27.12.16

यूपी में आज और कल बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज न्यूज़ चैनल की यह पोस्ट हो रही वायरल, जबकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है

यूपी में आज और कल बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज न्यूज़ चैनल की यह पोस्ट हो रही वायरल, जबकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कृपया भ्रामक न्यूज़ पर विश्वास न करें। कृपया भ्रामक न्यूज़ पर विश्वास न करें समय से स्कूल जाएं।
जिन जिलों में छुट्टी की गयी है उनकी सुचना साइट पर मैजूद है
न्यूज़ चैनल पर दिखाई जा रही india 24×7 की न्यूज़ भ्रामक है ।
छुट्टी का आदेश इलाहाबाद मण्डल के लिए हुआ है जिसे उक्त चैनल ने पूरी यूपी का बना दिया ।

इलाहबाद मंडल यूपी में ही आता है, इसलिए न्यूज़ में यूपी में दो दिन के लिए स्कूल बंद ही लिखा आ रहा है।

 अतः न्यूज़ वाले इसी तरह हेडलाइंस चलाते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उनका चैनल लगाकर उत्सुक होकर बैठ जाएँ। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें।

अत: उठो और स्कूल चलो
🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻🏃🏻