हापुड़ : आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों शिक्षामित्रों ने समायोजन व समान काम व समान वेतन का नियम लागू किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार से बीएसए कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। शिक्षामित्रों ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiB3BnPzB012KFvBVhRIasPYQCJWKe5RYaK8ycQdb46JFKPbDpUkApFWfPjI1O50UAE2-4kXpS_1Zp5ZSCjrdQkxL8jcATBbbLjHw7MQ14fp4uzcWQKK78Pcn5RjVlx_jhxjGiLBxG7MAs/s640/sm.jpg)
डीएम कार्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले के 310 शिक्षामित्र समायोजन से वंचित हैं। इस महंगाई के दौर में मात्र 35 सौ रुपये प्रतिमाह मानदेय में अपना गुजारा करने के लिए मजबूर हैं। लंबे समय से शिक्षामित्र अपने हक के लिए अनवरत प्रयासरत है। पिछले दो साल में जिले के 358 शिक्षामित्रों का समायोजन किया जा चुका है, परन्तु न्याय प्रणाली के अवरोध के कारण जनपद के शेष बचे शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं हो सका है। वर्तमान में उच्चतम न्यायालय ने समान काम, समान वेतन का आदेश दिया था। इस आदेश से शिक्षामित्रों को उम्मीद जागी थी। इस आदेश के बाद कुछ राज्यों में यह नियम राज्य सरकार द्वारा लागू कर दिया गया, लेकिन प्रदेश सरकार ने इसे अभी तक लागू नहीं किया है। जिसके चलते शिक्षामित्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर हैं। अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आमरण अनशन करने के लिए मजबूर होंगे।