21.12.16

बीआरसी पर पहुंचा वितरित करने के लिए बैग

बीआरसी पर पहुंचा वितरित करने के लिए बैग


मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : चुनाव आयोग कब मुंह खोल दे और आचार संहिता लागू हो जाए इसको लेकर राजनीतिक दलों से लेकर सरकारी विभाग भी बचे खुचे कार्यों को पूरा करने में तेजी दिखा रहे हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला परिषदीय शिक्षा विभाग में। मंगलवार को दोपहर बाद अचानक बीआरसी कार्यालय पर बंद ट्रक से बच्चों को वितरित करने के लिए बैग पहुंचा। मजदूरों ने मिलकर उसे सुरक्षित स्थान पर रखने का कार्य किया। बैग उतरने की जानकारी लोगों को मिलने पर इस बात की चर्चा जोरों पर होने लगी सत्र अप्रैल से शुरू है और इस शिक्षा सत्र में मात्र तीन माह बच गये हैं। अब चुनाव नजदीक आते देख विभाग किसी तरह इस मद में जारी किये गये धन को खर्च करने के लिए आनन फानन में बैग को बच्चों को बांटकर किसी तरह से अपने कार्यों की इतिश्री करने में लग गया है। वहीं मौके पर खड़े कुछ शिक्षकों ने कहा कि अब चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही चुनाव की घोषणा भी होनी है इसको देखते हुए इस तरह की जल्दबाजी की जा रही है। अगर चुनाव की घोषणा हो गई तो समारोह पूर्वक इसका वितरण करने का मौका किसी को नहीं मिल पायेगा।