23.1.17

टीईटी बनाम एकेडमिक मुद्दा सुप्रीम कोर्ट अपडेट : सरकार से 10दिन में जबाव दाखिल करने को जारी किया नोटिस

टी ई टी बनाम एकेडमिक मुद्दा सुप्रीम कोर्ट अपडेट

1 दिसंबर 2016 हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ आज  याचिका 1651/2017  अजय कुमार त्रिपाठी  याचिकाओं की सुनवाई हुई। बहस की  शुरुवात  अधिवक्ता
श्री निदेश गुप्ता ने शुरू की तथा विपक्षियों के खिलाफ नोटिस इशू कराया। सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल थे लेकिन उन्होंने कोई बहस नही की वो कोर्ट रूम में देर से पहुंचे। इसके अतिरिक्त श्री आर के सिंह मौजूद रहे। अगली सुनवाई 30 जनवरी 2017 को होगी ।

मामले में ncte की भूमिका महत्वपूर्ण होगी । गौरतलब है की राज्य सरकार ने एकेडमिक पर हुई नियुक्तियों के लिए कोई अनुज्ञा याचिका नही दायर की जबकि अवैध समायोजन को बचाने के लिए 32599/2015 समेत अन्य 67 याचिकाएं फ़ाइल हुई ।