29.12.16

ठंड के कारण तीन तक बंद रहेंगे स्कूल: गाजियाबाद

जासं, गाजियाबाद : एकाएक शुरू हुई हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए जिले के सभी विद्यालयों को तीन जनवरी तक बंद रखने के आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए हैं। कक्षा एक से आठ तक के स्कूल शीत लहर के कारण बंद रहेंगे। हाड़ कंपाने वाली ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। खास तौर से तो बच्चों का
सुबह तो स्कूल जाना बहुत मुश्किल हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव ने बताया शीत लहर को देखते हुए जिले के कक्षा एक से आठ तक विद्यालयों को 3 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। ठंड तीन जनवरी के बाद भी यदि उतनी ही रहती है तो भी उसके आगे स्कूलों में अवकाश को आगे बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा आदेश जारी होने के बाद भी यदि कोई स्कूल खुलता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।