्यक्रम
.
=सुबह 10 से 12:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा छह से आठ)
=अपरान्ह 2:30 से पांच बजे तक प्राथमिक स्तर (कक्षा एक से पांच)
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : यूपी बोर्ड को दरकिनार किया जाए तो प्रदेश की सबसे बड़ी राज्य शैक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) सोमवार को सभी जिलों में होगी। इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में इसके लिए केंद्रीय कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सायंकाल तक सभी डाटा उपलब्ध हो जाएगा। परीक्षा के लिए 1716 पर्यवेक्षक लगाए गए हैं। इसके अलावा शिक्षा विभाग के 75 अफसर इसकी निगरानी करेंगे।

 ;  

टीईटी-2016 के लिए साढ़े सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लगभग पांच लाख अभ्यर्थी पहली पाली में परीक्षा देंगे जबकि ढाई लाख दूसरी पाली में। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के सचिव नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा का दायित्व जिला प्रशासन को सौंपा गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी लगाए गए हैं। सभी जिलों में प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट पहुचाई जा चुकी है। उन्हें कोषागार के डबल लॉक में रखा गया है। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचेंगे। यह भी निर्देश है कि 21 दिसंबर तक सारी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा नियामक कार्यालय तक अनिवार्य रूप से पहुंचा दी जाये। उन्होंने बताया कि हर तीन परीक्षा केंद्र पर एक सचल दस्ता तैनात किया गया है। कुल 286 सचल दस्ता बनाए गए हैं। परीक्षा प्रदेश में 858 केंद्रों पर होगी।