29.12.16

छात्रों को मिलेगा नि:शुल्क स्मार्टफोन

इलाहाबाद : 18 वर्ष आयु से अधिक हाईस्कूल में पंजीकृत छात्र-छात्रओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना के अंतर्गत स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्रओं को निश्शुल्क स्मार्टफोन दिया जाएगा। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में यह आदेश विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को जारी किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अफसर नामित किया गया है। बता दें कि प्रदेश में सपा सरकार के गठन के समय इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र-छात्रओंके लिए नि:शुल्क लैपटाप योजना शुरू की गई थी। हाईस्कूल के छात्रों को
टैबलेट देने की बात भी कही गई थी।